Kartik purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई शिप्रा में डुबकी, दीपदान भी किया Kartik purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई शिप्रा में डुबकी, दीपदान भी किया मध्य प्रदेश Sisamau by Election: सपा के समर्थन में कांग्रेस लड़ रही गोरिल्ला युद्ध, नई रणनीति से उपचुनाव जीतने की तैयारी
Related Posts
Bihar News: सोई अवस्था में सीलिंग फैन टूटकर गिरने से मां की मौत, बगल में लेटी तीन माह की बच्ची रोई तो कमरे में पहुंचा पिता
Bihar News: सोई अवस्था में सीलिंग फैन टूटकर गिरने से मां की मौत, बगल में लेटी तीन माह की बच्ची रोई तो कमरे में पहुंचा पिता <p style=”text-align: justify;”><strong>Nalanda Woman Died:</strong> नालंदा एकंगरसराय थाना इलाके के धुरगांव में शनिवार (15 जून) एक महिला की सोई अवस्था में मौत हो गई. महिला रूम में अपनी तीन माह की बच्ची के साथ सोई हुई थी तभी अचानक सीलिंग फैन टूटकर महिला के सीने पर गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गई. गनीमत यह रही कि महिला के साथ सोई बच्ची की जान बच गई. घटना की जानकारी घर वालों को तब हुई जब दो बजे रात में बच्ची तेज आवाज में रोने लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बच्ची के रोने की आवाज सुनकर महिला के पति पास के रूम से उठकर देखने आया, तब जाकर गांव में हल्ला हुआ. हालांकि महिला की मौत ससुराल में हुई है, इसलिए इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई ताकि लड़की के घर वाले हत्या का आरोप न लगाएं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची फिर शव को कब्जे में ले लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी मायके वालों को सूचना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दी, तब वो लोग बेटी के घर पहुंचे. मायके से परिजन पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत महिला की पहचान आदर्श कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुधा कुमारी के रूप में हुई है. महिला के ससुर मिथलेश साव ने बताया कि बेटा पास के रूम में सोया हुआ था. पंखा टूटकर गिरा तो आवाज नहीं हुई थी. बच्ची तेज आवाज में रोई तो तब बेटा जाकर देखा तो बहू के सीने पर पंखा गिरा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच कर रही पुलिस </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ससुर ने यह भी बताया कि उनका बेटा खेती करता है. बेटा की शादी पिछले साल गया जिले के शेरभुखा गांव में किए थे, बहू की मौत होने से परिवार की कई कड़ी टूट गई. क्योंकि बेटा इकलौता है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंची थी. महिला के ऊपर सीलिंग पंखा टूटकर गिरने से मौत हुई है. हालांकि पूरी मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः</strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-moving-car-caught-fire-in-chhapra-woman-was-burnt-alive-ann-2715677″>Bihar News: छपरा में चलती कार में लगी आग, पति के सामने जिंदा जली पत्नी, आयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे दंपति</a></strong></p>
हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट में सबसे अधिक जाट उम्मीदवार, जानें- किस समाज से कितने कैंडिडेट?
हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट में सबसे अधिक जाट उम्मीदवार, जानें- किस समाज से कितने कैंडिडेट? <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Elections 2024:</strong> हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान के बीच पार्टी ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस ने चुनाव मैदान में जिन उम्मीदवारों को उतारा है, उनमें जातीय समीकरण का खास ध्यान रखा गया है. पार्टी ने जाट समुदाय से सबसे अधिक 35 उम्मीदवारों को चुनावी जंग में उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने जाट समुदाय से आने वाले नेता चौधरी निर्मल सिंह को अंबाला सिटी से उम्मीदवार बनाया है. कैथल से जाट समुदाय से आने वाले आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है. ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस से ओबीसी के कितने उम्मीदवार?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने जाट समुदाय के बाद सबसे अधिक संख्या में 20 ओबीसी उम्मीदवार को मौका दिया है. इसमें यमुनागर से रमन त्यागी, अटेली से अनिता यादव, नारनौल से राव नरिंदर सिंह को टिकट दिया है. इसके साथ ही 4 ब्राह्मण चेहरों को पार्टी ने टिकट दिया है. इनमें बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, बादली से कुलदीप वत्स को मौका दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय के 5 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें नूंह से आफताब अहमद को टिकट दिया गया है. पुन्हाना से मो. इलियास को टिकट मिला है.<br /> <br /><strong>हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों का जातीय समीकरण</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>जाट- 35</li>
<li>ओबीसी- 20</li>
<li>ब्राह्मण-4</li>
<li>बनिया- 2</li>
<li>अल्पसंख्यक- 5</li>
<li>पंजाबी- 6</li>
<li>राजपूत-1</li>
<li>एससी- 17</li>
<li>कुल-90</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा में जातिगत मत प्रतिशत (लगभग)</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>ओबीसी – 28%</li>
<li>जाट – 22%</li>
<li>अनुसूचित जाति – 19%</li>
<li>ब्राह्मण- 12%</li>
<li>मुस्लिम- 5%</li>
<li>पंजाबी- 4%</li>
<li>ठाकुर- 3%</li>
<li>वैश्य- 2.5%</li>
<li>सिख- 2.5%</li>
<li>अन्य- 2 %</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने किसी भी सांसद को चुनाव मैदान में नहीं उतारा, लेकिन उसने कई नेताओं के बेटों पर दरियादिली दिखाते हुए उन्हें टिकट दिया है. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के दौरान ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 89 सीट पर जातीय समीकरणों का ख्याल रखते हुए उम्मीदवार घोषित किए हैं. वहीं, एक सीट गठबंधन के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”हरियाणा विधानसभा भंग, राज्यपाल ने दी मंजूरी, अब CM सैनी नहीं ले सकेंगे नीतिगत फैसले” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-dissolved-nayab-singh-saini-govt-ahead-assembly-elections-2024-2782029″ target=”_self”>हरियाणा विधानसभा भंग, राज्यपाल ने दी मंजूरी, अब CM सैनी नहीं ले सकेंगे नीतिगत फैसले</a></strong></p>
‘गरीबों को ना उजाड़ा जाए…’ अनुप्रिया पटेल, राजा भैया के बाद BJP के इस सहयोगी ने उठाए नजूल बिल पर सवाल
‘गरीबों को ना उजाड़ा जाए…’ अनुप्रिया पटेल, राजा भैया के बाद BJP के इस सहयोगी ने उठाए नजूल बिल पर सवाल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Najul Bill:</strong> उत्तर प्रदेश में नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल एस की नेता, केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल के बाद अब एक और साथी दल ने इस पर सवाल उठाए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम भी 100 फीसदी इसके हक में हैं कि इस बिल में संशोधन किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुभासपा नेता नेता ने कहा कि गरीबों को ना उजाड़ा जाए. सरकार की भी यही मंशा है. विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री ने इस बात का आश्वासन दिया था पर विधान परिषद उससे बड़ी होती है. उसे लगा कि जब तक संशोधन ना हो जाए तब तक इसे पास नहीं किया जाना चाहिए.</p>