पानीपत में 2 गाड़ियों के टायर्स चोरी:ईंटों पर खड़ी मिली गाड़ी; घर के पास की थी पार्क, रातभर में हुई वारदात

पानीपत में 2 गाड़ियों के टायर्स चोरी:ईंटों पर खड़ी मिली गाड़ी; घर के पास की थी पार्क, रातभर में हुई वारदात

हरियाणा के पानीपत शहर में दो जगहों पर दो कारों के टायर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। दोनों कार मालिकों ने अपनी रोजाना वाली जगह पर ही कार को पार्क किया था। सुबह जब वे उठे तो टायर्स गायब मिले। जिसकी शिकायत कार मालिकों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। केस एक- घर के साथ प्लाट में खड़ी थी कार सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में विवेक कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 17 का रहने वाला है। उसके पास एक बलेनो कार है। जिसका मॉडल 2018 है। 16 नवंबर को उसने अपनी ड्यूटी के बाद गाड़ी को हमेशा की तरह घर के साथ लगते खाली प्लाट में पार्क किया था। सुबह 6 बजे जब वह उठा, तो देखा कि गाड़ी के चारों टायर नहीं थे। चारों टायर महंगी कंपनी के थे। गाड़ी ईंटों पर खड़ी थी। उसने अपने तौर टायर की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं पता लगा। आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लग रहे थे। केस दो- घर के पास बारात घर में खड़ी थी कार तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह भैंसवाल गांव का रहने वाला है। उसके पास एक स्विफ्ट कार है। जिसे उसने रोजाना की तरह अपने घर के पास बने बारात घर के खाली मैदान में पार्क किया था। सुबह करीब साढ़े 7 बजे जब वह उठा, तो देखा कि कार के चारों टायर गायब है। गाड़ी ईंटों पर खड़ी थी। उसने अपने तौर पर टायर तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अनिल का कहना है कि अक्सर वह इसी जगह पर गाड़ी खड़ी करता है। हरियाणा के पानीपत शहर में दो जगहों पर दो कारों के टायर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। दोनों कार मालिकों ने अपनी रोजाना वाली जगह पर ही कार को पार्क किया था। सुबह जब वे उठे तो टायर्स गायब मिले। जिसकी शिकायत कार मालिकों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। केस एक- घर के साथ प्लाट में खड़ी थी कार सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में विवेक कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 17 का रहने वाला है। उसके पास एक बलेनो कार है। जिसका मॉडल 2018 है। 16 नवंबर को उसने अपनी ड्यूटी के बाद गाड़ी को हमेशा की तरह घर के साथ लगते खाली प्लाट में पार्क किया था। सुबह 6 बजे जब वह उठा, तो देखा कि गाड़ी के चारों टायर नहीं थे। चारों टायर महंगी कंपनी के थे। गाड़ी ईंटों पर खड़ी थी। उसने अपने तौर टायर की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं पता लगा। आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लग रहे थे। केस दो- घर के पास बारात घर में खड़ी थी कार तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह भैंसवाल गांव का रहने वाला है। उसके पास एक स्विफ्ट कार है। जिसे उसने रोजाना की तरह अपने घर के पास बने बारात घर के खाली मैदान में पार्क किया था। सुबह करीब साढ़े 7 बजे जब वह उठा, तो देखा कि कार के चारों टायर गायब है। गाड़ी ईंटों पर खड़ी थी। उसने अपने तौर पर टायर तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अनिल का कहना है कि अक्सर वह इसी जगह पर गाड़ी खड़ी करता है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर