हरियाणा में करनाल के पंजोखरा गांव के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामा सामने आया है। आरोपियों ने युवक को ऑस्ट्रेलिया का झांसा देकर दुबई में भेज दिया। जहां पर वह 4-5 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। अपने बेटे के लिए तड़पते परिजनों ने किसी तरह से अपने बेटे को दुबई से इंडिया लाए। घर आते ही पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई यातना की कहानी घर वालों को बताई। जिससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले लिए 5 लाख रुपए पंजोखरा निवासी संजीव कुमार ने अपने बेटे हेमन चौधरी को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए गढ़ी बीरबल निवासी विकास को 5 लाख रुपए दिए थे।संजीव ने बताया कि कुल 15 लाख रुपए में बच्चे को विदेश भेजने का समझौता हुआ था, परन्तु विकास ने पहले उसे दुबई भेज दिया और लगातार बहाने बनाकर आस्ट्रेलिया भेजने की बात टालता रहा। पैसे देने के बाद भी बेटे को विदेश नहीं भेजा, बकाया की मांग और धमकियां पीड़ित का कहना है कि 27 अगस्त 2023 को उसके बेटे को दुबई भेज दिया गया, जहां उसे करीब 5 महीने तक रखकर आस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया गया। इस दौरान विकास ने और 10 लाख रुपए की मांग की और चेतावनी दी कि अगर कुछ बताया गया तो बेटे की जान ले ली जाएगी। परिवार ने 4 नवंबर 2023 को 5 लाख रुपए नगद विकास के पिता प्रेमचंद को दिए, जिसमें एक अन्य व्यक्ति राजकुमार भी मौजूद था। बचे हुए 5 लाख रुपये 7 नवंबर को भी विकास और उसके भाई प्रीतम दास को दिए गए। 5 महीने बाद भारत लौटकर बेटे ने बताई यातना की कहानी हेमन चौधरी ने भारत लौटने के बाद खुलासा किया कि दुबई में उसे समय पर खाना नहीं दिया जाता था और उससे मजदूरी का काम करवाया गया। हर बार धमकी दी जाती थी कि अगर उसने घर पर सच बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जब भी वह परिवार से बात करता था, तो वहां मौजूद लोग इस बात का ध्यान रखते थे कि वह कुछ न कह सके। पैसे वापसी की गुहार पर टालमटोल जब संजीव कुमार ने अपने पैसे वापिस मांगने की कोशिश की तो दोषियों ने बहाने बनाते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। यहां तक कि विकास के पिता प्रेमचंद और भाई प्रीतम दास ने भी इस लेनदेन के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया, जबकि सभी बातें उनके सामने ही तय हुई थीं। पीड़ित ने एजेंट से अपने पैसे वापिस मांगे तो एजेंट ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गइ। पुलिस कार्रवाई और पासपोर्ट जब्त करने की मांग संजीव कुमार ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि दोषी विकास के पास पासपोर्ट है और वह विदेश भागने की फिराक में है। इंद्री थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा में करनाल के पंजोखरा गांव के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामा सामने आया है। आरोपियों ने युवक को ऑस्ट्रेलिया का झांसा देकर दुबई में भेज दिया। जहां पर वह 4-5 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। अपने बेटे के लिए तड़पते परिजनों ने किसी तरह से अपने बेटे को दुबई से इंडिया लाए। घर आते ही पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई यातना की कहानी घर वालों को बताई। जिससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले लिए 5 लाख रुपए पंजोखरा निवासी संजीव कुमार ने अपने बेटे हेमन चौधरी को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए गढ़ी बीरबल निवासी विकास को 5 लाख रुपए दिए थे।संजीव ने बताया कि कुल 15 लाख रुपए में बच्चे को विदेश भेजने का समझौता हुआ था, परन्तु विकास ने पहले उसे दुबई भेज दिया और लगातार बहाने बनाकर आस्ट्रेलिया भेजने की बात टालता रहा। पैसे देने के बाद भी बेटे को विदेश नहीं भेजा, बकाया की मांग और धमकियां पीड़ित का कहना है कि 27 अगस्त 2023 को उसके बेटे को दुबई भेज दिया गया, जहां उसे करीब 5 महीने तक रखकर आस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया गया। इस दौरान विकास ने और 10 लाख रुपए की मांग की और चेतावनी दी कि अगर कुछ बताया गया तो बेटे की जान ले ली जाएगी। परिवार ने 4 नवंबर 2023 को 5 लाख रुपए नगद विकास के पिता प्रेमचंद को दिए, जिसमें एक अन्य व्यक्ति राजकुमार भी मौजूद था। बचे हुए 5 लाख रुपये 7 नवंबर को भी विकास और उसके भाई प्रीतम दास को दिए गए। 5 महीने बाद भारत लौटकर बेटे ने बताई यातना की कहानी हेमन चौधरी ने भारत लौटने के बाद खुलासा किया कि दुबई में उसे समय पर खाना नहीं दिया जाता था और उससे मजदूरी का काम करवाया गया। हर बार धमकी दी जाती थी कि अगर उसने घर पर सच बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जब भी वह परिवार से बात करता था, तो वहां मौजूद लोग इस बात का ध्यान रखते थे कि वह कुछ न कह सके। पैसे वापसी की गुहार पर टालमटोल जब संजीव कुमार ने अपने पैसे वापिस मांगने की कोशिश की तो दोषियों ने बहाने बनाते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। यहां तक कि विकास के पिता प्रेमचंद और भाई प्रीतम दास ने भी इस लेनदेन के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया, जबकि सभी बातें उनके सामने ही तय हुई थीं। पीड़ित ने एजेंट से अपने पैसे वापिस मांगे तो एजेंट ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गइ। पुलिस कार्रवाई और पासपोर्ट जब्त करने की मांग संजीव कुमार ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि दोषी विकास के पास पासपोर्ट है और वह विदेश भागने की फिराक में है। इंद्री थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल की युवती की राजस्थान में हत्या:खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद दिया वारदात को अंजाम, दोस्त ही निकले हत्यारे
करनाल की युवती की राजस्थान में हत्या:खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद दिया वारदात को अंजाम, दोस्त ही निकले हत्यारे हरियाणा के करनाल की 19 वर्षीय युवती की जयपुर में गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्यारे कोई ओर नहीं बल्कि मृतका के दोस्त ही है। जो युवती को राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के बहाने लेकर गए थे। आरोपियों में कुरुक्षेत्र की एक लड़की और उसका एक दोस्त संलिप्त है। जिन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। राजस्थान पुलिस मामले की छानबीन को लेकर करनाल पहुंची, क्योंकि यही पर आरोपियों ने मोबाइल फोन झाड़ियों में डाला था। पुलिस ने मोबाइल फोन भी रिकवर किया है। साजिश रचने वाले आरोपी अपना जुर्म भी कबूल चुके है। पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप चुकी है और मामले की जांच में जुटी है। खाटू श्याम दर्शन के बाद मर्डर करनाल के सुभाष गेट की युवती राशि(19) 10 अक्टूबर को अपने घर से खाटू श्याम मंदिर जाने के बहाने निकली थी। उसके साथ कुरुक्षेत्र के रहने वाले दो दोस्त, एक लड़का और एक लड़की भी थे। तीनों ने पहले खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए और फिर जयपुर पहुंचने के बाद घटना को अंजाम दिया गया। जयपुर पुलिस को 12 अक्टूबर को लड़की की लाश बरामद हुई थी, जिसके बाद से ही मामले की जांच तेज हो गई थी। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। दोस्तों ने कबूली साजिश, फोन से मिले सुराग पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक के दो दोस्त इस पूरी साजिश के पीछे थे। दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और राजस्थान पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरोपियों को करनाल लाया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने हत्या के बाद लड़की का फोन करनाल के कर्ण लेक के पास फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर वह फोन बरामद कर लिया है। लड़की के परिवार वालों को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। परिजनों की माने तो उनकी बेटी को बहाने से ले जाया गया और साजिश के तहत हत्या कर दी गई। पुलिस को जब डेडबॉडी मिली थी तो मृतका के चेहरे पर राधे राधे लिखा हुआ था और राधे राधे खाटू श्याम मंदिर में ही लिखा जाता है। वहां पर पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला और आरोपियों तक पहुंची। परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मर्डर के कारणों की पड़ताल कर रही है पुलिस राजस्थान पुलिस और स्थानीय पुलिस अब इस हत्या के मामले में पूरी तरह से जुटी हुई हैं। सभी संभावित सुरागों पर ध्यान दिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई में साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस कर रही मामले की जांच जयपुर पुलिस के जांच अधिकारी भरत ने बताया कि करनाल की रहने वाली लड़की की हत्या क्यों की गई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक लड़की और एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़का शादीशुदा है। इनका कोई पैसे का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और सभी सबूत इकट्ठा कर रही है। अब पुलिस दोनों आरोपियों से और गहन पूछताछ कर रही है ताकि साजिश की असली वजह सामने आ सके।
नूंह में 2 फर्जी डीएसपी गिरफ्तार:सरपंच और पूर्व सरपंचों को ठगा, मुख्य आरोपी की हिंसा में भी थी संलिप्तता
नूंह में 2 फर्जी डीएसपी गिरफ्तार:सरपंच और पूर्व सरपंचों को ठगा, मुख्य आरोपी की हिंसा में भी थी संलिप्तता नूंह साइबर थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो नकली डीएसपी बनकर सरपंच और पूर्व सरपंचों को झांसे में लेकर उनसे ठगी करते थे। इनमें से एक आरोपी की नूंह हिंसा में भी संलिप्तता का खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खालिद पुत्र बदरुद्दीन निवासी खेड़ली थाना नगीना और आकिल पुत्र जानू निवासी ओथा थाना पिनंगवा जिला नूंह के रूप में हुई है। नूंह साइबर थाना पुलिस ने एक पूर्व सरपंच की शिकायत पर दो दिन पहले ही इस संदर्भ में केस दर्ज किया था। मुख्य आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि उसके साथी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूर्व सरपंच से ठगे 95 हजार जानकारी के मुताबिक रीठट गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो-तीन दिन पहले मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय डीएसपी शमशेर के रूप कराया। दिलबाग ने बताया कि डीएसपी शमशेर उनके जानकार थे, लेकिन लंबे अरसे से डीएसपी से बातचीत नहीं हुई थी। जिसके चलते डीएसपी का मोबाइल नंबर भी अब उनके पास नहीं था। पीड़ित दिलबाग का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया। उसकी जांच पड़ताल की तो व्हाट्सएप प्रोफाइल पर डीएसपी शमशेर सिंह की ड्रेस में फोटो मिली। ट्रूकॉलर पर भी डीएसपी शमशेर का ही नाम सामने आया। एक दिन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया। उस दौरान डीएसपी बने व्यक्ति ने अचानक एक पारिवारिक समस्या बताते हुए 95 हजार रुपए की मांग की। साथ ही एसबीआई बैंक खाता भी बताया। दिलबाग ने झांसे में आकर छोटे भाई से फोन पे के माध्यम से बताए गए खाते में 95 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। दूसरे दिन भी पैसों की मांग दूसरे दिन फिर डीएसपी बन फोन कर दोबारा पैसों की मांग की तो उन्हें एहसास हुआ कि डीएसपी शमशेर के नाम पर उनसे ठगी हो गई है। जिस नंबर से डीएसपी बन मोबाइल पर फोन आया था। पीड़ित दिलबाग ने पुलिस को वह नम्बर,रुपए ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट व व्हाट्सएप चैटिंग और ट्रूकॉलर आदि सबूत उपलब्ध करा दिए। नूंह साइबर थाना पुलिस ने भी इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर दो आरोपियों को काबू कर लिया। दो आरोपियों को पकड़ा जिनमें मुख्य आरोपी खालिद निवासी खेडली नूंह था जो नकली डीएसपी बन सरपंच और पूर्व सरपंचों को धमकी देते हुए ठगी करता था, जबकि साथी आकिल इस अपराध में खालिद की मदद करता था। पूछताछ में पता चला कि बीते साल 31 जुलाई को नूंह हिंसा में भी उसकी संलिप्तता थी। जिसने अड़बर चौक पर पथराव किया, जबकि भीड़ में शामिल होकर साइबर थाना में धावा बोला था। आरोपी खालिद को एक दिन रिमांड पर लिया गया है, जबकि उसके साथी आकिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में एक सीट पर चौटाला परिवार होगा आमने-सामने; दिग्विजय और कांता लड़ सकते हैं चुनाव
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में एक सीट पर चौटाला परिवार होगा आमने-सामने; दिग्विजय और कांता लड़ सकते हैं चुनाव राजस्थान व पंजाब से सटी हरियाणा के सिरसा जिले की डबवाली विधानसभा सीट पर इस बार देवीलाल परिवार में घमासान दिखने को मिल सकता है। सिरसा जिला हमेशा इस परिवार का गढ़ रहा, लेकिन धीरे-धीरे यह खिसकता जा रहा है। पिछले चुनाव में ऐलनाबाद से अभय चौटाला व रानियां से रणजीत चौटाला जीतकर विधानसभा पहुंचे। डबवाली से देवीलाल परिवार से माने जाने वाले अमित सिहाग भी पहुंचे, लेकिन इस बार डबवाली में इस परिवार में आमने-सामने की टक्कर हो सकती है। जजपा ने दिग्विजय को यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसलिए यह सीट पहले ही सुर्खियों में आ गई है। दिग्विजय करीब 6 माह से सक्रिय हैं। वहीं, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला की पत्नी कांता चौटाला भी मैदान में दिखाई दे सकती हैं। उनका पार्टी में दो-तीन संभावित उम्मीदवारों में सबसे ऊपर नाम है। वे पिछले दो-तीन साल से डबवाली में सक्रिय हैं। वहीं, दूसरी तरफ यदि पिछली बार की तरह कांग्रेस ने इसलिए खास है यह सीट
इस सीट पर पूर्व में देवीलाल भी विधायक रहे हैं। बाद में यह सीट आरक्षित हो गई। 2009 अनारक्षित हुई तो देवीलाल के पोते अजय चौटाला यहां से विधायक बने। जेबीटी भर्ती मामले में उन्हें जेल होने पर 2014 में उनकी पत्नी नैना चौटाला यहां से इनेलो के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचीं। 2019 में मुकाबले अमित सिहाग और आदित्य देवीलाल में रहा, जिसमें अमित जीते। यानी इस सीट पर लगभग हर बार देवीलाल परिवार का ही कब्जा रहा है।