Delhi Weather-Pollution: दिल्ली में कब बढ़ेगी ठंड? सुबह और रात में हल्के कोहरे के साथ आबोहवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार Delhi Weather-Pollution: दिल्ली में कब बढ़ेगी ठंड? सुबह और रात में हल्के कोहरे के साथ आबोहवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार दिल्ली NCR सिरोही में व्यक्ति पर पथराव कर किया घायल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा
Related Posts
पूर्व CM कैप्टन अमरिंद्र सिंह की सेहतयाबी पर बोले रणइंद्र:बेटे ने कहा-अफवाह लोग फैला रहे,गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के कारण नहीं वोट डाल सके
पूर्व CM कैप्टन अमरिंद्र सिंह की सेहतयाबी पर बोले रणइंद्र:बेटे ने कहा-अफवाह लोग फैला रहे,गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के कारण नहीं वोट डाल सके पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टटन अमरिंद्र सिंह के बेटे रणइंद्र सिंह ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने पटियाला के लोगों का भाजपा को वोट डालने पर धन्यवाद किया है। रणइंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग उनके पिता कैप्टन अमरिंद्र सिंह की सेहत खराब होने की अफवाहें खूब फैला रहे है। रणइंद्र मुताबिक अफवाहे फैलाने वाले सावधान हो जाए। रणइंद्र सिंह ने कहा कि उनके पिता गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से पीड़ित है। इस कारण वह वोट डालने नहीं आ सके। अफवाह वाले लोगों से वह कहना चाहते है कि उनकी कही बातें सिर्फ अफवाहें ही हमेशा रहेगी। बता दें कैप्टन अमरिन्दर सिंह को बीमारी के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनकी पत्नी और पटियाला से बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर ने कुछ दिन पहले दी थी। पढ़े कौन है कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह जन्म 11 मार्च 1942 को हुआ। कैप्टन एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सैन्य इतिहासकार, पूर्व शाही और भारतीय सेना के दिग्गज हैं, जिन्होंने पंजाब के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया हुआ है। कैप्टन पंजाब के पूर्व विधानसभा सदस्य और लोकसभा के सांसद भी रह चुके है। वे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने इससे पहले 2002 से 2007 और 2017 से 2021 तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है। उनके पिता पटियाला रियासत के अंतिम महाराजा थे। कैप्टन ने 1963 से 1966 तक भारतीय सेना में भी काम किया है । 1980 में, उन्होंने पहली बार लोकसभा में एक सीट जीती। नवंबर 2022 तक, सिंह पंजाब उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं। कैप्टन सिंह ने 18 सितंबर 2021 को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 19 सितंबर 2022 को उन्होंने अपनी पार्टी पीएलसी का भाजपा में विलय कर दिया और उसी दिन भाजपा में शामिल हो गए।
फाजिल्का एसएसपी को किया सम्मानित:छाबड़ा बिरादरी सभा ने राइस मिल में चोरी का खुलासा करने पर किया धन्यवाद
फाजिल्का एसएसपी को किया सम्मानित:छाबड़ा बिरादरी सभा ने राइस मिल में चोरी का खुलासा करने पर किया धन्यवाद फाजिल्का में आज छाबड़ा बिरादरी सभा के लोग एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन का धन्यवाद कर उन्हे सम्मानित करने के लिए पहुंचे l इस मौके पर पहुंचे छाबड़ा बिरादरी सभा के अध्यक्ष शिव कुमार छाबड़ा ने बताया कि बीते दिन फाजिल्का के गांव घुबाया के छाबड़ा राइस मिल से लाखों रुपयों के चावल के बैग चोरी कर लिए गए l दीवार तोड़कर चोर गाड़ी में चावल के बैग भर फरार हो गए l चैलेंज बना ये केस पुलिस ने आखिर सुलझा लिया और इस मामले में न सिर्फ चोरी हुए चावल के बैग बरामद किए बल्कि करीब 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया l पुलिस की इस कामयाबी देखते हुए अब छाबड़ा बिरादरी सभा के लोगों ने फाजिल्का के एसएसपी दफ्तर पहुंच एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन को सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया l साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता के मद्देनजर ही लोकसभा चुनावों के दौरान भी फाजिल्का में कोई भी गैर कानूनी गतिविधि नही हुई और अमन अमान शांति से चुनाव संपन्न हुए l उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जिले में हो तो लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं l
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे पर गोविंद डोटासरा का रिएक्शन, ‘भजनलाल शर्मा सरकार…’
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे पर गोविंद डोटासरा का रिएक्शन, ‘भजनलाल शर्मा सरकार…’ <p style=”text-align: justify;”>राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसपर कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि उनका अपमान हो रहा था. इस राज्य में जनप्रतिनिधि की कोई कद्र नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा काफी लंबे समय से नराज चल रहे थे. अब उनके इस्तीफे की खबर आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि कई जनप्रतिनिधि नाराज हैं. बीजेपी वाले कुंठित हैं. आगे और इस्तीफा होगा. बीजेपी वाले आपस में लड़ रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा से दिल्ली का नेतृत्व मिल नहीं रहा है. उनकी पूछ नहीं हो रही है. वे बात के धनी व्यक्ति हैं, उनकी मैं और कांग्रेस पार्टी कद्र करती है. सरकार चलेगी या नहीं चलेगी यह देखना है. संवैधानिक संकट आ जाएगा.</p>