हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कांग्रेस MLA की पत्नी की गाड़ियों का चालान काटने वाली लेडी SP इल्मा अफरोज (IPS) खूब सुर्खियों में है। इल्मा ने कुछ दिन पहले विधायक से विवाद के बाद बद्दी SP ऑफिस से अपना सामान समेट लिया। इसके बाद वह मां के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लौट आईं। सरकार और हिमाचल पुलिस इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रही है। खुद CM सुखविंदर सुक्खू ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इल्मा अफरोज छुट्टी पर गई हैं, इसके अलावा कुछ नहीं है। चर्चा यह भी है कि इल्मा पर दबाव डाला जा रहा था। सरकार हाईकोर्ट में चल रहे एक यौन शोषण केस की वजह से उन्हें ट्रांसफर नहीं कर सकती, इसलिए लंबी छुट्टी पर भेज दिया। IPS इल्मा अफरोज के सत्ता में बैठे कांग्रेस के एक विधायक से विवाद के बाद सरकार-पुलिस विभाग के आगे न झुकने के दबंग फैसले को देख हर कोई उनकी कहानी जानना चाहता है। किसान परिवार की बेटी इल्मा ने पिता के निधन के बाद मुश्किल हालात में पढ़ाई पूरी की। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। न्यूयॉर्क में अच्छा पैकेज छोड़ भारत लौटकर सिविल सर्विस परीक्षा पास की। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें इल्मा अफरोज की पूरी कहानी… किसान परिवार की बेटी, 14 साल की उम्र पिता का निधन इल्मा उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव कुंदरकी की रहने वाली हैं। उनके पिता का जब देहांत हुआ तो इल्मा 14 साल की थी। इसके बाद उनकी मां ने अपने पैरों पर खड़े होकर उन्हें और उनके 12 साल के भाई को कठिन परिस्थितियों में पाला। उन्हें बड़ा किया और अच्छी शिक्षा दिलाई। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थी इल्मा इल्मा को शुरूआती दिनों से जानने वाले आस मोहम्मद कैफ बताते हैं कि इल्मा छोटी उम्र से ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थीं। पढ़ाई में वह बहुत अच्छी थी और छोटी उम्र में पिता के निधन के बाद इल्मा मां के साथ खेती में हाथ भी बंटाती रही है। सेंट स्टीफन कॉलेज में पढ़ीं, ऑक्सफोर्ड में हायर स्टडी की इल्मा ने शुरुआती पढ़ाई मुरादाबाद में की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक सेंट स्टीफन से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया। अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बलबूते स्कॉलरशिप हासिल की। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गईं। यहां पढ़ाई के दौरान वह एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पेरिस गईं। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के एक वॉलंटियरी सर्विस प्रोग्राम में भी भाग लिया। न्यूयॉर्क में अच्छे पैकेज पर मिला था नौकरी का ऑफर इल्मा को न्यूयॉर्क की एक कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला था। मगर, देश सेवा की ख्वाहिश लिए वह वापस भारत लौट आईं। इल्मा खुद भी यह बात कहती हैं कि देश प्रेम उन्हें वापस खींच लाया। इसके बाद उन्होंने 2017 में सबसे कठिन सिविल सर्विस परीक्षा को पास किया। उनका ऑल इंडिया रैंक 217 था। इसके बाद अगस्त 2018 में IPS के लिए चयन होने के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला। गरीब बच्चों के लिए एसपी ऑफिस में इवनिंग स्कूल खोला गरीब परिवार से IPS बनीं इल्मा जब बद्दी आईं तो दफ्तर के बाहर 6 महीने पहले उन्हें एक बच्चा पानी पीते हुए दिखा। इल्मा ने उससे बात की तो पता चला कि यहां कई गरीब बच्चे स्कूल नहीं जाते। इल्मा ने एसपी ऑफिस में ही एक इवनिंग स्कूल खोल दिया। जिसमें वह खुद बच्चों को पढ़ाती हैं। 20-25 बच्चों से शुरू हुआ यह इवनिंग स्कूल अब 450 बच्चों तक पहुंच गया। हालांकि इल्मा के छुट्टी जाने से अब स्कूल भी बंद पड़ा है। इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर में छपा लेख इंग्लैंड की टॉप रेटेड यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रोफेसर कृष्णा शर्मा ने SP बद्दी कार्यालय का दौरा और इल्मा की क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से संवाद किया। इसके बाद यह विशेष बातचीत यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के न्यूजलेटर में भी प्रकाशित हुई। जानिए .. वह 2 विवाद, जिसकी वजह से इल्मा चर्चा में आई 1. विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे हिमाचल सरकार ने इल्मा अफरोज को बद्दी का SP लगाया। यहां इल्मा ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए। जिसके बाद विधायक नाराज हो गए। इल्मा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलाया गया। जिसके बाद उनका दून MLA के साथ विवाद बढ़ता गया। 2. स्क्रैप कारोबारी पर कार्रवाई पर अड़ीं बद्दी में बीते दिनों एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इल्मा अफरोज झुकी नहीं। CM के साथ मीटिंग को पहुंची थी शिमला इल्मा अफरोज बीते बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई DC-SP की मीटिंग में शामिल होने शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज लौटीं और नेताओं-अफसरों के आगे झुकने के बजाय वह सरकारी आवास खाली कर अपनी मां के साथ लंबी छुट्टी पर चली गईं। ……………………………………………. SP इल्मा अफरोज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. हिमाचल की लेडी SP सुर्खियों में, विधायक से टकराव, आधी रात सामान समेट मां के साथ रवाना, चार्ज ASP को दे गईं हिमाचल प्रदेश में बद्दी की SP इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में है। IPS अधिकारी इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव चल रहा था। हालांकि वह नहीं झुकीं और अचानक अपना सरकारी आवास खाली कर मां के साथ चली गईं। वह अपना चार्ज भी ASP को देकर चली गईं। इल्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। पूरी खबर पढ़ें हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कांग्रेस MLA की पत्नी की गाड़ियों का चालान काटने वाली लेडी SP इल्मा अफरोज (IPS) खूब सुर्खियों में है। इल्मा ने कुछ दिन पहले विधायक से विवाद के बाद बद्दी SP ऑफिस से अपना सामान समेट लिया। इसके बाद वह मां के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लौट आईं। सरकार और हिमाचल पुलिस इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रही है। खुद CM सुखविंदर सुक्खू ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इल्मा अफरोज छुट्टी पर गई हैं, इसके अलावा कुछ नहीं है। चर्चा यह भी है कि इल्मा पर दबाव डाला जा रहा था। सरकार हाईकोर्ट में चल रहे एक यौन शोषण केस की वजह से उन्हें ट्रांसफर नहीं कर सकती, इसलिए लंबी छुट्टी पर भेज दिया। IPS इल्मा अफरोज के सत्ता में बैठे कांग्रेस के एक विधायक से विवाद के बाद सरकार-पुलिस विभाग के आगे न झुकने के दबंग फैसले को देख हर कोई उनकी कहानी जानना चाहता है। किसान परिवार की बेटी इल्मा ने पिता के निधन के बाद मुश्किल हालात में पढ़ाई पूरी की। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। न्यूयॉर्क में अच्छा पैकेज छोड़ भारत लौटकर सिविल सर्विस परीक्षा पास की। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें इल्मा अफरोज की पूरी कहानी… किसान परिवार की बेटी, 14 साल की उम्र पिता का निधन इल्मा उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव कुंदरकी की रहने वाली हैं। उनके पिता का जब देहांत हुआ तो इल्मा 14 साल की थी। इसके बाद उनकी मां ने अपने पैरों पर खड़े होकर उन्हें और उनके 12 साल के भाई को कठिन परिस्थितियों में पाला। उन्हें बड़ा किया और अच्छी शिक्षा दिलाई। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थी इल्मा इल्मा को शुरूआती दिनों से जानने वाले आस मोहम्मद कैफ बताते हैं कि इल्मा छोटी उम्र से ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थीं। पढ़ाई में वह बहुत अच्छी थी और छोटी उम्र में पिता के निधन के बाद इल्मा मां के साथ खेती में हाथ भी बंटाती रही है। सेंट स्टीफन कॉलेज में पढ़ीं, ऑक्सफोर्ड में हायर स्टडी की इल्मा ने शुरुआती पढ़ाई मुरादाबाद में की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक सेंट स्टीफन से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया। अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बलबूते स्कॉलरशिप हासिल की। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गईं। यहां पढ़ाई के दौरान वह एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पेरिस गईं। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के एक वॉलंटियरी सर्विस प्रोग्राम में भी भाग लिया। न्यूयॉर्क में अच्छे पैकेज पर मिला था नौकरी का ऑफर इल्मा को न्यूयॉर्क की एक कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला था। मगर, देश सेवा की ख्वाहिश लिए वह वापस भारत लौट आईं। इल्मा खुद भी यह बात कहती हैं कि देश प्रेम उन्हें वापस खींच लाया। इसके बाद उन्होंने 2017 में सबसे कठिन सिविल सर्विस परीक्षा को पास किया। उनका ऑल इंडिया रैंक 217 था। इसके बाद अगस्त 2018 में IPS के लिए चयन होने के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला। गरीब बच्चों के लिए एसपी ऑफिस में इवनिंग स्कूल खोला गरीब परिवार से IPS बनीं इल्मा जब बद्दी आईं तो दफ्तर के बाहर 6 महीने पहले उन्हें एक बच्चा पानी पीते हुए दिखा। इल्मा ने उससे बात की तो पता चला कि यहां कई गरीब बच्चे स्कूल नहीं जाते। इल्मा ने एसपी ऑफिस में ही एक इवनिंग स्कूल खोल दिया। जिसमें वह खुद बच्चों को पढ़ाती हैं। 20-25 बच्चों से शुरू हुआ यह इवनिंग स्कूल अब 450 बच्चों तक पहुंच गया। हालांकि इल्मा के छुट्टी जाने से अब स्कूल भी बंद पड़ा है। इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर में छपा लेख इंग्लैंड की टॉप रेटेड यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रोफेसर कृष्णा शर्मा ने SP बद्दी कार्यालय का दौरा और इल्मा की क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से संवाद किया। इसके बाद यह विशेष बातचीत यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के न्यूजलेटर में भी प्रकाशित हुई। जानिए .. वह 2 विवाद, जिसकी वजह से इल्मा चर्चा में आई 1. विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे हिमाचल सरकार ने इल्मा अफरोज को बद्दी का SP लगाया। यहां इल्मा ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए। जिसके बाद विधायक नाराज हो गए। इल्मा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलाया गया। जिसके बाद उनका दून MLA के साथ विवाद बढ़ता गया। 2. स्क्रैप कारोबारी पर कार्रवाई पर अड़ीं बद्दी में बीते दिनों एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इल्मा अफरोज झुकी नहीं। CM के साथ मीटिंग को पहुंची थी शिमला इल्मा अफरोज बीते बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई DC-SP की मीटिंग में शामिल होने शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज लौटीं और नेताओं-अफसरों के आगे झुकने के बजाय वह सरकारी आवास खाली कर अपनी मां के साथ लंबी छुट्टी पर चली गईं। ……………………………………………. SP इल्मा अफरोज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. हिमाचल की लेडी SP सुर्खियों में, विधायक से टकराव, आधी रात सामान समेट मां के साथ रवाना, चार्ज ASP को दे गईं हिमाचल प्रदेश में बद्दी की SP इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में है। IPS अधिकारी इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव चल रहा था। हालांकि वह नहीं झुकीं और अचानक अपना सरकारी आवास खाली कर मां के साथ चली गईं। वह अपना चार्ज भी ASP को देकर चली गईं। इल्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। पूरी खबर पढ़ें हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
धर्मशाला में 750 किलोवाट का सोलर प्लांट शुरू:सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन, 1 रुपए प्रति यूनिट सस्ती होगी बिजली
धर्मशाला में 750 किलोवाट का सोलर प्लांट शुरू:सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन, 1 रुपए प्रति यूनिट सस्ती होगी बिजली हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया। धर्मशाला स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्थापित 750 किलोवाट की यह परियोजना बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सौर ऊर्जा के विस्तार से प्रदेश में बिजली दरों में प्रति यूनिट एक रुपए की कमी की जाएगी। वहीं 4.74 करोड़ की लागत से निर्मित परियोजना को 8,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। अक्तूबर 2023 में शुरू हुआ यह निर्माण कार्य नवंबर 2024 में पूरा हुआ। यह सोलर प्लांट प्रतिदिन लगभग 2 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। जिससे मासिक 2.80 लाख रुपए की आय अनुमानित है। 3.70 रुपए प्रति यूनिट की दर से बेची जाएगी बिजली हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के साथ हुए समझौते के अनुसार उत्पादित बिजली 3.70 रुपए प्रति यूनिट की दर से बेची जाएगी। इससे स्मार्ट सिटी लिमिटेड को वार्षिक 28 से 30 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। धर्मशाला में एक दर्जन से अधिक सरकारी भवनों की छतों पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो कार्यालयों के बिजली खर्च को कम करने में मदद कर रहे हैं। यह पर्यावरण अनुकूल परियोजना सालाना 9 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी। राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक योजना पर काम कर रही है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2026 तक देश का पहला ‘हरित ऊर्जा राज्य’ बनाने का प्रयास जारी है। हरित ऊर्जा का दोहन कार्बन उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सर्वेक्षण और अध्ययन चल रहे कार्य 72 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाली सात सौर ऊर्जा परियोजनाएं जल्द ही आवंटित की जाएंगी, जबकि 325 मेगावाट क्षमता वाली आठ परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण और अध्ययन कार्य चल रहे हैं। 200 किलोवाट के ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट लगाकर 200 पंचायतों को ‘ग्रीन पंचायत’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऊना जिले में 32 मेगावाट की पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना 15 अप्रैल 2024 को जनता को समर्पित की गई थी। इस परियोजना से छह महीने में 34.19 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की गई। जिससे 10.16 करोड़ रुपए की कमाई हुई। हरित ऊर्जा राज्य बनाने का प्रयास जारी ऊना जिले के भंजाल में 5 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना 30 नवंबर 2024 से शुरू की गई और 10 मेगावाट की अघलौर सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2026 तक देश का पहला ‘हरित ऊर्जा राज्य’ बनाने का प्रयास जारी है। हरित ऊर्जा का दोहन कार्बन उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हिमाचल के ताबो का पारा -10.5 डिग्री पहुंचा:ब्लैक-आइस जमने से खतरनाक हुई सड़कें, कोकसर में पलटी गाड़ी, 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बर्फबारी
हिमाचल के ताबो का पारा -10.5 डिग्री पहुंचा:ब्लैक-आइस जमने से खतरनाक हुई सड़कें, कोकसर में पलटी गाड़ी, 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से 8 से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। इससे सड़क पर ब्लैक-आइस जमने लगी है। ऐसी सड़कों पर सफर जोखिमभरा हो गया है। बीती शाम को भी कोकसर में बर्फ के ऊपर से एक गाड़ी फिसलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसे देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 10.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिला में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ताबो से भी ज्यादा ठंड हो गई है। मगर वहां मौसम विभाग रिकॉर्ड नहीं कर पाता। तापमान में गिरावट से सड़कों पर चलता पानी जमने लगा है, जिस पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने लगे है। 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बर्फबारी मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3 दिन तापमान सामान्य बना रहेगा। मगर 30 नवंबर को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इससे ऊंचे क्षेत्रों के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। एक दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। मगर 2 दिसंबर को फिर से चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 57 दिन के ड्राइ स्पेल से अभी राहत के आसार नहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। यानी प्रदेशवासियों को अभी सूखे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। प्रदेश के 6 जिलों चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में 57 दिन से पानी की एक बूंद तक बरसी, जबकि अन्य जिलों में भी नाम मात्र बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगले ढाई सप्ताह तक भी बारिश के कम ही आसार है। IMD ने अगले तीन के लिए मंडी और बिलासपुर जिला में घनी धुंध छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। बेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं हो पा रहा एक्टिव मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं हो पा रहा है। इस वजह से पहाड़ों पर अच्छी बारिश बर्फबारी नहीं हो पा रही। जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, वह बरसे बगैर ही कमजोर पड़ रहे हैं और लद्दाख की तरफ बिन बरसे जा रहे हैं।
हमीरपुर में युवक ने किया सुसाइड:एक साल पहले हुआ था पत्नी से तलाक, डिप्रेशन में फांसी लगाकर दी जान
हमीरपुर में युवक ने किया सुसाइड:एक साल पहले हुआ था पत्नी से तलाक, डिप्रेशन में फांसी लगाकर दी जान हमीरपुर जिला के सुजानपुर के बुहला बगेहड़ा गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 38 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार युवक का उसकी पत्नी के साथ एक वर्ष पहले तलाक हो गया था और कुछ समय से युवक डिप्रेशन में था। एसपी हमीरपुर के हवाले से एसएचओ सुजानपुर राकेश धीमान ने बताया कि युवक बद्दी में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ दिनों पहले ही घर आया था। पत्नी से तलाक होने के बाद युवक परेशान रहता था। इसका एक बेटा भी है, जो कि अपनी माता के साथ रहता है। युवक अपने पिता के साथ रहता था, मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता नौकरी से रिटायर हो चुके हैं। युवक के पिता शिमला सेक्ट्रियट में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। दोनों बाप-बेटा घर में अकेले रहते थे, युवक के बहन की शादी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि उसके पिता बेनी प्रसाद सुजानपुर में आए हुए थे। दोपहर को जब वह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे को आवाज दी। कोई रिस्पॉन्स न आने पर उन्होंने बेटे के कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा पंखे से रस्सी के साथ लटका हुआ था। जिस पर उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया और युवक को रस्सी से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ रहता था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है।