यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें। यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल:सरहदी दौरे की शुरुआत, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, सदस्यों का राज्यभवन से सीधा संपर्क होगा
फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल:सरहदी दौरे की शुरुआत, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, सदस्यों का राज्यभवन से सीधा संपर्क होगा पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सरहदी जिले के चार दिनों के दौरे की शुरुआत कर दी है l जिसके तहत आज वह फाजिल्का के जलालाबाद पहुंचे l जहां उनके द्वारा जलालाबाद में भारत-पाक सरहद के बिल्कुल नजदीक लगते गांव जोधा भैणी में गांव सुरक्षा कमेटी सदस्यों से मुलाकात की गई और उन्हें संबोधन किया गया l अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि पंजाब के 6 जिलों में गांव सुरक्षा कमेटीयों का गठन किया जा चुका है l उन्होंने कहा कि प्रत्येक कमेटी से सदस्यों का राजभवन के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा , ताकि वह सरहदी इलाके की समस्याओं को बेहतर तरीके से जान सके l राज्यपाल ने लोगों को देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लामबंद होने के लिए निमंत्रण दिया। कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियों की महीने में कम से कम एक बार बैठक जरूर की जाए l उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव की सुरक्षा कमेटी के लिए एक अधिकारी को नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात किया जाएगा l ताकि लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनाया जा सके l सूचना देने वालों काे किया जाएगा सम्मानित राज्यपाल ने कहा कि पड़ोसी देश ने अब जान लिया है कि भारत से टकराने में वह सामर्थ्य नहीं रखता l इसलिए वह ऐसी हरकतें कर रहा है l जिसमें ड्रोन के साथ नशे को भेजने की कोशिश की जा रही है l उन्होंने कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियां ऐसे बुरे लोगों के खिलाफ जहां जागरूकता का काम करती हैं l वहीं यह कमेटियां ऐसे लोगों संबंधी सूचना भी पुलिस और बीएसएफ को उपलब्ध करवाती है l उन्होंने कहा कि इस दौरान सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा l इस मौके पर जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी, अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ और जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे l
Telangana food safety officials continue inspections, this time in Secunderabad
Telangana food safety officials continue inspections, this time in Secunderabad Raw meat was improperly stored at a restaurant along with semi-cooked food articles in refrigerator with possibility of cross-contamination.
शिमला में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर वोकेश्नल-टीचर:5 दिन से सरकार नहीं ले रही सुध, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर करने पर अड़े
शिमला में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर वोकेश्नल-टीचर:5 दिन से सरकार नहीं ले रही सुध, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर करने पर अड़े हिमाचल के वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला में हड़ताल पर है। इससे 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में 80 हजार से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। फिर भी सरकार इन्हें वार्ता को नहीं बुला रही। वहीं वोकेश्नल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बाहर नहीं करने तक हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दे चुके हैं। हड़ताल पर गए वोकेश्नल टीचर हरियाणा की तर्ज पर उनकी सेवाएं विभाग के अधीन लाने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि कंपनियां 10-11 सालों से उनका शोषण कर रही है। सरकार को भी उन्हें कमीशन के रूप में मोटी रकम देनी पड़ रही है। हरियाणा सरकार पहले ही इनकी सेवाओं को विभाग के अधीन ला चुका है। अब हिमाचल में भी यही मांग उठ रही है। वोकेश्नल टीचर शिमला के चौड़ा मैदान में खुले आसमान के नीचे पांच दिन से हड़ताल पर बैठे है। इनमें कई महिला टीचर ऐसी है जिनके साथ उनके छोटे छोटे बच्चे भी चौड़ा मैदान में मौजूद है। ऐसे में इन्हें खासकर रात के वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ टीचरों की तबीयत भी बिगड़ने लगी रही है, क्योंकि रात में तापमान काफी नीचे गिर जाता है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर महिला टीचर वोकेश्नल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि पांच दिन से सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर डटी हुई है। उन्होंने बताया कि वोकेश्नल टीचर की एक ही मांग है। वह चाहते हैं कि सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर किया जाएगा। इससे सरकार पर एक रुपए का भी वित्तीय बोझ पड़ने वाला नहीं है। फिर भी अब तक सरकार ने उन्हें वार्ता को नहीं बुलाया। इससे वोकेश्नल टीचरों में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक कंपनियों को बाहर नहीं किया जाता तब तक टीचर काम पर नहीं लौटेंगे। वह आर पार की लड़ाई को तैयार है। 2174 टीचर 5 दिन से हड़ताल पर बता दें कि 2174 वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला के चौड़ा मैदान में हड़ताल पर बैठे हैं। प्रदेश के सरकारी हाई और सेकेंडरी स्कूलों में साल 2013 से वोकेश्नल सब्जेक्ट 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में 80 हजार से ज्यादा छात्र पंजीकृत है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 17 कंपनियां पंजीकृत कर रखी है। दक्ष कामगार तैयार करने को वोकेश्नल पाठ्यक्रम सरकारी स्कूलों में वोकेश्नल टीचर केंद्र सरकार की स्कूलों में दक्ष कामगार तैयार करने की योजना के तहत रखे गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र और 10 फीसदी बजट राज्य सरकार देती है।