बुर्के में पहुंचा कचहरी और कर दिया सरेंडर:मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर जेल गया 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा, रेप और फायरिंग के मामले में आरोपी

बुर्के में पहुंचा कचहरी और कर दिया सरेंडर:मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर जेल गया 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा, रेप और फायरिंग के मामले में आरोपी

मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा बुर्के में कचहरी पहुंच गया। पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। रेप और फायरिंग समेत कई मामलों में वांटेंड अमित मिरिंडा की इस करतूत की मेडिकल और नौचंदी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दोनों थानों की पुलिस हाथ मलती रह गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे मामले में जांच बिठा दी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अमित मिरिंडा को संरक्षण दिया था, उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमित मरिंडा के खिलाफ जिले में जानलेवा हमले, दुष्कर्म, रंगदारी और लूट समेत करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। नौचंदी, मेडिकल, लोहियानगर, सिविल लाइन और भावनपुर थानों में उसके गिरोह का आतंक है। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। अमित मरिंडा के गुर्गे और 25 हजार के इनामी नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित को पुलिस ने 10 नवंबर को गोवा से गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज है। वह मेडिकल थाने का गैंगस्टर है। वह शास्त्रीनगर में भाईयों के संपत्ति को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी था। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। ये हैं मामले अमित मिरिंडा के खिलाफ मेडिकल में रेप के मामले से लेकर शास्त्रीनगर थाने में फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। वह कई दूसरे मामले में वांटेड था। कई थानों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। पुलिस को चकमा देकर शनिवार को आरोपी एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। लोगों ने बताया कि आरोपी अमित पुलिस को चकमा देकर महिला का बुर्का पहनकर कचहरी गया और पुराने मामले में जेल चला गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इसको लेकर दोनों थानों की भूमिका पर जांच बिठा दी गई है। आरोपी को केस में रिमांड पर लिया जाएगा। किसकी लापरवाही रही, उसको लेकर जांच रिपोर्ट सीओ से मांगी गई है। सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा ने डीजीपी से की थी शिकायत सीसीएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता विनीत चपराणा ने अमित मिरिंडा की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि अमित का मेरठ में डी-155 नाम से गैंग पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। उसके खिलाफ 30 के ज्यादा मामले दर्ज हैं। अमित मिरिंडा गैंग के गुर्गे मेडिकल, नौचंदी, लोहियानगर, भावनपुर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आतंक मचाते हैं लेकिन पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। यह भी आरोप लगाया था कि सीसीएसयू के सामने एक होटल में वह हनी ट्रैप का भी गैंग चलाता है। छात्र नेता विनीत चपराणा की शिकायत पर पूरे मामले में संज्ञान लिया गया था। मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा बुर्के में कचहरी पहुंच गया। पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। रेप और फायरिंग समेत कई मामलों में वांटेंड अमित मिरिंडा की इस करतूत की मेडिकल और नौचंदी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दोनों थानों की पुलिस हाथ मलती रह गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे मामले में जांच बिठा दी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अमित मिरिंडा को संरक्षण दिया था, उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमित मरिंडा के खिलाफ जिले में जानलेवा हमले, दुष्कर्म, रंगदारी और लूट समेत करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। नौचंदी, मेडिकल, लोहियानगर, सिविल लाइन और भावनपुर थानों में उसके गिरोह का आतंक है। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। अमित मरिंडा के गुर्गे और 25 हजार के इनामी नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित को पुलिस ने 10 नवंबर को गोवा से गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज है। वह मेडिकल थाने का गैंगस्टर है। वह शास्त्रीनगर में भाईयों के संपत्ति को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी था। गैंग रजिस्टर होने के बावजूद भी नौचंदी और मेडिकल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। ये हैं मामले अमित मिरिंडा के खिलाफ मेडिकल में रेप के मामले से लेकर शास्त्रीनगर थाने में फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। वह कई दूसरे मामले में वांटेड था। कई थानों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। पुलिस को चकमा देकर शनिवार को आरोपी एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। लोगों ने बताया कि आरोपी अमित पुलिस को चकमा देकर महिला का बुर्का पहनकर कचहरी गया और पुराने मामले में जेल चला गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इसको लेकर दोनों थानों की भूमिका पर जांच बिठा दी गई है। आरोपी को केस में रिमांड पर लिया जाएगा। किसकी लापरवाही रही, उसको लेकर जांच रिपोर्ट सीओ से मांगी गई है। सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा ने डीजीपी से की थी शिकायत सीसीएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता विनीत चपराणा ने अमित मिरिंडा की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि अमित का मेरठ में डी-155 नाम से गैंग पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। उसके खिलाफ 30 के ज्यादा मामले दर्ज हैं। अमित मिरिंडा गैंग के गुर्गे मेडिकल, नौचंदी, लोहियानगर, भावनपुर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आतंक मचाते हैं लेकिन पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। यह भी आरोप लगाया था कि सीसीएसयू के सामने एक होटल में वह हनी ट्रैप का भी गैंग चलाता है। छात्र नेता विनीत चपराणा की शिकायत पर पूरे मामले में संज्ञान लिया गया था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर