झूलों और लाइटों से सजा बाबा सोढल का दरबार

झूलों और लाइटों से सजा बाबा सोढल का दरबार

भास्कर न्यूज | जालंधर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में सोढल मंदिर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का पावन मेला 16 और 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रधान यशपाल ठाकुर ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 10:30 बजे यज्ञ शाला में हवन यज्ञ, 4:30 बजे मेले का उद्घाटन और बाबा जी का झंडा लहराया जाएगा। इसके अलावा रात्रि 9 बजे हर साल की तरह इस बार भी तालाब में महामाई का जागरण किया जाएगा। उन्होंने सुझाव िदया िक प्लास्टिक का सामान इस्तेमाल नहीं िकया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि भक्तजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाने चाहिए। चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल ने बताया कि तालाब कार सेवक कमेटी के 200 वॉलंटियर मेले में श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहेंगे। पंजाब से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को बाबा जी का सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। यहां प्रधान यशपाल ठाकुर, अध्यक्ष ओमप्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मरवाहा, कैशियर महेंद्र प्रभाकर, उप कैशियर अश्विनी शारदा, जयपाल ठाकुर, विजय सैनी, सुरिंदर, रघुवीर सिंह, राजेश शर्मा, किशन लाल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। वहीं इस संबंध में निगम अधिकारियों ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर की आस-पास की क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेचवर्क का काम, सेंट्रल वर्ज की सफाई और रंगाई का काम शुरू दिया गया। जोकि मेले से पहले खत्म कर दिया जाएगा। हैल्थ ऑफिसर डॉ. श्रीकृष्ण और डॉ. सुमिता अबरोल ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में मेले के दौरान नगर निगम की टीम तैनात रहेंगी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को साथ लेकर मंदिर प्रांगण में पेटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मेले वाले दिन वह लंगर कमेटियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें। भास्कर न्यूज | जालंधर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में सोढल मंदिर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का पावन मेला 16 और 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रधान यशपाल ठाकुर ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 10:30 बजे यज्ञ शाला में हवन यज्ञ, 4:30 बजे मेले का उद्घाटन और बाबा जी का झंडा लहराया जाएगा। इसके अलावा रात्रि 9 बजे हर साल की तरह इस बार भी तालाब में महामाई का जागरण किया जाएगा। उन्होंने सुझाव िदया िक प्लास्टिक का सामान इस्तेमाल नहीं िकया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि भक्तजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाने चाहिए। चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल ने बताया कि तालाब कार सेवक कमेटी के 200 वॉलंटियर मेले में श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहेंगे। पंजाब से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को बाबा जी का सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। यहां प्रधान यशपाल ठाकुर, अध्यक्ष ओमप्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मरवाहा, कैशियर महेंद्र प्रभाकर, उप कैशियर अश्विनी शारदा, जयपाल ठाकुर, विजय सैनी, सुरिंदर, रघुवीर सिंह, राजेश शर्मा, किशन लाल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। वहीं इस संबंध में निगम अधिकारियों ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर की आस-पास की क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेचवर्क का काम, सेंट्रल वर्ज की सफाई और रंगाई का काम शुरू दिया गया। जोकि मेले से पहले खत्म कर दिया जाएगा। हैल्थ ऑफिसर डॉ. श्रीकृष्ण और डॉ. सुमिता अबरोल ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में मेले के दौरान नगर निगम की टीम तैनात रहेंगी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को साथ लेकर मंदिर प्रांगण में पेटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मेले वाले दिन वह लंगर कमेटियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें।   पंजाब | दैनिक भास्कर