लुधियाना में हुल्लड़बाजों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:ओपन थार में झूमते का वीडियो इंटरनेट पर डाला,पुलिस घर ढूंढ ठोका चालान

लुधियाना में हुल्लड़बाजों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:ओपन थार में झूमते का वीडियो इंटरनेट पर डाला,पुलिस घर ढूंढ ठोका चालान

पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस लगातार हुल्लड़बाजों पर शिंकजा कस रही है। ओपन थार में कुछ युवकों को साउथ सिटी रोड पर ओपन थार गाड़ी में हुल्लड़ बाजी करना महंगा पड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस ने थार के मालिक का घर ढूंढ पुलिस ने उसे चालान ठोका। युवकों द्वारा हुल्लड़बाजी की वीडियो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के सामने आई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें कुछ युवक थार गाड़ी से बाहर निकल कर चलती गाड़ी में हुल्लड़बाजी कर रहे है। वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ गाने भी जोड़े गए है। ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद थार के नंबर के आधार पर उसका एड्रेस निकलवा कर युवक का डेंजरस ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जुर्म में चालान किया है। युवक दुर्गापुरी, हैबोवाल के नजदीक का रहने वाला है। कारों की रेसिंग की भी हो चुकी वीडियो वायरल करीब 3 महीने पहले लुधियाना के साउथ सिटी पर ही कुछ युवकों द्वारा कारों की रेसिंग करवाए जाने की वीडियो भी सामने आई थी। वहीं हरगोबिंद नीला झंडा रोड के एक युवक के द्वारा थार कार पर पुलिस की लाइटिंग और हूटर बजाने पर भी एक्शन हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया सैल टीम बनाई हुई है जो लगातार फेसबुक व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर नजर बनाए है। जो भी लोग यातायात नियमों की अवहेलना करते है उन पर पुलिस एक्शन ले रही है। पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस लगातार हुल्लड़बाजों पर शिंकजा कस रही है। ओपन थार में कुछ युवकों को साउथ सिटी रोड पर ओपन थार गाड़ी में हुल्लड़ बाजी करना महंगा पड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस ने थार के मालिक का घर ढूंढ पुलिस ने उसे चालान ठोका। युवकों द्वारा हुल्लड़बाजी की वीडियो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के सामने आई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें कुछ युवक थार गाड़ी से बाहर निकल कर चलती गाड़ी में हुल्लड़बाजी कर रहे है। वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ गाने भी जोड़े गए है। ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद थार के नंबर के आधार पर उसका एड्रेस निकलवा कर युवक का डेंजरस ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जुर्म में चालान किया है। युवक दुर्गापुरी, हैबोवाल के नजदीक का रहने वाला है। कारों की रेसिंग की भी हो चुकी वीडियो वायरल करीब 3 महीने पहले लुधियाना के साउथ सिटी पर ही कुछ युवकों द्वारा कारों की रेसिंग करवाए जाने की वीडियो भी सामने आई थी। वहीं हरगोबिंद नीला झंडा रोड के एक युवक के द्वारा थार कार पर पुलिस की लाइटिंग और हूटर बजाने पर भी एक्शन हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया सैल टीम बनाई हुई है जो लगातार फेसबुक व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर नजर बनाए है। जो भी लोग यातायात नियमों की अवहेलना करते है उन पर पुलिस एक्शन ले रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर