भारत्तीय क्रिकेट बोर्ड कंट्रोल ( BCCI) समर्थित इडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन (आडीडीसीए) द्वारा 1 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित होने वाली द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में मेजबान टीम की कप्तानी हिमाचल प्रदेश के वीरेंद्र सिंह करेंगे। इस सीरीज में पांच एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसकी जानकारी आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने एक सर्कुलर के माध्यम से दी। उना के वीरें सिंह अपनी अपंगता के बावजूद गत दो दशकों से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर में वे डीफ वर्ल्ड कप, एशिया कप,डीफ आईसीसी टी20 वल्र्ड कप और कई द्विपक्षीय सीरीज सहित देश के लिए 32 एक दिवसीय और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 29 बार मैन आफ दी मैच से पुरस्कृत किए जा चुके हैं। वीरेंद्र ने इसी वर्ष इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड में आयोजित द्विपक्षीय सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी। बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा प्रोत्साहित आईडीसीए देश में मूक और बधिरों में क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है। संघ इन स्पेशल प्लेयर्स को टेनिंग और कोचिंग प्रदान करवा उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के आयोजन में भाग लेने के लिए तैयार करता है। भारत्तीय क्रिकेट बोर्ड कंट्रोल ( BCCI) समर्थित इडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन (आडीडीसीए) द्वारा 1 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित होने वाली द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में मेजबान टीम की कप्तानी हिमाचल प्रदेश के वीरेंद्र सिंह करेंगे। इस सीरीज में पांच एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसकी जानकारी आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने एक सर्कुलर के माध्यम से दी। उना के वीरें सिंह अपनी अपंगता के बावजूद गत दो दशकों से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर में वे डीफ वर्ल्ड कप, एशिया कप,डीफ आईसीसी टी20 वल्र्ड कप और कई द्विपक्षीय सीरीज सहित देश के लिए 32 एक दिवसीय और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 29 बार मैन आफ दी मैच से पुरस्कृत किए जा चुके हैं। वीरेंद्र ने इसी वर्ष इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड में आयोजित द्विपक्षीय सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी। बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा प्रोत्साहित आईडीसीए देश में मूक और बधिरों में क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है। संघ इन स्पेशल प्लेयर्स को टेनिंग और कोचिंग प्रदान करवा उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के आयोजन में भाग लेने के लिए तैयार करता है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
डीआईजी नॉर्थ ने तीसा सैक्टर में की पेट्रोलिंग:पुलिस व्यवस्था की ली जानकारी, बाहरी लोगों पर निगरानी के दिए निर्देश
डीआईजी नॉर्थ ने तीसा सैक्टर में की पेट्रोलिंग:पुलिस व्यवस्था की ली जानकारी, बाहरी लोगों पर निगरानी के दिए निर्देश चंबा जिले में डीआईजी नॉर्थ अभिषेक दुल्लर ने आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील सेक्टर तीसा का दौरा किया। डीजी ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां 1998 में अंतरराज्यीय सीमा पार जम्मू-कश्मीर से आतंकियों ने तीसा सेक्टर में प्रवेश कर कालाबन-सतरुंडी में 38 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। डीआईजी नॉर्थ धर्मशाला ने तीसा सेक्टर के बैरागढ़ मौजूद आई.आर.बी. की पुलिस चौकी का मौका किया और वहां तैनात पुलिस जवानों के साथ बातचीत करी। पुलिसकर्मियों से ली जानकारी आगे बढ़ते हुए अभिषेक दुल्लर ने सतरुंडी तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग की अगुवाई करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के साथ वहां तैनात पुलिसकर्मियों की तैयारी बारे भी जानकारी प्राप्त की। जिला चंबा के साथ सटी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में जब भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं, तो जिला चंबा की सीमा पर तैनात हिमाचल पुलिस व आई.आर.बी. के जवानों को हाई अर्ल्ट जारी कर दिया जाता है। यही वजह है कि इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बीते कुछ हफ्तों से जिस प्रकार से डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है उसे देखते हुए इन दिनों जिला चंबा के खैरी, किहार व तीसा सेक्टर में स्थापित आई.आर.बी. की ओसीपी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हाई अर्ल्ट पर रखा गया है। बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश इन सेक्टरों में मौजूद पुलिस थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने और क्षेत्र के बाहरी लोगों की आवाजाही पर पैनी निगाह रखने के निर्देश जारी है। डीसी चंबा व एसपी चंबा स्वयं जिला के उपरोक्त सीमावर्ती क्षेत्रों को दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके है। शनिवार को डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने तीसा पहुंच कर सतरुंडी तक पेट्रोलिंग की। इस मौके पर एडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा, डीएसपी किहार सेक्टर अनिल दत्त, प्रभारी थाना तीसा अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
धर्मशाला में 18 को भाजपा का जन आक्रोश आंदोलन:प्रदेश महामंत्री बोले-10 गारंटियां झूठ का पुलिंदा, सरकार मना रही जनता को ठगने का जश्न
धर्मशाला में 18 को भाजपा का जन आक्रोश आंदोलन:प्रदेश महामंत्री बोले-10 गारंटियां झूठ का पुलिंदा, सरकार मना रही जनता को ठगने का जश्न हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा 18 दिसंबर को विरोध दिवस के रूप में मनाएगी। कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में भाजपा विरोध प्रदर्शन कर जन आक्रोश आंदोलन करेगी। यह जन आक्रोश आंदोलन तपोवन में आरंभ होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन होगा। इस जन आक्रोश आंदोलन की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी खूब सुनाई देगी। तपोवन में 18 से 21 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होगा। विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस दौरान धर्मशाला में होने वाले भाजपा के जन आक्रोश आंदोलन को लेकर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 10 गारंटियां झूठ का पुलिंदा है- कपूर त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जनता को दी गई 10 गारंटियां झूठ का पुलिंदा है। कपूर ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, तब से जनता पर सिर्फ महंगाई का बोझ डालने का कार्य कर रही है। पहले डीजल को 7 रुपए बढ़ाया और डिपो में दाल भी महंगी कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनावों में 10 गारंटियां झूठ का पुलिंदा साबित हो रही हैं। युवाओं और महिलाओं के साथ किया धोखा गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया गया। बेरोजगार युवकों को एक लाख सरकारी नौकरियां और 5 लाख रोजगार देने का झूठा वादा किया। 22 लाख बहनों को 1500 महीना देने की झूठी गारंटी दी। किसानों और बेरोजगारों को झूठे वादे करके ठगा गया। सुक्खू सरकार के यह दो वर्ष पूरी तरह से नाकामियों और विफलताओं से भरा हुए वर्ष रहे। इन दो वर्षों में कांग्रेस की सारी गारंटियां फैल हो गई और सरकार इस दो साल के पूर्ण होने का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। यह दो साल विकास के मामले में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा। दो सालों में 27 हजार 465 करोड़ का लिया कर्ज त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल में निर्मित होने वाले सीमेंट की पिछले दो वर्षों में चार बार कीमतें बढ़ाई गई। इन 2 सालों में 100 रुपए के लगभग कीमत बढ़ी, जिसके चलते 445 रुपए से कम सीमेंट की बोरी नहीं मिल रही है। टीसीपी में नक्शे पास करवाने की फीस पहले तीन हज़ार रुपए थी। जिसे अब बढ़ा कर 16 हज़ार रुपए कर दिया है। हिमाचल सरकार अब तक के दो साल के कार्यकाल में राज्य सरकार 27 हजार 465 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज ले चुकी है। बावजूद इसके इस सरकार के पास राज्य में विकास कार्य कार्य कराने के लिए बजट नहीं है। प्रदेश की जनता पर बढ़ाया टैक्स का बोझ उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य हर जगह टैक्स का बोझ है। पिछली भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई है। ग्रामीण आबादी पर पानी के शुल्क का बोझ डाला गया है। क्या कांग्रेस सरकार बिलासपुर में 11 दिसंबर को जनता को ठगने का जश्न मनाने जा रही है। यही झूठी गारंटियां कांग्रेस सरकार के पतन का कारण बनेंगी। यही नहीं कांगड़ा के साथ भी भेदभाव किया गया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण जो कि 30 करोड़ रुपए जमा नहीं करवाए जा रहे। कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी के नाम पर किन मित्रों को खुश किया जा रहा। कपूर ने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी ने जनता को केवल धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि न महिलाओं को 1500 रुपए मिले, न युवाओं को नौकरियां मिली। प्रदेश के लोगों को बस मिला तो केवल धोखा ही धोखा।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में महिला की हत्या, पंजाब CM मान किराए के घर में रहेंगे; कुवैत से 45 जले शव भारत लाए गए
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में महिला की हत्या, पंजाब CM मान किराए के घर में रहेंगे; कुवैत से 45 जले शव भारत लाए गए नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में महिला की गला दबाकर हत्या
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में एक महिला की लाश बरामद हुई है। यह महिला 2 दिन से लापता थी। उसके गले पर चुन्नी बंधी मिली है। साथ ही उसके चेहरे को बुरी तरह कुचला हुआ था। पास में ही कई बड़े पत्थर पड़े मिले हैं। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें पूरी खबर… 2. NEET परीक्षा केस में आरोपी का कबूलनामा: कहा- हमें हू-ब-हू पेपर मिला था, 19 गिरफ्तार
NEET परीक्षा विवाद के बीच पटना पुलिस की FIR में पेपर लीक की बात सामने आई है। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी आयुष का बयान पेश किया। बयान के मुताबिक, 4 मई को आयुष को नीट एग्जॉम का क्वेश्चन पेपर उत्तर सहित दिया गया और याद करने के लिए कहा गया था। अगले दिन 5 मई को देशभर में NEET की परीक्षा ली गई। इसमें 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए। बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 19 लोग गिरफ्तार हुए। हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा था, NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक का कोई भी पुख्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खट्टर आज हरियाणा में
केंद्र सरकार में शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री बने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पानीपत आएंगे। वह यहां से होते हुए करनाल पहुंचेंगे। इस दौरान 4 जगहों पर उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वह पहली बार अपनी संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 4. तीसरे कार्यकाल में मोदी का इटली दौरा, 10 साल में 66 देश गए, सबसे ज्यादा अमेरिका पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे में इटली गए हैं। वे G7 बैठक में हिस्सा लेंगे। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से उनकी द्विपक्षीय बात होगी। पिछले 10 सालों में मोदी 66 देश जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8 बार अमेरिका का दौरा किया। मोदी अपने पहले कार्यकाल में 5 बार चीन गए। वे सबसे ज्यादा बार चीन जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। हालांकि दूसरे कार्यकाल 2019-2024 के बीच उन्होंने एक भी चीन यात्रा नहीं की।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब के व्यापारी से आतंकी लखबीर सिंह ने फिरौती मांगी
पंजाब के जालंधर के सबसे पॉश इलाके में रहने वाले एक व्यापारी से आतंकी लखबीर सिंह लांडा ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। आरोपी ने फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। मॉडल टाउन निवासी व्यापारी को इंटरनेट कॉल के जरिए यह धमकी मिली।
पढ़ें पूरी खबर… 6. कुवैत में आग से जान गंवाने वाले 45 शवों को भारत लाया गया, सबसे ज्यादा 23 केरल के
कुवैत के मंगाफ में 12 जून को आग में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट C-130J केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा। मृतकों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के थे। इसके बाद विमान दिल्ली आएगा। जान गंवाने वाले अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग हैं। एक मृतक किस राज्य का है, यह सामने नहीं आया है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. इंस्टाग्राम रील्स पर कमेंट करने पर युवक पीटा
पंजाब के लुधियाना में गुरुवार देर रात घाटी चौक मोहल्ला भगवान वाल्मीकि नगर में 20 से अधिक युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। घर के बाहर बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया।पता चला है कि बदमाशों को किसी और को पीटना था, लेकिन वे दूसरे युवक को पीटकर भाग गए। यह मारपीट इंस्टाग्राम रील्स पर कमेंट करने के कारण हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 8. सिक्किम में लैंडस्लाइड से 6 की मौत, कई लापता; पर्यटन स्थलों पर 2 हजार लोग फंसे
पिछले तीन दिन से जारी बारिश के चलते उत्तरी सिक्किम के कई इलाके तबाह हो गए हैं। भूस्खलन और बाढ़ में सैकड़ों घर और सड़कें बह गई हैं। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगन जिले में एक दिन में 220 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। जिसके चलते संगकालांग पुल ढह गया। इससे दजोंगू, चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग से संपर्क टूट गया है। इन इलाकों में अब न फोन कनेक्टिविटी है और न ही रोड। बिजली पोल भी बह गए हैं। आसपास के पर्यटन स्थल पर दो हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब के CM मान किराए के मकान में रहेंगे
पंजाब में लोकसभा चुनाव में मिशन 13-0 फेल होने के बाद AAP सरकार की साख दांव पर है। पार्टी को राहत देने के लिए अब जालंधर वेस्ट के उप-चुनाव को लेकर CM भगवंत मान ने तैयारी शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव होने तक CM मान जालंधर कैंट के दीप नगर में किराए पर मकान लेकर रहेंगे। उनके साथ उनका परिवार भी होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 10. अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में क्वालिफाई किया; पापुआ न्यू गिनी को हराया
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने जगह बना ली है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। गुलबदीन नाइब ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
पढ़ें पूरी खबर…