हिमाचल सरकार ने आज तीन तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार के तबादला आदेश तथा एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने नेरवा के तहसीलदार विनोद कुमार को सिरमौर जिला के नौहराधार के लिए ट्रांसफर किया है। मंडी सदर से नरेंद्र कुमार को कुल्लू के सैंज और कुल्लू के बंजार से रमेश कुमार को मंडी के धर्मपुर के लिए ट्रांसफर किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। ओंकार शर्मा ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा नगल तलवाड़ा रेलवे लाइन मेंमें भूमि अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इसी तरह शिमला निदेशालय में नायब तहसीलदार सीमा बाली को सुगम सेंटर डीसी ऑफिस, सुगम सेंटर शिमला से सुशांत ठाकुर को तहसील ऑफिस राजगढ़ और तहसील रक्कड़ से सत्यपाल को तहसील ऑफिस ऊना भेजा गया है। सिरमौर के ददाहू से नायब तहसीलदार मोहन लाल को शिमला के देहा, मंडी के कटौला से धर्मेंद्र शर्मा को एसएनटी सर्किल कुल्लू और मंडलायुक्त कार्यालय शिमला से विश्नू नेगी को कोटगढ़ के लिए ट्रांसफर किया गया है। हिमाचल सरकार ने आज तीन तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार के तबादला आदेश तथा एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने नेरवा के तहसीलदार विनोद कुमार को सिरमौर जिला के नौहराधार के लिए ट्रांसफर किया है। मंडी सदर से नरेंद्र कुमार को कुल्लू के सैंज और कुल्लू के बंजार से रमेश कुमार को मंडी के धर्मपुर के लिए ट्रांसफर किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। ओंकार शर्मा ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा नगल तलवाड़ा रेलवे लाइन मेंमें भूमि अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इसी तरह शिमला निदेशालय में नायब तहसीलदार सीमा बाली को सुगम सेंटर डीसी ऑफिस, सुगम सेंटर शिमला से सुशांत ठाकुर को तहसील ऑफिस राजगढ़ और तहसील रक्कड़ से सत्यपाल को तहसील ऑफिस ऊना भेजा गया है। सिरमौर के ददाहू से नायब तहसीलदार मोहन लाल को शिमला के देहा, मंडी के कटौला से धर्मेंद्र शर्मा को एसएनटी सर्किल कुल्लू और मंडलायुक्त कार्यालय शिमला से विश्नू नेगी को कोटगढ़ के लिए ट्रांसफर किया गया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा:आज निकाली जाएगी दूसरी शोभायात्रा, सराज घाटी के देवी-देवता होंगे शामिल, राष्ट्रीय खेल महोत्सव का होगा आगाज
हिमाचल में इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा:आज निकाली जाएगी दूसरी शोभायात्रा, सराज घाटी के देवी-देवता होंगे शामिल, राष्ट्रीय खेल महोत्सव का होगा आगाज हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के तीसरे दिन मंगलवार को नरसिंह भगवान की दूसरी जलेब निकाली जाएगी। दोपहर बाद होने वाली जलेब में रूपी रियासत सराज घाटी के दर्जन भर देवी-देवता शामिल होंगे और मेले में पहुंचे लोगों को अपना आशीर्वाद देंगे। इस जलेब में आगे-आगे नरसिंह भगवान की घोड़ी चलेगी। पीछे देवी-देवताओं की झांकियां और बीच में भगवान नरसिंह की पालकी चलेगी। पालकी में रूपी रियासत के राज घराना से संबंध रखने वाले रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह नरसिंह भगवान की निशानी ढाल लेकर सवार रहेंगे। कुल्लू की सांस्कृतिक धरोहर एवं राजा की जलेब का दशहरे में विशेष महत्व है। जलेब यानी राजा की शोभा यात्रा। इसमें हजारों लोग और देवलू (देवता के कारिंदे) पारंपरिक बाध्य यंत्रों की थाप पर नाचते-गाते हुए तय रूट पर आगे बढ़ते है और आखिर में उसी स्थान पर पहुंचते हैं जहां से यात्रा शुरू होती है। आज राष्ट्रीय स्तर की खेलों का आयोजन कुल्लू के रथ मैदान में आज राष्ट्रीय खेल उत्सव का शुभारंभ होगा। 18 तक चलने वाले राष्ट्रीय खेल में वॉलीबाल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, बॉक्सिंग के मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबले महिला और पुरुष दोनों वर्ग में होंगे। इसके लिए देशभर के खिलाड़ी कुल्लू पहुंच चुके हैं। बीते रविवार को शुरू हो चुका इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा 7 दिन तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा भगवान रघुनाथ जी की शोभायात्रा के साथ बीते रविवार को शुरू हो चुका है। इसमें 283 देवी-देवता भाग ले रहे हैं। साल 2017 में इस पर्व को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया गया। इस मेले के लिए बाह्य सराज, आनी, निरमंड और सैंज की शांघड़ घाटी के दूरस्थ इलाकों के देवी-देवता पैदल चल कर पहुंचते हैं।
मैक्लोडगंज में विदेशी पर्यटक की मौत:दोस्त के साथ पार्लर में मसाज करने गया था; वॉशरूम में पड़ा मिला
मैक्लोडगंज में विदेशी पर्यटक की मौत:दोस्त के साथ पार्लर में मसाज करने गया था; वॉशरूम में पड़ा मिला मैक्लोडगंज के मसाज पार्लर में विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। दोस्त के साथ मसाज करने के लिए आया था। जो पार्लर के वॉशरूम में पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय जीन लुक आमंड के तौर पर हुई। जो फ्रांस का रहने वाला है। वह मैक्लोडगंज के ग्रीन होटल के रूम नंबर 208 में ठहरा हुआ था। बुधवार देर शाम अपनी दोस्त अन्न मज रिकवेब के साथ पार्लर में मसाज करवाने गया। जीन लुक आमंड ने अपनी मसाज पहले करवा ली और अपनी दोस्त का इंतजार करने लगा। इसी समय वह वॉशरूम चला गया। लेकिन जब वह कुछ देर तक वापस नहीं आया तो वॉशरूम के भीतर झांक कर देखा। जहां वह फर्श पर नीचे गिरा हुआ था। पुलिस ने कब्जे में लिया शव अन्न मज रिकवेब की मदद से दरवाजा खोलकर तत्काल उसे धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जीन लुक आमंड को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची मैक्लोडगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि विदेशी पर्यटक जीन लुक आमंड के शव को जोनल हॉस्पिटल के शवगृह में रख दिया है। वीरवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। आधार कार्ड बरामद उन्होंने कहा कि मृतक के होटल के रूम से उसके किसी रिश्तेदार का एड्रेस मिलने पर उन्हें सूचित किया जाएगा। अन्न मज रिकवेब ने बताया कि वह दोनों तमिलनाडु के इनोवेशन आयुर्विला वेलपुरम में रह रहे हैं। उनके पास तमिलनाडु से बनाए आधार कार्ड हैं।
हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:केके पंत को मिला वन विभाग, प्रियंका वासु को सौंपा खेल विभाग का जिम्मा
हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:केके पंत को मिला वन विभाग, प्रियंका वासु को सौंपा खेल विभाग का जिम्मा हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटें अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत को वन के साथ फाइनेंशियल कमिश्नर (अपील) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। यहां देखें किस अधिकारी को किस विभाग का दायित्व मिला है।