मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर शाम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। धमाके की गूंज 1 Km दूर तक सुनाई दी। आग की चपेट में आकर 12 लोग झुलसे हैं। प्लांट वालों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। ICU में इलाज चल रहा है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 40 दिन के शटडाउन के बाद प्लांट शुरू होते ही हादसा
मंगलवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं। कुछ घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है। इस ब्लास्ट के कारणों की छानबीन की जा रही है। 2 तस्वीर देखिए… विस्फोट की आवाज से डर गए लोग
प्लांट में हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, देर रात इरफान अहमद को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उनके परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं। अस्पताल पहुंचे घायल अजय के भाई पुष्पराज ने कहा – हमें हादसे के बारे में बताया गया। अंदर जाने नहीं दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, कब हुआ? इस बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल, हादसे को लेकर हर कोई जानना चाहता है, मगर रिफाइनरी की तरफ जो लोग अस्पताल में मौजूद हैं, वह हादसे को लेकर बात करने से मना कर रहे हैं। PRO ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा- रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाना होता है। इस दौरान मदर यूनिट में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। इस यूनिट को ABU कहते हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। 2 लोग 50% से कम झुलसे हैं। 2 लोग 20% झुलसे हैं। 3 लोगों को अपोलो भेजा गया है। 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने हॉस्पिटल में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ——————————- इंडियन ऑयल की रिफाइनरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट से लगी आग:दो की मौत, 1 घायल; धमाके की आवाज से डरकर घरों से बाहर निकले लोग वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी में सोमवार की दोपहक बड़ा धमाका हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर शाम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। धमाके की गूंज 1 Km दूर तक सुनाई दी। आग की चपेट में आकर 12 लोग झुलसे हैं। प्लांट वालों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। ICU में इलाज चल रहा है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 40 दिन के शटडाउन के बाद प्लांट शुरू होते ही हादसा
मंगलवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं। कुछ घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है। इस ब्लास्ट के कारणों की छानबीन की जा रही है। 2 तस्वीर देखिए… विस्फोट की आवाज से डर गए लोग
प्लांट में हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, देर रात इरफान अहमद को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उनके परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं। अस्पताल पहुंचे घायल अजय के भाई पुष्पराज ने कहा – हमें हादसे के बारे में बताया गया। अंदर जाने नहीं दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, कब हुआ? इस बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल, हादसे को लेकर हर कोई जानना चाहता है, मगर रिफाइनरी की तरफ जो लोग अस्पताल में मौजूद हैं, वह हादसे को लेकर बात करने से मना कर रहे हैं। PRO ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा- रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाना होता है। इस दौरान मदर यूनिट में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। इस यूनिट को ABU कहते हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। 2 लोग 50% से कम झुलसे हैं। 2 लोग 20% झुलसे हैं। 3 लोगों को अपोलो भेजा गया है। 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने हॉस्पिटल में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ——————————- इंडियन ऑयल की रिफाइनरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट से लगी आग:दो की मौत, 1 घायल; धमाके की आवाज से डरकर घरों से बाहर निकले लोग वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी में सोमवार की दोपहक बड़ा धमाका हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर