सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मिलने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मिलने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में फर्जी GST अधिकारियों की धुनाई:3 दिनों से कर रहे थे दुकानदारों से उगाही, पुलिस ने दबोचे,एंटी करप्शन के मिले आई.कार्ड
लुधियाना में फर्जी GST अधिकारियों की धुनाई:3 दिनों से कर रहे थे दुकानदारों से उगाही, पुलिस ने दबोचे,एंटी करप्शन के मिले आई.कार्ड लुधियाना में आज केसर गंज मंडी में ड्राई फ्रूट व्यापारियों ने फर्जी GST अधिकारियों को दबोच लिया। दुकानदारों ने इन ठगों की जमकर धुनाई की। ठगों से लोगों को एंटी करप्शन नाम से बना आईडी कार्ड भी मिला है। एक ठग का नाम गुरजंट सिंह है। सभी ठग अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। 5 से 6 लोगों का ये गिरोह है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। पिछले 3 दिनों से दुकानदारों से ठग अवैध रूप से उगाही कर रहे थे। 3 ठगों को पुलिस ने दबोचा फिलहाल 3 ठगों को लोगों ने पकड़ लिया। ठगों का ये गिरोह पिछले 3 दिनों से बाजार में एक्टिव था। दुकानदारों से ये ठग ड्राई फ्रूट पैक करवा लेते थे। पैसे देने के वक्त खुद को GST का अधिकारी बताकर रोब डालते थे। जानकारी देते हुए मार्केट के प्रधान हरकेश मित्तल ने बताया कि आज बाजार के एक दुकानदार के पास ये ठग गए। वहीं से कुछ दुकानदारों ने उन्हें सूचित किया। ठगों की फोटो जब देखी तो तुरंत GST विभाग से सूचित किया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभाग के अधिकारी नहीं है। राहगीरों के लिफाफे भी करते थे चेक पूरा मामला वेरिफाइड करने के बाद इन ठगों को दुकानदारों ने पकड़ लिया। इनके कुछ साथी भाग गए। पिछले 3 से 4 दिन लगातार बाजारों में घूम कर लोगों के लिफाफे तक ये लोग चेक कर रहे थे। आज मौके पर पीसीआर दस्ता बुलाकर ठगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
पठानकोट के किसान केंद्र के फैसले से खुश:14 फसलों पर बढ़ाए एमएसपी रेट, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग
पठानकोट के किसान केंद्र के फैसले से खुश:14 फसलों पर बढ़ाए एमएसपी रेट, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 14 फसलों पर दी गई एमएसपी को लेकर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसानों ने जहां केंद्र सरकार का धन्यवाद किया, वहीं स्वामीनाथन रिपोर्ट जल्द लागू करने और बाकी फसलों पर भी एमएसपी की मंजूरी देने की बात कही है। आपको बता दें कि, किसान पिछले लंबे समय से अपनी फसलों पर एमएसपी को लेकर संघर्ष कर रहे थे। जिसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से 14 फसलों पर एमएसपी दे दी गई है। इस संबंध मे जिला पठानकोट के किसान हरदेव सिंह, गुरनाम सिंह छीना, राम सिंह, परवीन कुमार एवं अन्य किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट जल्द लागू करें और 14 फसलों पर ही नहीं बल्कि सब्जियों व दूसरी फसलों पर भी एम.एस.पी. देने की जल्द मंजूरी दे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह फैसला एक शानदार फैसला है। जिसके कारण सभी किसानों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार को बाकि फसलों पर भी विचार कर फैसला सुना देना चाहिए, ताकि किसान रिवायती फसलों के चक्कर से बाहर निकल सके। उन्होंने कहा कि उनकी फसलों का मंडीकरण करने के यत्न भी केंद्र सरकार करें, ताकि किसानों को उनकी फसलों का पूरा मुआवजा मिल सके।
विवाहिता को घर से निकला, ससुरालियों पर दहेज प्रड़ताना का केस
विवाहिता को घर से निकला, ससुरालियों पर दहेज प्रड़ताना का केस भास्कर न्यूज | मोगा प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाली महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती हालत में ही ढाई साल पहले घर से निकाल दिया था। 2 साल का बेटा होने के बावजूद ससुराल वाले वापस लेकर नहीं गए। महिला द्वारा एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत देने पर पुलिस ने ससुराल के चार सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है। बाघापुराना की कुलदीप कौर ने 20 अगस्त 2024 को एसएसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया था कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को लुधियाना के तेजिंदर सिंह से हुई थी। तेजिंदर सिंह अस्पतालों में वेंटिलेटर सप्लाई करने का काम करता है जबकि वह बाघापुराना में निजी बैंक में नौकरी करती है। शादी के समय ससुराल वालों ने दहेज की कोई मांग नहीं की लेकिन उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज कम लाने को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया। उसका पति तेजिंदर सिंह उसे सैलरी भी अपनी मां के अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहता था। कुलदीप कौर ने बताया कि इनकार करने पर वे उसके साथ ज्यादतियां करने लगे। इसी बीच में गर्भवती हो गई मगर ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते हुए बड़ी गाड़ी की डिमांड करने लगे। उसने ससुराल वालों की डिमांड मायके परिवार से पूरी करवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए तेजिंदर सिंह और सास-ससुर और देवर ने उसे घर से गर्भवती हालत में निकाल दिया। कुलदीप कौर ने बताया कि वह ढाई साल से मायके घर में रह रही है। उसका 2 साल का बेटा भी हो चुका है। उन्होंने पंचायत के जरिए भी ससुराल वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ससुराल वालों से कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने के चलते पुलिस को शिकायत दी गई। थाना बाघापुराना के एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी ने मामले की जांच निहाल सिंह वाला के डीएसपी को सौंप थी। जांच अधिकारी की करीब एक महीना चली जांच के बाद कुलदीप कौर के लगाए आरोप सही पाए जाने पर उसके पति तेजिंदर सिंह, ससुर मनजीत सिंह, सास इंद्रजीत कौर और देवर नवजोत सिंह निवासी लुधियाना पर धारा 406, 498ए के तहत केस दर्ज किया गया है।