हाय मेरा बच्चा, एक बार शक्ल तो दिखा दो। एक बार आंचल से लगा लेने दो ऐसा बोलते हुए प्रसूता नीलू बेहोश हो जाती है। उसका पति उसे संभलता है। पानी पिलाता है। ढांढस बंधाता है। ऐसा सिर्फ एक दंपति के साथ नहीं था। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चे जिंदा जलकर मर गए। एक-एक कर इनके शव निकाले गए। डॉक्टर इन्हें लेकर दौड़ते दिखे। वार्ड में भर्ती सभी नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया जाने लगा। पूरा कैंपस चित्कार से गूंजने लगा। आवाजें आईं- अरे मेरे बच्चे का चेहरा तो दिखा दो। यह सब 11 बजे से 11.30 बजे के करीब हुआ। SNCU, जहां जन्म के बाद नवजात बच्चों को रखा गया था, वह जलकर राख हो गया। मशीनें मलबे में तब्दील हो चुकी थीं। पूरी घटना शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे की है, दैनिक भास्कर रिपोर्टर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। जो दृश्य था, वो विचलित कर देने वाला था। पढ़िए भास्कर रिपोर्टर का आंखों देखा… एक डॉक्टर के हाथ में तीन नवजात, नर्स और लोगों के साथ हम भी दौड़े हम जब SNCU वार्ड के पास पहुंचे, फायर ब्रिगेड की दो छोटी गाड़ी गेट पर लगी थीं। डायल-112 और पुलिस फोर्स तैनात थी। कदम तेज हुए। जैसे ही भीड़ के पास पहुंचे। दो डॉक्टरों को देख हमारे होश उड़ गए। एक डॉक्टर के हाथ में कालिख लगा नवजात था। उनके पीछे दूसरे डॉक्टर के हाथों में तीन नवजात थे, जो आग में झुलसे हुए प्रतीत हो रहे थे। आगे बढ़े डॉक्टर ने पीछे मुड़कर देखा, फिर दोनों डॉक्टर दौड़ पड़े। पीछे से आवाजें आईं- अरे राम-राम। सब जल गए… हम भी इनके पीछे दौड़े… करीब 200 मीटर तक दूर तक गए। डॉक्टरों के पीछे नर्सें दौड़ रहीं थीं, लोग थे। हमने तेजी से कदम बढ़ाए। एक आदमी के करीब पहुंचे, पूछा क्या बात हो गई। वो बोला- बच्चे जल गए। वार्ड की खिड़की से किया जा रहा था रेस्क्यू इस घटना को देखने के बाद हमने कदम रोके। फिर हम उस ओर बढ़ चले, जहां से ये लोग आ रहे थे। यहां चारों तरफ धुआं था, जलने की दुर्गंध आ रही थी। ये मेडिसिन और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने की थी। लाइट काटी जा चुकी थी, अंधेरा था। पास गए तो देखा- कुछ लोग वार्ड की खिड़की से अंदर जा रहे हैं। इनके हाथों में टॉर्च थी। यह झांसी मेडिकल कॉलेज का शिशु वार्ड था। पास जाते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया- साहब 8 बच्चे जले हुए निकले हैं। संतरा देवी बोलीं- किसी की बच्ची मुझे मिली, मेरा नाती नहीं हम अस्पताल के अंदर जाने के लिए जैसे ही गैलरी के पास पहुंचे। हमसे संतरा देवी टकरा गईं। वह एक बच्ची को लेकर दौड़ रही थीं। पूछने पर बोलीं- मेरा बच्चा नहीं मिला। यह किसी की बेटी मिल गई। ये भी मर जाती, लेकिन मैं इसे बचा लूंगी। संतरा देवी ने जैसे ही इस बच्ची को दूसरे वार्ड पहुंचाया, वह हमसे लिपटकर रोने लगीं। बोलीं- हमारे बेटे का नाम बालकिशन सविता है। बहू का नाम कविता है। हम उसके बेटे को नहीं बचा पाए हैं। हम दवा लेने गए थे, जब वापस लौटे, तो सभी कहने लगे- आग लग गई, आग लग गई। हमें मेरा बेटा नहीं मिला है। सभी अपने बच्चे लेकर भागने लगे। अंदर जाने नहीं दिया गया। सविता ने कहा- हमें कभी भी अंदर नहीं जाने दिया। माइक से कह देते थे कि दवा ले आओ, ये ले आओ बस। इसके बाद वो जोर-जोर से रोने लगती हैं। जलकर राख हुआ SNCU वार्ड हम वार्ड की तरफ लौटे। शोर था- अब कोई बच्चा अंदर नहीं है। सभी निकाल दिए हैं। आग शांत है। पीछे से एक फायर ब्रिगेड कर्मी ने कहा- देखना जरा, कहीं भी धुआं हो तो बताना, अंदर से आवाज आई- अब कहीं कुछ नहीं है। इसके बाद धीरे-धीरे यह जगह खाली हुई। हम पास गए। वार्ड पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था। जिन मशीनों में बच्चों को रखा जाता था, वह जल गईं थीं। रोते-बिलखते बदहवास हो गई प्रसूता, पति बोला- डॉक्टर की लापरवाही है बेटे को जन्म देने के बाद नीलू कमजोर थी। उसका बेटा सही से सांस नहीं ले पा रहा था। इसलिए उसे शिशु वार्ड में रखा गया था। ऐसा नीलू के पति कुलदीप ने बताया। उससे लिपटी हुई नीलू बदहवास थी। वह अपने पति से सिर्फ इतना कह रही थी- मेरे बेटे को ला दो। कुलदीप ने बताया- हम लोग महोबा के रहने वाले हैं। यहां नीलू का मायका है। डिलीवरी 9 नवंबर को हुई थी। समय से पहले बच्चा हो गया, तो परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन अब अनहोनी हो गई है। डॉक्टरों की लापरवाही से मेरा बेटा नहीं मिल रहा है। अंदर किसी को नहीं जाने देते थे। सब बाहर ही थे। सड़क पर बेहोश हो गई प्रसूता की सास नीलू और कुलदीप को ढांढस बंधाने के बाद हम कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक प्रसूता की सास सड़क पर बेहोश हो गई। उसके परिजन उसे उठाने के लिए पानी लेने दौड़ पड़े। डीएम साहब आए, जवाब मिला- 10 बच्चों की मौत हुई यह सब कुछ महज आधे घंटे के भीतर हुआ। इसके बाद शोर हुआ- डीएम साहब आ गए हैं। पुलिस वाले गेट की तरफ बढ़ने लगे। हम भी उस तरफ गए। डीएम अविनाश कुमार ने अस्पताल के स्टाफ से बात की। इसके बाद वह मीडिया से मिले। डीएम अविनाश कुमार ने कहा- यहां बच्चों के दो वार्ड हैं। एक यूनिट अंदर की तरफ है, दूसरी बाहर की तरफ। अंदर वाली यूनिट में क्रिटिकल कंडीशन वाले बच्चों को रखा जाता है। कई बच्चों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है। अभी तक 10 बच्चों की मौत की सूचना है। डीएम ने कहा- प्रथम दृष्ट्या जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। जितने बच्चे घायल हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। घटना 10.30 बजे से 10.45 के बीच की है। एक जांच टीम बना दी गई है। जो इसकी रिपोर्ट देगी। डीएम के जाने के कुछ देर बाद कांग्रेस के नेता पहुंचे, जो लोगों की मदद की बात करते नजर आए। अभी तक हमें यह कन्फर्म नहीं हुआ था कि वार्ड में कितने बच्चे भर्ती थे। इस सवाल के जवाब में हम मेडिकल स्टाफ से भी मिले। लेकिन, उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। संजना बोलीं- मेरा बच्चा जल गया है डीएम जैसे ही वहां से निकले। उनकी गाड़ी के पीछे एक महिला दौड़ते हुए दिखाई दी। वह हमारे पास आकर रुकी। बोली- भैया हमारा बच्चा जलकर मर गया है। हमने नाम पूछा, तो बताने लगी- संजना नाम है। इसके बाद फिर उसने दौड़ लगा दी। संजना ने कहा- हमें बस मेरा बच्चा चाहिए। कमिश्नर बोले- अंदर की तरफ से लगी आग कुछ देर बाद कमिश्नर विमल दुबे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया- अधिकांश बच्चों को बचा लिया गया है। एनआईसीयू वार्ड की दो यूनिट हैं, एक अंदर और दूसरी बाहर की तरफ। आग अंदर की ओर से लगी है। CMS बोले- 54 बच्चे भर्ती थे, पूरे कमरे में आग फैल गई झांसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) सचिन माहोर ने कहा- NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई। यह वार्ड हाई ऑक्सीजेनेट होता है। जैसे ही आग लगी, यह पूरे कमरे में फैल गई। 10 बच्चों की अभी तक मौत हुई है। बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है। रेस्क्यू के बाद नॉर्मल वार्ड में रखे गए बच्चे CMS के बयान के बाद हम उस वार्ड में गए, जहां रेस्क्यू के बाद बच्चों को रखा गया था। यहां NICU जैसी सुविधा नहीं थी। बच्चों को कपड़ों और तौलिए से लपेटकर रखा गया था। स्टाफ भी नहीं दिखाई दिया। लोग बोले- धमाके जैसी आवाज आई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- आग लगने का शोर हुआ, कुछ देर बाद वार्ड में धुआं हो गया था। इसके बाद धमाके जैसी आवाज भी आई। ऐसा लगा मानो बम फटा हो। फिर डॉक्टर और नर्स भागते दिखाई दिए। ये अस्पताल वालों की लापरवाही से हुआ है। 12 घंटे में जांच रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश देर रात करीब एक बजे अस्पताल में करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान लखनऊ से झांसी तक सूचना आई कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर एक्टिव हो गया। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद एक जांच समिति गठित की है। कमिश्नर और डीआईजी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करेंगे। सीएम योगी मे जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है। हाय मेरा बच्चा, एक बार शक्ल तो दिखा दो। एक बार आंचल से लगा लेने दो ऐसा बोलते हुए प्रसूता नीलू बेहोश हो जाती है। उसका पति उसे संभलता है। पानी पिलाता है। ढांढस बंधाता है। ऐसा सिर्फ एक दंपति के साथ नहीं था। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चे जिंदा जलकर मर गए। एक-एक कर इनके शव निकाले गए। डॉक्टर इन्हें लेकर दौड़ते दिखे। वार्ड में भर्ती सभी नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया जाने लगा। पूरा कैंपस चित्कार से गूंजने लगा। आवाजें आईं- अरे मेरे बच्चे का चेहरा तो दिखा दो। यह सब 11 बजे से 11.30 बजे के करीब हुआ। SNCU, जहां जन्म के बाद नवजात बच्चों को रखा गया था, वह जलकर राख हो गया। मशीनें मलबे में तब्दील हो चुकी थीं। पूरी घटना शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे की है, दैनिक भास्कर रिपोर्टर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। जो दृश्य था, वो विचलित कर देने वाला था। पढ़िए भास्कर रिपोर्टर का आंखों देखा… एक डॉक्टर के हाथ में तीन नवजात, नर्स और लोगों के साथ हम भी दौड़े हम जब SNCU वार्ड के पास पहुंचे, फायर ब्रिगेड की दो छोटी गाड़ी गेट पर लगी थीं। डायल-112 और पुलिस फोर्स तैनात थी। कदम तेज हुए। जैसे ही भीड़ के पास पहुंचे। दो डॉक्टरों को देख हमारे होश उड़ गए। एक डॉक्टर के हाथ में कालिख लगा नवजात था। उनके पीछे दूसरे डॉक्टर के हाथों में तीन नवजात थे, जो आग में झुलसे हुए प्रतीत हो रहे थे। आगे बढ़े डॉक्टर ने पीछे मुड़कर देखा, फिर दोनों डॉक्टर दौड़ पड़े। पीछे से आवाजें आईं- अरे राम-राम। सब जल गए… हम भी इनके पीछे दौड़े… करीब 200 मीटर तक दूर तक गए। डॉक्टरों के पीछे नर्सें दौड़ रहीं थीं, लोग थे। हमने तेजी से कदम बढ़ाए। एक आदमी के करीब पहुंचे, पूछा क्या बात हो गई। वो बोला- बच्चे जल गए। वार्ड की खिड़की से किया जा रहा था रेस्क्यू इस घटना को देखने के बाद हमने कदम रोके। फिर हम उस ओर बढ़ चले, जहां से ये लोग आ रहे थे। यहां चारों तरफ धुआं था, जलने की दुर्गंध आ रही थी। ये मेडिसिन और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने की थी। लाइट काटी जा चुकी थी, अंधेरा था। पास गए तो देखा- कुछ लोग वार्ड की खिड़की से अंदर जा रहे हैं। इनके हाथों में टॉर्च थी। यह झांसी मेडिकल कॉलेज का शिशु वार्ड था। पास जाते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया- साहब 8 बच्चे जले हुए निकले हैं। संतरा देवी बोलीं- किसी की बच्ची मुझे मिली, मेरा नाती नहीं हम अस्पताल के अंदर जाने के लिए जैसे ही गैलरी के पास पहुंचे। हमसे संतरा देवी टकरा गईं। वह एक बच्ची को लेकर दौड़ रही थीं। पूछने पर बोलीं- मेरा बच्चा नहीं मिला। यह किसी की बेटी मिल गई। ये भी मर जाती, लेकिन मैं इसे बचा लूंगी। संतरा देवी ने जैसे ही इस बच्ची को दूसरे वार्ड पहुंचाया, वह हमसे लिपटकर रोने लगीं। बोलीं- हमारे बेटे का नाम बालकिशन सविता है। बहू का नाम कविता है। हम उसके बेटे को नहीं बचा पाए हैं। हम दवा लेने गए थे, जब वापस लौटे, तो सभी कहने लगे- आग लग गई, आग लग गई। हमें मेरा बेटा नहीं मिला है। सभी अपने बच्चे लेकर भागने लगे। अंदर जाने नहीं दिया गया। सविता ने कहा- हमें कभी भी अंदर नहीं जाने दिया। माइक से कह देते थे कि दवा ले आओ, ये ले आओ बस। इसके बाद वो जोर-जोर से रोने लगती हैं। जलकर राख हुआ SNCU वार्ड हम वार्ड की तरफ लौटे। शोर था- अब कोई बच्चा अंदर नहीं है। सभी निकाल दिए हैं। आग शांत है। पीछे से एक फायर ब्रिगेड कर्मी ने कहा- देखना जरा, कहीं भी धुआं हो तो बताना, अंदर से आवाज आई- अब कहीं कुछ नहीं है। इसके बाद धीरे-धीरे यह जगह खाली हुई। हम पास गए। वार्ड पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था। जिन मशीनों में बच्चों को रखा जाता था, वह जल गईं थीं। रोते-बिलखते बदहवास हो गई प्रसूता, पति बोला- डॉक्टर की लापरवाही है बेटे को जन्म देने के बाद नीलू कमजोर थी। उसका बेटा सही से सांस नहीं ले पा रहा था। इसलिए उसे शिशु वार्ड में रखा गया था। ऐसा नीलू के पति कुलदीप ने बताया। उससे लिपटी हुई नीलू बदहवास थी। वह अपने पति से सिर्फ इतना कह रही थी- मेरे बेटे को ला दो। कुलदीप ने बताया- हम लोग महोबा के रहने वाले हैं। यहां नीलू का मायका है। डिलीवरी 9 नवंबर को हुई थी। समय से पहले बच्चा हो गया, तो परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन अब अनहोनी हो गई है। डॉक्टरों की लापरवाही से मेरा बेटा नहीं मिल रहा है। अंदर किसी को नहीं जाने देते थे। सब बाहर ही थे। सड़क पर बेहोश हो गई प्रसूता की सास नीलू और कुलदीप को ढांढस बंधाने के बाद हम कुछ दूर बढ़े ही थे कि एक प्रसूता की सास सड़क पर बेहोश हो गई। उसके परिजन उसे उठाने के लिए पानी लेने दौड़ पड़े। डीएम साहब आए, जवाब मिला- 10 बच्चों की मौत हुई यह सब कुछ महज आधे घंटे के भीतर हुआ। इसके बाद शोर हुआ- डीएम साहब आ गए हैं। पुलिस वाले गेट की तरफ बढ़ने लगे। हम भी उस तरफ गए। डीएम अविनाश कुमार ने अस्पताल के स्टाफ से बात की। इसके बाद वह मीडिया से मिले। डीएम अविनाश कुमार ने कहा- यहां बच्चों के दो वार्ड हैं। एक यूनिट अंदर की तरफ है, दूसरी बाहर की तरफ। अंदर वाली यूनिट में क्रिटिकल कंडीशन वाले बच्चों को रखा जाता है। कई बच्चों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है। अभी तक 10 बच्चों की मौत की सूचना है। डीएम ने कहा- प्रथम दृष्ट्या जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। जितने बच्चे घायल हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। घटना 10.30 बजे से 10.45 के बीच की है। एक जांच टीम बना दी गई है। जो इसकी रिपोर्ट देगी। डीएम के जाने के कुछ देर बाद कांग्रेस के नेता पहुंचे, जो लोगों की मदद की बात करते नजर आए। अभी तक हमें यह कन्फर्म नहीं हुआ था कि वार्ड में कितने बच्चे भर्ती थे। इस सवाल के जवाब में हम मेडिकल स्टाफ से भी मिले। लेकिन, उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। संजना बोलीं- मेरा बच्चा जल गया है डीएम जैसे ही वहां से निकले। उनकी गाड़ी के पीछे एक महिला दौड़ते हुए दिखाई दी। वह हमारे पास आकर रुकी। बोली- भैया हमारा बच्चा जलकर मर गया है। हमने नाम पूछा, तो बताने लगी- संजना नाम है। इसके बाद फिर उसने दौड़ लगा दी। संजना ने कहा- हमें बस मेरा बच्चा चाहिए। कमिश्नर बोले- अंदर की तरफ से लगी आग कुछ देर बाद कमिश्नर विमल दुबे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया- अधिकांश बच्चों को बचा लिया गया है। एनआईसीयू वार्ड की दो यूनिट हैं, एक अंदर और दूसरी बाहर की तरफ। आग अंदर की ओर से लगी है। CMS बोले- 54 बच्चे भर्ती थे, पूरे कमरे में आग फैल गई झांसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) सचिन माहोर ने कहा- NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई। यह वार्ड हाई ऑक्सीजेनेट होता है। जैसे ही आग लगी, यह पूरे कमरे में फैल गई। 10 बच्चों की अभी तक मौत हुई है। बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है। रेस्क्यू के बाद नॉर्मल वार्ड में रखे गए बच्चे CMS के बयान के बाद हम उस वार्ड में गए, जहां रेस्क्यू के बाद बच्चों को रखा गया था। यहां NICU जैसी सुविधा नहीं थी। बच्चों को कपड़ों और तौलिए से लपेटकर रखा गया था। स्टाफ भी नहीं दिखाई दिया। लोग बोले- धमाके जैसी आवाज आई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- आग लगने का शोर हुआ, कुछ देर बाद वार्ड में धुआं हो गया था। इसके बाद धमाके जैसी आवाज भी आई। ऐसा लगा मानो बम फटा हो। फिर डॉक्टर और नर्स भागते दिखाई दिए। ये अस्पताल वालों की लापरवाही से हुआ है। 12 घंटे में जांच रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश देर रात करीब एक बजे अस्पताल में करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान लखनऊ से झांसी तक सूचना आई कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर एक्टिव हो गया। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद एक जांच समिति गठित की है। कमिश्नर और डीआईजी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करेंगे। सीएम योगी मे जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Uttarakhand: अक्टूबर में होंगे नगर निकाय चुनाव, मंत्री बोले- ‘कुछ लोग कर रहे गलत बयानबाजी’
Uttarakhand: अक्टूबर में होंगे नगर निकाय चुनाव, मंत्री बोले- ‘कुछ लोग कर रहे गलत बयानबाजी’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना है. सरकार ने इस टाइमलाइन के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं. ओबीसी आरक्षण से लेकर निकायों के परिसीमन आदि की सभी तैयारियां 15 सितंबर से पहले पूरी कर ली जाएंगी. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया जाएगा.<br /><br />प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर को पूरा हो गया था. छह माह यानी दो जून तक के लिए निकाय प्रशासकों के हवाले हो गए थे. इस अवधि में चुनाव न होने के चलते सरकार ने तीन माह के लिए अवधि बढ़ा दी थी. लेकिन इस बीच हाईकोर्ट के आदेश आए और सरकार ने अंतिम टाइमलाइन तय कर ली है. अब राज्य में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में निकाय चुनाव होंगे. इससे पहले 15 सितंबर तक ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए नियमावली आदि का काम पूरा होगा. <br /><br /><strong>क्या बोले शहरी विकास मंत्री</strong><br />इसको लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार इसके लिए तेजी से काम कर रही है. वहीं सरकार ने निकाय चुनाव से पहले अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने की कवायद भी तेज कर दी है. नगर पालिका अल्मोड़ा और नगर पालिका पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने के लिए शासन स्तर से जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है. इसी तरह गढ़वाल मंडल के डोईवाला नगर पालिका को तृतीय श्रेणी से उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने का विचार किया जा रहा है.<br /><br />माना जा रहा कि चुनाव से पहले ही सरकार इन्हें निगम बनाएगी, शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों के विकास व अच्छी सुविधाओं के लिए ऐसा किया जा रहा है. कुछ लोग इसको लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं कि हम सीमा विस्तार करने जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. हमारा मकसद केवल इन क्षेत्रों का विकास करना है.बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है वही राज्य सरकार भी अब निकाय चुनाव के लिए तेजी से काम कर रही है उम्मीद है की जल्द प्रदेश में निकाय चुनाव होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-10-districts-alert-issued-heavy-rain-disaster-situation-many-parts-state-ann-2758529″>Uttarakhand Rain Alert: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई हिस्सों में आपदा जैसे हालात</a></strong></p>
विशेष राज्य की मांग पर CM नीतीश की पार्टी का नया बयान, JDU नेता ने कहा- ‘हम लोगों की ओर से…’
विशेष राज्य की मांग पर CM नीतीश की पार्टी का नया बयान, JDU नेता ने कहा- ‘हम लोगों की ओर से…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Special State Status to Bihar:</strong> बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी मांग कई वर्षों से हो रही है. एक बार फिर इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार (21 जुलाई) को कहा कि हम लोगों की ओर से बार-बार विशेष राज्य की मांग रहेगी, लेकिन जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है, तब तक हमें अतिरिक्त फंड दिया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>22 जुलाई से बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसके एक दिन पहले बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दोहराया. बजट सत्र से एक दिन पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विशेष तौर पर जेडीयू ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की. राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर केंद्र सरकार की ओर से उस राज्य को विकास कार्यों पर होने वाले खर्चों में अच्छी राशि मिलती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है</strong><strong>, </strong><strong>तब तक…</strong><strong>'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजीव रंजन ने कहा कि तीन साल पहले केंद्र सरकार ने हमें एक लाख 25 करोड़ रुपये दिए थे. हम लोगों ने आग्रह किया है कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है, तब तक यह अतिरिक्त फंड दिया जाए. इससे राज्य का विकास बाधित नहीं होगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी रविवार को कहा कि संसद के बजट सत्र में राज्य के एनडीए नेताओं को बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बिहार के एनडीए नेताओं को 22 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए. साथ ही पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाना चाहिए. महंगाई कम होनी चाहिए, टैक्स कम होने चाहिए, गैस सिलेंडर के दाम कम होने चाहिए, सार्वजनिक क्षेत्र में कुछ निवेश होना चाहिए तभी बिहार समृद्ध होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/monsoon-session-of-bihar-legislature-will-run-for-5-days-from-today-cm-nitish-kumar-tejashwi-yadav-bjp-rjd-jdu-ann-2742631″>Monsoon Session: आज से 5 दिन चलेगा बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी, जानें क्या कुछ होगा</a></strong></p>
Bihar News: जहानाबाद में कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू शर्मा STF के चढ़ा हत्थे, मौत की फैला रखी थी झूठी खबर
Bihar News: जहानाबाद में कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू शर्मा STF के चढ़ा हत्थे, मौत की फैला रखी थी झूठी खबर <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> जहानाबाद में कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू शर्मा एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. उस पर दो लाख का इनाम रखा गया था. एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह पारस विगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव से खदेड़कर बदमाश पप्पू शर्मा को गिरफ्तार किया. पप्पू शर्मा जहानाबाद जिले का कुख्यात बदमाश है. उसके खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जहानाबाद के पारस बिगहा थाना के सेंधवा गांव का पप्पू शर्मा जिले के टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल है. उस पर जहानाबाद समेत कई जिलों में हत्या, लूट, अपहरण और जालसाजी के कई मामले दर्ज हैं और उसकी आपराधिक कारनामों को देख सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, कुख्यात ने अपनी मौत की झूठी खबर फैला रखी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस पहले भी कर चुकी है छापेमारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 2018 में भी अगला थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक कार्बाइन और 29 कारतूस बरामद किया था. पप्पू शर्मा के घर में एक अगस्त 2023 को भी छापेमारी की गई थी. उस दौरान 20 लाख रुपये से अधिक के कीमती सामान बरामद किए गए थे. जिनमें टाइल्स, म्यूजिक सिस्टम, लाउडस्पीकर, डेकोरेशन के कीमती फूल-पौधे व अन्य सामान शामिल थे. घर में लगे सीसीटीवी, वाईफाई को भी जब्त किया गया था. इस दौरान पुलिस ने बंधक बनाकर रखे गए चार मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद से कुख्यात पप्पू शर्मा के मृत होने के अफवाह पर पुलिस उसकी लोकेशन निकालने की कोशिश में जुटी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोविड में मौत की फैलाई थी सूचना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कुख्यात पप्पू शर्मा ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर कई महीनों से मौज काट रहा था. यहां तक कि गांव में उसके नाम का मृत्युभोज भी हो गया था. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में सेंधवा गांव निवासी कुख्यात पप्पू शर्मा के मध्य प्रदेश के इंदौर में मौत होने की सूचना आई थी. गांव में उसके नाम का विधिवत भोज भी करा दिया गया था. उस समय कहा गया था कि कोविड के कारण उसकी मौत गई है. इस कारण उसका दाह संस्कार भी वहीं कर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, यह खबर झूठी निकली. मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद पप्पू शर्मा पुलिस से छिपकर अपना नेटवर्क चल रहा था. बहरहाल पप्पू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद सेंधवा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल उसके गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-news-one-person-got-shot-in-firing-between-two-parties-in-bihar-ann-2708889″>Patna News: दो पक्षों के बीच फायरिंग से दहला राजधानी पटना, एक को लगी गोली, दहशत</a></strong></p>