हरियाणा के हिसार में मेदांता में प्रैक्टिस कर चुके डॉक्टर डॉ. सर्वोत्तम और उनके दोस्त मोहित नैन से मारपीट के मामले में नया खुलासा हुआ है। होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने ही मारपीट की और कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा था। होटल मालिक नवीन ने पुलिस को डॉक्टर के कमरे से बरामद बीयर की 5 व एक अंग्रेजी शराब की खाली बोतल भी दिखाई और कहा कि दो लोगों ने इतनी शराब पी थी। दोनों ने ओवर ड्रिंक कर होटल में हंगामा किया। दोनों रात को एक बजे मैन गेट की चाबी मांगने लगे, जब उनसे कहा गया कि आप ओवर ड्रिंक हो, आपके साथ कुछ अनहोनी हो गई तो होटल इसका जिम्मेदार माना जाएगा। इस पर डॉक्टर और उसका दोस्त भड़क गए और कमरे में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। बाकायदा पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। होटल मालिक ने कहा कि वह कई सालों से होटल चला रहा है, आज तक उसकी एक भी शिकायत नहीं आई है। वह कस्टमर से मारपीट करने की कभी सोच नहीं सकता। मगर डॉक्टर और उसके दोस्त ने कर्मचारियों से खुद पहले मारपीट की। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस को सभी वीडियो और फुटेज मुहैया करवा दिए गए हैं। डॉक्टर के कमरे से शराब व बीयर की बोतल बरामद अस्पताल में भर्ती है होटल कर्मचारी वहीं इस मारपीट में घायल हुए 2 होटल कर्मचारी सिविल अस्पताल में दाखिल है। होटल मालिक नवीन ने बताया कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने हमारे कर्मचारी को इतना मारा की उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। वह दो दिन से नागरिक अस्पताल में दाखिल है। हमने भी पुलिस को बयान दिए हुए हैं। मगर डॉक्टर के प्रभाव में आकर पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। जबकि हमारे साथ ही घटना घटी, हम पीड़ित हैं और हमारे खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया। होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी लगाकर यह किराए पर बिल्डिंग लेकर होटल चला रहे हैं। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर केस दर्ज किया था दरअसल, हिसार में अपनी बीमार दादी से मिलने दिल्ली से आए। डॉक्टर और उसका दोस्त अर्बन एस्टेट के ऑलवेज वेलकम नाम के होटल में ठहरे थे। यहां उन्होंने 15 नवंबर की रात को एक कमरा 1200 रुपए में बुक कर लिया था। डॉक्टर का आरोप है कि रात को एक बजे जब वह दादी को संभालने जाने लगे तो कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। बल्कि उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सर्वोत्तम चौहान की शिकायत पर होटल मालिक नवीन कुमार और उसके दो कर्मचारियों सुनील और आनंद के खिलाफ धारा 15, 126, 190, 19(2),324(3),351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने क्या कहा… 1. दादी एडमिट थी तो रात को संभालने जाने लगे डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में फीजियोथैरेपिस्ट है। उनकी दादी सुखदा अस्पताल हिसार में दाखिल है। जिससे मिलने वह 16 नवंबर को दिल्ली से हिसार आए थे। शाम को देर होने के कारण हिसार में ही ठहरने की सोची और सुखदा अस्पताल से थोड़ी दूर ही होटल ऑलवेज वेलकम में रात में रुकने के लिए एक कमरा नंबर 205, 1200 रुपए में बुक कर लिया था। मेरे साथ मेरा दोस्त मोहित जो नरवाना, जींद का रहने वाला है, साथ में था। खाना वगैरा खाकर रात के करीब 1 बजे हम मेरी दादी को संभालने अस्पताल जाने लगे, तो होटल वालों ने होटल का मैन गेट बंद कर रखा था और होटल के 2 कर्मचारी गेट के पास बने कमरे में शराब पी रहे थे। 2. होटल से बाहर जाने को कहा, तो मना कर दिया डॉक्टर ने बताया कि, मैंने और मेरे दोस्त ने होटल का मैन गेट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनील और आनंद के साथ बहस हो गई। शराब के नशे में होने के कारण सुनील और आनंद हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया। नवीन के आते ही नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लड़कों ने लात-घूसों से हमला कर दिया। हम किसी तरह इनसे छुड़वाकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गंदी-गंदी गालियां देते रहे। 3. डायल 112 को फोन कर बुलाया और अस्पताल ले गए डॉक्टर ने बताया कि झगड़े में इन्होंने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी, जो है तो मेरे पास है। लेकिन उसमें करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। किसी तरह से बच-बचाकर हम होटल से नीचे आए तो इन्होंने कहा कि आज तो तुम बच गए अगर दोबारा दिखे तो तुम्हें जान से मार देंगे। नीचे आकर मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आ गई। पुलिस की गाड़ी हमें नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया, यहां मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि होटल के मालिक नवीन, सुनील,आनंद और अन्य 2 से 3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा, हमे गालियां दी, मारपीट करके चोटें पहुंचाई, सोने की चेन तोड़कर संपत्ति का नुकसान किया, रास्ता रोका और जान मारने की धमकी दी है। हरियाणा के हिसार में मेदांता में प्रैक्टिस कर चुके डॉक्टर डॉ. सर्वोत्तम और उनके दोस्त मोहित नैन से मारपीट के मामले में नया खुलासा हुआ है। होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने ही मारपीट की और कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा था। होटल मालिक नवीन ने पुलिस को डॉक्टर के कमरे से बरामद बीयर की 5 व एक अंग्रेजी शराब की खाली बोतल भी दिखाई और कहा कि दो लोगों ने इतनी शराब पी थी। दोनों ने ओवर ड्रिंक कर होटल में हंगामा किया। दोनों रात को एक बजे मैन गेट की चाबी मांगने लगे, जब उनसे कहा गया कि आप ओवर ड्रिंक हो, आपके साथ कुछ अनहोनी हो गई तो होटल इसका जिम्मेदार माना जाएगा। इस पर डॉक्टर और उसका दोस्त भड़क गए और कमरे में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। बाकायदा पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। होटल मालिक ने कहा कि वह कई सालों से होटल चला रहा है, आज तक उसकी एक भी शिकायत नहीं आई है। वह कस्टमर से मारपीट करने की कभी सोच नहीं सकता। मगर डॉक्टर और उसके दोस्त ने कर्मचारियों से खुद पहले मारपीट की। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस को सभी वीडियो और फुटेज मुहैया करवा दिए गए हैं। डॉक्टर के कमरे से शराब व बीयर की बोतल बरामद अस्पताल में भर्ती है होटल कर्मचारी वहीं इस मारपीट में घायल हुए 2 होटल कर्मचारी सिविल अस्पताल में दाखिल है। होटल मालिक नवीन ने बताया कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने हमारे कर्मचारी को इतना मारा की उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। वह दो दिन से नागरिक अस्पताल में दाखिल है। हमने भी पुलिस को बयान दिए हुए हैं। मगर डॉक्टर के प्रभाव में आकर पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। जबकि हमारे साथ ही घटना घटी, हम पीड़ित हैं और हमारे खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया। होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी लगाकर यह किराए पर बिल्डिंग लेकर होटल चला रहे हैं। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर केस दर्ज किया था दरअसल, हिसार में अपनी बीमार दादी से मिलने दिल्ली से आए। डॉक्टर और उसका दोस्त अर्बन एस्टेट के ऑलवेज वेलकम नाम के होटल में ठहरे थे। यहां उन्होंने 15 नवंबर की रात को एक कमरा 1200 रुपए में बुक कर लिया था। डॉक्टर का आरोप है कि रात को एक बजे जब वह दादी को संभालने जाने लगे तो कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। बल्कि उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सर्वोत्तम चौहान की शिकायत पर होटल मालिक नवीन कुमार और उसके दो कर्मचारियों सुनील और आनंद के खिलाफ धारा 15, 126, 190, 19(2),324(3),351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने क्या कहा… 1. दादी एडमिट थी तो रात को संभालने जाने लगे डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में फीजियोथैरेपिस्ट है। उनकी दादी सुखदा अस्पताल हिसार में दाखिल है। जिससे मिलने वह 16 नवंबर को दिल्ली से हिसार आए थे। शाम को देर होने के कारण हिसार में ही ठहरने की सोची और सुखदा अस्पताल से थोड़ी दूर ही होटल ऑलवेज वेलकम में रात में रुकने के लिए एक कमरा नंबर 205, 1200 रुपए में बुक कर लिया था। मेरे साथ मेरा दोस्त मोहित जो नरवाना, जींद का रहने वाला है, साथ में था। खाना वगैरा खाकर रात के करीब 1 बजे हम मेरी दादी को संभालने अस्पताल जाने लगे, तो होटल वालों ने होटल का मैन गेट बंद कर रखा था और होटल के 2 कर्मचारी गेट के पास बने कमरे में शराब पी रहे थे। 2. होटल से बाहर जाने को कहा, तो मना कर दिया डॉक्टर ने बताया कि, मैंने और मेरे दोस्त ने होटल का मैन गेट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनील और आनंद के साथ बहस हो गई। शराब के नशे में होने के कारण सुनील और आनंद हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया। नवीन के आते ही नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लड़कों ने लात-घूसों से हमला कर दिया। हम किसी तरह इनसे छुड़वाकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गंदी-गंदी गालियां देते रहे। 3. डायल 112 को फोन कर बुलाया और अस्पताल ले गए डॉक्टर ने बताया कि झगड़े में इन्होंने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी, जो है तो मेरे पास है। लेकिन उसमें करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। किसी तरह से बच-बचाकर हम होटल से नीचे आए तो इन्होंने कहा कि आज तो तुम बच गए अगर दोबारा दिखे तो तुम्हें जान से मार देंगे। नीचे आकर मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आ गई। पुलिस की गाड़ी हमें नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया, यहां मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि होटल के मालिक नवीन, सुनील,आनंद और अन्य 2 से 3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा, हमे गालियां दी, मारपीट करके चोटें पहुंचाई, सोने की चेन तोड़कर संपत्ति का नुकसान किया, रास्ता रोका और जान मारने की धमकी दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में कैथल रोड पर तीन वाहनों में भिड़ंत:कैंटर से टक्कर, 4 साल का बच्चा गंभीर, घायलों में महिलाएं भी शामिल
करनाल में कैथल रोड पर तीन वाहनों में भिड़ंत:कैंटर से टक्कर, 4 साल का बच्चा गंभीर, घायलों में महिलाएं भी शामिल हरियाणा के करनाल-कैथल रोड पर निसिंग के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर से टकराने के बाद तीन वाहन पलट गए। इस हादसे में चार साल के बच्चे समेत कई महिलाएं और अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायलों को पहले निसिंग के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को एक तरफ करवाया। कैसे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शी अनुज, रामकुमार, व मोहन ने बताया कि सड़क के किनारे एक खराब ट्राली खड़ी थी, जिससे आने-जाने वाली गाड़ियों को रॉन्ग साइड से निकलना पड़ रहा था। इस दौरान निसिंग की ओर से आ रहे एक कंटेनर की सामने से आ रही एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के पीछे आ रही दो अन्य कारें भी खुद को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़कर टकरा गईं। हादसे के बाद सड़क पर हाहाकार मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों की स्थिति घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि एक चार साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाकी घायलों का भी इलाज चल रहा है। सड़क पर जाम और पुलिस की कार्रवाई इस हादसे के बाद कैथल रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया और जाम को खुलवाया। प्रभावित लोग और आरोप कैथल निवासी एक गाड़ी मालिक ने बताया कि वह करनाल से कैथल जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। उनकी गाड़ी में उनका चार साल का बच्चा भी था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने कंटेनर चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया है। निसिंग थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के महत्व को उजागर किया है।
हरियाणा के मंत्रियों को मिली नई कोठियां:श्रुति, गंगवा और गौतम पड़ोसी होंगे, विज और बेदी वेटिंग लिस्ट में, पंवार सेक्टर-3 में रहेंगे
हरियाणा के मंत्रियों को मिली नई कोठियां:श्रुति, गंगवा और गौतम पड़ोसी होंगे, विज और बेदी वेटिंग लिस्ट में, पंवार सेक्टर-3 में रहेंगे हरियाणा की नायब सैनी सरकार के मंत्रियों को नए बंगले आवंटित किए गए हैं। अब कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा श्रुति चौधरी की पड़ोसी होंगी। वहीं अनिल विज को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा भी पड़ोस में रहेंगे। इन्हें सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां आवंटित की गई हैं। इसके अलावा मंत्री कृष्ण पंवार को सेक्टर 3 में 32 नंबर की कोठी अलॉट की गई है। राव नरबीर सिंह को सेक्टर-5 में 52 नंबर का सरकारी आवास दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री अनिल विज 32 नंबर की कोठी लेने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें आवंटित नहीं की गई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में सरकारी लेने से इनकार कर दिया है। विज अब तक के 7 बार के विधायक हैं, उन्होंने अभी तक के अपने कार्यकाल में एक बार भी सरकारी आवास और विधायक फ्लैट तक नहीं लिया। श्रुति, गंगवा और गौतम पड़ोसी होंगे
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा और गौरव गौतम को चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में कोठियां आवंटित की गई हैं। श्रुति को सेक्टर 7 के 72 नंबर की कोठी आवंटित हुई है। वहीं वहीं रणबीर गंगवा को 73 और गौरव गौतम को 75 नंबर का सरकारी आवास मिला है, जबकि आरती सिंह राव इसी सेक्टर के 82 नंबर सरकारी आवास में रहेंगी। डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को सेक्टर 16 का 239 नंबर का सरकारी आवास आवंटित हुआ है। पूर्व डिप्टी CM की कोठी में रहेंगे ढांडा
सीएम सैनी के मंत्री महिपाल ढांडा इस बार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहेंगे। सेक्टर-2 की जिस कोठी में दुष्यंत चौटाला रहते थे, उस कोठी में अब महिपाल ढांडा रहेंगे। इसके अलावा पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला की कोठी में कृष्ण पंवार रहेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता के सरकार आवास में नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण शिफ्ट होंगे। राव नरबीर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के आवास में रहेंगे। विपुल को महिपाल ढांडा के पहले कार्यकाल में दिए गए सरकारी आवास को आवंटित किया गया है। वहीं पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास को श्रुति चौधरी को आवंटित किया गया है। रणबीर गंगवा को डॉ कमल गुप्ता, गौरव गौतम को एजी बलदेव राज महाजन की कोठी आवंटित की गई है। वहीं इस बार हार चुके असीम गोयल के सरकारी आवास को आरती सिंह राव को दिया गया है। जेपी दलाल की कोठी डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को आवंटित किया गया है।
₹50 की टिकट को लेकर हरियाणा-राजस्थान आमने-सामने:राजस्थान जाने वाली बसों का संचालन बंद, चालान और इंपाउंड करने पर लिया फैसला
₹50 की टिकट को लेकर हरियाणा-राजस्थान आमने-सामने:राजस्थान जाने वाली बसों का संचालन बंद, चालान और इंपाउंड करने पर लिया फैसला राजस्थान रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी से टिकट को लेकर उपजा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर दोनों राज्यों में एक-दूसरे राज्य की बसों का चालान किया जा रहा है। दूसरी ओर हरियाणा रोडवेज की लीज पर चलने वाली बसों ने राजस्थान में जाना बंद कर दिया है। इससे जयपुर जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है। चालान के साथ बसों को इंपाउंड करने की कार्रवाई के बाद सोमवार को नारनौल डिपो से लीज पर चलने वाली 4 बसें राजस्थान के लिए नहीं गईं। हरियाणा रोडवेज चालक संघ के प्रदेश महासचिव देवेंद्र यादव और हरियाणा रोडवेज महासंघ के जिला प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि राजस्थान में हरियाणा रोडवेज बसों के जिस तरह से चालान कट रहे हैं, वे बंद होने चाहिए। इसकी वे निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि की इस बारे में वे परिवहन मंत्री अनिल विज से मिलने का समय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर भी इस बारे में बात की जाएगी। राजस्थान में चालान काटने पर अंकुश लगना चाहिए। महिला पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल
कुछ दिन पहले राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिलाकर्मी सफर कर रही थी। महिला पुलिसकर्मी द्वारा 50 रुपए के टिकट नहीं लेने का एक वीडियो वायरल भी हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बदला लेने के लिए राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान कर दिए। राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान होने के बाद अब राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान होने लगे हैं। बीते दिन नारनौल डिपो की 14 बसों के चालान किए गए। वहीं 4 बसों को इंपाउंड कर दिया गया था। सोमवार को भी नारनौल डिपो की 1 बस का चालान कटा गया। जिसके बाद राजस्थान जाने वाली 4 बसें डिपो में ही खड़ी रह गईं। नारनौल डिपो से लीज पर चलती हैं 20 बसें
नारनौल डिपो में 20 बसें लीज पर चलती हैं। इन लीज की बसों में से 4 बसें राजस्थान के जयपुर और कोटा की तरफ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में लीज की एक बस का चालान कट जाने के बाद जयपुर और कोटा के लिए चलने वाली लीज की बसें बंद हो गई हैं। जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार कट रहे चालानों के कारण ड्राइवर नाराज हैं। ड्राइवरों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों का चालान कर रही है। वहीं, इस बारे में नारनौल डिपो के मुख्य महाप्रबंधक अनित कुमार ने बताया कि इस बारे में वे उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा मामला
हरियाणा और राजस्थान की रोडवेज बसों के चालान का मामला अब उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी इस मामले को सुलझाने में जुट गए हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारियों से कागजात पूरे रखने, वर्दी में रहने और यातायात नियमों की पालना के बारे में भी कहा जा रहा है। हालांकि हरियाणा में अब राजस्थान रोडवेज बसों के चालान ना के बराबर हो रहे हैं, मगर राजस्थान की तरफ चालान की खबरें आ रही हैं। ऐसे में रोडवेज कर्मी बस ले जाने से कतरा रहे हैं।