खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट:बैंक से कैश लेकर आ रहा था चावल व्यापारी का कर्मचारी, ऑटो सवार बदमाशों ने किया घायल

खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट:बैंक से कैश लेकर आ रहा था चावल व्यापारी का कर्मचारी, ऑटो सवार बदमाशों ने किया घायल

खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख रुपए की लूट हुई। समराला रोड पर सलौदी गांव के पास चावल व्यापारी के कर्मचारी को लूटा गया। मारपीट में घायल कर्मचारी सड़क किनारे पड़ा था। बताया जा रहा है कि जब हर्षप्रीत सिंह निवासी राम नगर मंडी गोबिंदगढ़ बाइक पर कैश लेकर जा रहा था तो रास्ते में उसे बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। लुटेरे ऑटो में सवार बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। बरधालां में बैंक से कैश लेकर आया जानकारी के अनुसार, विशाल नामक चावल व्यापारी के पास हर्षप्रीत काम करता है। बरधालां स्थित एचडीएफसी बैंक में उनकी फर्म का खाता है। इस खाते में 8 लाख रुपए आए थे। यह रकम लेने के लिए हर्षप्रीत को मंडी गोबिंदगढ़ से बरधालां बाइक पर भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जब हर्षप्रीत रकम लेकर वापस बाइक पर जा रहा था तो ऑटो सवार दो युवकों ने उसके सिर में हमला करके घायल कर दिया और नकदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। भट्ठे के पास घायल पड़ा था हर्षप्रीत हर्षप्रीत सिंह सलौदी गांव के पास ईंट भट्ठे के सामने घायलावस्था में पड़ा था। भट्ठे पर काम करने वाले श्याम ने बताया कि सड़क किनारे एक युवक गिरा हुआ था। उसके इर्द गिर्द काफी लोग खड़े थे। युवक के माथे पर चोट लगी थी। उसे थोड़ा होश आया तो युवक यही बोल रहा था बैग, मेरा बैग। तभी पता चला कि युवक के साथ लूट हो गई है। घायल युवक को सिविल अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। हर पहलू से जांच कर रहे हैं – डीएसपी खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि उन्हें ढाई बजे के करीब सूचना मिली थी। उसके बाद जांच शुरू कर दी गई। खन्ना सिटी थाना वन, सीआईए स्टाफ समेत अन्य टीमें जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द केस को ट्रेस कर लिया जाएगा। खन्ना में दिनदहाड़े 8 लाख रुपए की लूट हुई। समराला रोड पर सलौदी गांव के पास चावल व्यापारी के कर्मचारी को लूटा गया। मारपीट में घायल कर्मचारी सड़क किनारे पड़ा था। बताया जा रहा है कि जब हर्षप्रीत सिंह निवासी राम नगर मंडी गोबिंदगढ़ बाइक पर कैश लेकर जा रहा था तो रास्ते में उसे बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। लुटेरे ऑटो में सवार बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। बरधालां में बैंक से कैश लेकर आया जानकारी के अनुसार, विशाल नामक चावल व्यापारी के पास हर्षप्रीत काम करता है। बरधालां स्थित एचडीएफसी बैंक में उनकी फर्म का खाता है। इस खाते में 8 लाख रुपए आए थे। यह रकम लेने के लिए हर्षप्रीत को मंडी गोबिंदगढ़ से बरधालां बाइक पर भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जब हर्षप्रीत रकम लेकर वापस बाइक पर जा रहा था तो ऑटो सवार दो युवकों ने उसके सिर में हमला करके घायल कर दिया और नकदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। भट्ठे के पास घायल पड़ा था हर्षप्रीत हर्षप्रीत सिंह सलौदी गांव के पास ईंट भट्ठे के सामने घायलावस्था में पड़ा था। भट्ठे पर काम करने वाले श्याम ने बताया कि सड़क किनारे एक युवक गिरा हुआ था। उसके इर्द गिर्द काफी लोग खड़े थे। युवक के माथे पर चोट लगी थी। उसे थोड़ा होश आया तो युवक यही बोल रहा था बैग, मेरा बैग। तभी पता चला कि युवक के साथ लूट हो गई है। घायल युवक को सिविल अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। हर पहलू से जांच कर रहे हैं – डीएसपी खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि उन्हें ढाई बजे के करीब सूचना मिली थी। उसके बाद जांच शुरू कर दी गई। खन्ना सिटी थाना वन, सीआईए स्टाफ समेत अन्य टीमें जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द केस को ट्रेस कर लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर