हिमाचल सरकार ने 3 तहसीलदार, 6 नायब तहसीलदार बदले:विनोद को नौहराधार और नरेंद्र को बंजार भेजा; एसीएस राजस्व ने जारी किए आदेश

हिमाचल सरकार ने 3 तहसीलदार, 6 नायब तहसीलदार बदले:विनोद को नौहराधार और नरेंद्र को बंजार भेजा; एसीएस राजस्व ने जारी किए आदेश

हिमाचल सरकार ने आज तीन तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार के तबादला आदेश तथा एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने नेरवा के तहसीलदार विनोद कुमार को सिरमौर जिला के नौहराधार के लिए ट्रांसफर किया है। मंडी सदर से नरेंद्र कुमार को कुल्लू के सैंज और कुल्लू के बंजार से रमेश कुमार को मंडी के धर्मपुर के लिए ट्रांसफर किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। ओंकार शर्मा ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा नगल तलवाड़ा रेलवे लाइन मेंमें भूमि अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इसी तरह शिमला निदेशालय में नायब तहसीलदार सीमा बाली को सुगम सेंटर डीसी ऑफिस, सुगम सेंटर शिमला से सुशांत ठाकुर को तहसील ऑफिस राजगढ़ और तहसील रक्कड़ से सत्यपाल को तहसील ऑफिस ऊना भेजा गया है। सिरमौर के ददाहू से नायब तहसीलदार मोहन लाल को शिमला के देहा, मंडी के कटौला से धर्मेंद्र शर्मा को एसएनटी सर्किल कुल्लू और मंडलायुक्त कार्यालय शिमला से विश्नू नेगी को कोटगढ़ के लिए ट्रांसफर किया गया है। हिमाचल सरकार ने आज तीन तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार के तबादला आदेश तथा एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने नेरवा के तहसीलदार विनोद कुमार को सिरमौर जिला के नौहराधार के लिए ट्रांसफर किया है। मंडी सदर से नरेंद्र कुमार को कुल्लू के सैंज और कुल्लू के बंजार से रमेश कुमार को मंडी के धर्मपुर के लिए ट्रांसफर किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। ओंकार शर्मा ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा नगल तलवाड़ा रेलवे लाइन मेंमें भूमि अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इसी तरह शिमला निदेशालय में नायब तहसीलदार सीमा बाली को सुगम सेंटर डीसी ऑफिस, सुगम सेंटर शिमला से सुशांत ठाकुर को तहसील ऑफिस राजगढ़ और तहसील रक्कड़ से सत्यपाल को तहसील ऑफिस ऊना भेजा गया है। सिरमौर के ददाहू से नायब तहसीलदार मोहन लाल को शिमला के देहा, मंडी के कटौला से धर्मेंद्र शर्मा को एसएनटी सर्किल कुल्लू और मंडलायुक्त कार्यालय शिमला से विश्नू नेगी को कोटगढ़ के लिए ट्रांसफर किया गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर