<p style=”text-align: justify;”><strong>Jalgaon Latest News:</strong> महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जलगांव शहर के पास हाईवे पर बुधवार (13 नवंबर) को रात करीब 10 बजे एक एंबुलेंस में आग लई. साथ ही उसमें लगा ऑक्सीजन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. विस्फोट से कुछ मिनट पहले ही ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से इसमें सवार गर्भवती महिला और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाल दिया था, जिस वजह से उनकी जान बच गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस से एक गर्भवती महिला को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान एंबुलेंस के ड्राइवर ने देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है, तो वह तुरंत एंबुलेंस से बाहर आ गया और इसके बाद गर्भवती महिला और उनके परिजनों को भी एंबुलेंस से बाहर निकाल लिया और कुछ दूर पर सुरक्षित जगह पर ले गया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ambulance carrying pregnant woman blasts after catching fire in <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a>’s <a href=”https://twitter.com/hashtag/Jalgaon?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Jalgaon</a><br /><br />Notably, no one was reported hurt as the driver’s alertness made him notice the smoke coming out from vehicle, leading to quick evacuation of those on board. <a href=”https://t.co/7rQS4Fg2IO”>pic.twitter.com/7rQS4Fg2IO</a></p>
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) <a href=”https://twitter.com/sirajnoorani/status/1856812707657486761?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 13, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आसपास के घरों की खिड़की के टूटे कांच</strong><br />इसके कुछ देर बाद एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई. पूरे वाहन में आग लगने के कुछ ही मिनटों बाद आग एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक फैल गई. इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. विस्फोट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग का गुब्बारा कई फीट ऊपर तक जा रहा है. विस्फोट इतना तेज था कि पास के कुछ घरों के खिड़कियों के कांच भी टूट गए. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर पुलिस का नोटिस, हिदायत मिली तो 15 मिनट की दिलाई याद, बोले- बीबी से मिलूंगा तो…” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-solapur-police-gave-notice-to-aimim-chief-asaduddin-owaisi-on-stage-15-minute-speech-2822807″ target=”_blank” rel=”noopener”>असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर पुलिस का नोटिस, हिदायत मिली तो 15 मिनट की दिलाई याद, बोले- बीबी से मिलूंगा तो…'</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jalgaon Latest News:</strong> महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जलगांव शहर के पास हाईवे पर बुधवार (13 नवंबर) को रात करीब 10 बजे एक एंबुलेंस में आग लई. साथ ही उसमें लगा ऑक्सीजन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. विस्फोट से कुछ मिनट पहले ही ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से इसमें सवार गर्भवती महिला और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाल दिया था, जिस वजह से उनकी जान बच गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस से एक गर्भवती महिला को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान एंबुलेंस के ड्राइवर ने देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है, तो वह तुरंत एंबुलेंस से बाहर आ गया और इसके बाद गर्भवती महिला और उनके परिजनों को भी एंबुलेंस से बाहर निकाल लिया और कुछ दूर पर सुरक्षित जगह पर ले गया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ambulance carrying pregnant woman blasts after catching fire in <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a>’s <a href=”https://twitter.com/hashtag/Jalgaon?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Jalgaon</a><br /><br />Notably, no one was reported hurt as the driver’s alertness made him notice the smoke coming out from vehicle, leading to quick evacuation of those on board. <a href=”https://t.co/7rQS4Fg2IO”>pic.twitter.com/7rQS4Fg2IO</a></p>
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) <a href=”https://twitter.com/sirajnoorani/status/1856812707657486761?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 13, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आसपास के घरों की खिड़की के टूटे कांच</strong><br />इसके कुछ देर बाद एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई. पूरे वाहन में आग लगने के कुछ ही मिनटों बाद आग एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक फैल गई. इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. विस्फोट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग का गुब्बारा कई फीट ऊपर तक जा रहा है. विस्फोट इतना तेज था कि पास के कुछ घरों के खिड़कियों के कांच भी टूट गए. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर पुलिस का नोटिस, हिदायत मिली तो 15 मिनट की दिलाई याद, बोले- बीबी से मिलूंगा तो…” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-solapur-police-gave-notice-to-aimim-chief-asaduddin-owaisi-on-stage-15-minute-speech-2822807″ target=”_blank” rel=”noopener”>असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर पुलिस का नोटिस, हिदायत मिली तो 15 मिनट की दिलाई याद, बोले- बीबी से मिलूंगा तो…'</a></strong></p>
</div> महाराष्ट्र बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, जानें जमीयत उलेमा ए हिन्द की प्रतिक्रिया