पांवटा में टैंपो और मिनी ट्रक के बीच टक्कर:7 महिलाएं घायल, एक गंभीर, कंपनी में काम पर जा रही थी

पांवटा में टैंपो और मिनी ट्रक के बीच टक्कर:7 महिलाएं घायल, एक गंभीर, कंपनी में काम पर जा रही थी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब नंबर का मिनी ट्रक जो ब्रेड और दूध लेकर पंजाब से आ रहा था और टैंपो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण कंपनी जा रही 7 महिलाएं घायल हुई है। पंजाब से दूध और ब्रेड ला रहा था मिनी ट्रक मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब से आ रहे मिनी ट्रक और भेड़ेवाला से आ रहे टैंपो के साथ टक्कर हो गई । इस टक्कर में 7 महिलाएं बुरी तरह से जख़्मी हुई है और एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। घायलों में गुलशन, जूही, पूनम, जूली, रिंकी, काजल, सीमा, का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। यह सभी महिलाएं एक निजी कंपनी में मजदूरी करती हैं, सुबह के वक्त कंपनी जाते हुए यह सड़क दुर्घटना पेश आई। महिला के सिर पर लगी ज्यादा चोट गौरतलब है कि सुबह के वक्त विशेष कर कंपनियों में जाने वालों की काफी भीड़ सड़कों पर होती है। टैंपो और ई-रिक्शा में भी काफी संख्या में लोग अपने कंपनियों में जाने के लिए निकलते हैं, ऐसे में अक्सर टैंपो और ई रिक्शा पर लोगों को समय पर कंपनी पहुंचने का दबाव बना रहता है। इस बारे में थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि एक महिला को सिर पर ज्यादा चोट आई है, बाकी सभी का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब नंबर का मिनी ट्रक जो ब्रेड और दूध लेकर पंजाब से आ रहा था और टैंपो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण कंपनी जा रही 7 महिलाएं घायल हुई है। पंजाब से दूध और ब्रेड ला रहा था मिनी ट्रक मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब से आ रहे मिनी ट्रक और भेड़ेवाला से आ रहे टैंपो के साथ टक्कर हो गई । इस टक्कर में 7 महिलाएं बुरी तरह से जख़्मी हुई है और एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। घायलों में गुलशन, जूही, पूनम, जूली, रिंकी, काजल, सीमा, का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। यह सभी महिलाएं एक निजी कंपनी में मजदूरी करती हैं, सुबह के वक्त कंपनी जाते हुए यह सड़क दुर्घटना पेश आई। महिला के सिर पर लगी ज्यादा चोट गौरतलब है कि सुबह के वक्त विशेष कर कंपनियों में जाने वालों की काफी भीड़ सड़कों पर होती है। टैंपो और ई-रिक्शा में भी काफी संख्या में लोग अपने कंपनियों में जाने के लिए निकलते हैं, ऐसे में अक्सर टैंपो और ई रिक्शा पर लोगों को समय पर कंपनी पहुंचने का दबाव बना रहता है। इस बारे में थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि एक महिला को सिर पर ज्यादा चोट आई है, बाकी सभी का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर