जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब नंबर का मिनी ट्रक जो ब्रेड और दूध लेकर पंजाब से आ रहा था और टैंपो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण कंपनी जा रही 7 महिलाएं घायल हुई है। पंजाब से दूध और ब्रेड ला रहा था मिनी ट्रक मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब से आ रहे मिनी ट्रक और भेड़ेवाला से आ रहे टैंपो के साथ टक्कर हो गई । इस टक्कर में 7 महिलाएं बुरी तरह से जख़्मी हुई है और एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। घायलों में गुलशन, जूही, पूनम, जूली, रिंकी, काजल, सीमा, का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। यह सभी महिलाएं एक निजी कंपनी में मजदूरी करती हैं, सुबह के वक्त कंपनी जाते हुए यह सड़क दुर्घटना पेश आई। महिला के सिर पर लगी ज्यादा चोट गौरतलब है कि सुबह के वक्त विशेष कर कंपनियों में जाने वालों की काफी भीड़ सड़कों पर होती है। टैंपो और ई-रिक्शा में भी काफी संख्या में लोग अपने कंपनियों में जाने के लिए निकलते हैं, ऐसे में अक्सर टैंपो और ई रिक्शा पर लोगों को समय पर कंपनी पहुंचने का दबाव बना रहता है। इस बारे में थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि एक महिला को सिर पर ज्यादा चोट आई है, बाकी सभी का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब नंबर का मिनी ट्रक जो ब्रेड और दूध लेकर पंजाब से आ रहा था और टैंपो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण कंपनी जा रही 7 महिलाएं घायल हुई है। पंजाब से दूध और ब्रेड ला रहा था मिनी ट्रक मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बाइपास पर पंजाब से आ रहे मिनी ट्रक और भेड़ेवाला से आ रहे टैंपो के साथ टक्कर हो गई । इस टक्कर में 7 महिलाएं बुरी तरह से जख़्मी हुई है और एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। घायलों में गुलशन, जूही, पूनम, जूली, रिंकी, काजल, सीमा, का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। यह सभी महिलाएं एक निजी कंपनी में मजदूरी करती हैं, सुबह के वक्त कंपनी जाते हुए यह सड़क दुर्घटना पेश आई। महिला के सिर पर लगी ज्यादा चोट गौरतलब है कि सुबह के वक्त विशेष कर कंपनियों में जाने वालों की काफी भीड़ सड़कों पर होती है। टैंपो और ई-रिक्शा में भी काफी संख्या में लोग अपने कंपनियों में जाने के लिए निकलते हैं, ऐसे में अक्सर टैंपो और ई रिक्शा पर लोगों को समय पर कंपनी पहुंचने का दबाव बना रहता है। इस बारे में थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि एक महिला को सिर पर ज्यादा चोट आई है, बाकी सभी का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट; हिमाचल में बाढ़ से 5 मरे, 48 लापता: राहुल बोले- मेरे घर ED रेड की तैयारी
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट; हिमाचल में बाढ़ से 5 मरे, 48 लापता: राहुल बोले- मेरे घर ED रेड की तैयारी नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हिमाचल में बाढ़, 5 मरे, 48 लापता, कंगना रनोट बोलीं- DC-विधायकों ने आने से रोका
हिमाचल में बुधवार रात बारिश में 5 जगह बादल फटने के बाद आई बाढ़ में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 48 लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश के लिए NDRF, SDRF, पुलिस और होमगार्ड जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। शिमला के समेच से 36 लोग लापता हुए थे। इनमें से अभी तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है।
पूरी खबर पढ़ें… 2. राहुल बोले- मेरे खिलाफ ED रेड की प्लानिंग: मुझे इंतजार, चाय-बिस्किट मेरी तरफ से
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरोट (ED) रेड की प्लानिंग हो रही। राहुल ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे X पर की गई एक पोस्ट में यह दावा किया। उन्होंने लिखा- टू-इन-1 को संसद में मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।
पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, अंबाला में अब तक 140MM बारिश
हरियाणा में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। 24 घंटे में हरियाणा में भारी बारिश देखने को मिली है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। सिरसा और हिसार में पारा 41 डिग्री के करीब पहुंच गया था। जिसमें 13 डिग्री तक गिरावट आई है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे में औसतन 60 MM से अधिक बारिश दर्ज की गई है। आज बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।
पूरी खबर पढ़ें… 4. वायनाड लैंडस्लाइड-अब तक 313 मौतें, 206 लोग अब भी लापता; राहुल-प्रियंका आज भी पीड़ितों से मिलेंगे
केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 313 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि हादसे के चार दिन बाद भी 206 लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, गुरुवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज भी यहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल ने कहा था- आज मुझे वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा मेरे पिता के निधन के समय हुआ था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब का पूर्व SAD विधायक चंडीगढ़ में गिरफ्तार, बाजार में लहराई पिस्टल
पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक जसजीत सिंह बन्नी को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सेक्टर 8 कम्युनिटी सेंटर के बाहर देर रात पिस्टल लहरा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पूर्व विधायक की पहचान की है। बताया जा रहा है कि लहराते समय पिस्टल खाली थी।
पूरी खबर पढ़ें… 6. UP में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर सिलेंडर-पत्थर रखा, आरोपी अरेस्ट
UP के प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। लालगोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल और पत्थर रखकर REEL बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का कहना है कि यू-ट्यूब पर दोस्तों के उकसाने और लाइक्स के चक्कर में इस तरह का वीडियो बनाया। युवक 22 साल का है, उसका नाम गुलजार है। वह नवाबगंज का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. शंभू बॉर्डर मामले में सुनवाई आज, SC में कमेटी बनाने के लिए नाम देंगी दोनों सरकारें
हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस दौरान पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों की ओर से एक स्वतंत्र कमेटी बनाने के लिए कोर्ट में नामचीन लोगों के नाम रखे जाएंगे। जो इस मामले को सुलझाने का काम करेंगे। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में यह आदेश दिया था।
पूरी खबर पढ़ें… 8. कर्नाटक गवर्नर ने CM सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया, MUDA घोटाले को लेकर जवाब मांगा
कर्नाटक CM सिद्धारमैया पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाने का आरोप है। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये योजना कर्नाटक में पिछली भाजपा और वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान लागू की गई थी। जिसमें सिद्धारमैया की पत्नी 2021 में MUDA की इस स्कीम में एक लाभार्थी थीं।
पढ़ें पूरी खबर… 9. ED को करोड़ों का हिसाब नहीं दे पाए पूर्व मंत्री आशु, विदेशों की ट्रांजेक्शन आई सामने
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को गुरुवार को ED ने जालंधर में पूछताछ के लिए बुलाया था। देर शाम आशु की ED के अधिकारियों ने गिरफ्तारी डाल दी। 9 घंटे में आशु से ED ने उनकी बढ़ी हुई संपत्ती और विदेशों में हुई ट्रांजेक्शन से बारे पूछा। सूत्रों के मुताबिक ED के सवालों का आशु जवाब नहीं दे पाए। विदेशों में हुई ट्रांजेक्शन सामने आई हैं। जिस कारण आशु की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पूरी खबर पढ़ें… 10. पेरिस ओलिंपिक में आज 23 गोल्ड दांव पर, युवा तीरंदाजों से मेडल की उम्मीद, मनु भी हिस्सा लेंगी
युवा तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा पेरिस ओलिंपिक में आज भारत की मेडल होप होंगे। वे आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दावेदारी पेश करेंगे। 2 मेडल जीत चुकी मनु भाकर भी एक्शन में होंगी। वे 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेंगी। पेरिस में चल रहे गेम्स के 7वें दिन 23 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे, इनमें सबसे ज्यादा 4 गोल्ड शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी 2 गोल्ड के लिए दमखम दिखाएंगे।
पढ़ें पूरी खबर…
सोलन में धोखाधड़ी के मामले में 2 गिरफ्तार:4 आरोपी जमानत पर बाहर, लीज पर लिये गए जमीन को बताए अपना
सोलन में धोखाधड़ी के मामले में 2 गिरफ्तार:4 आरोपी जमानत पर बाहर, लीज पर लिये गए जमीन को बताए अपना सोलन जिला में धर्मपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त खील जासली गांव में 11 बिस्वा भूमि और सड़क पर बने आठ मंजिला भवन को धोखाधड़ी से बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के पंजाब से गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी पहले से ही अग्रिम जमानत पर चल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार खील जासनी गांव निवासी प्रिया ने इसी साल 21 जनवरी को धर्मपुर थाने में दगई तहरीर में बताया था कि यहीं के रहने वाले पतराम व राजौरी गार्डन दिल्ली निवासी इन्द्रपाल ने जाली दस्तावेज बनाकर व धोखाधड़ी से खील जासनी में स्थित कुल 11 बिस्वा भूमि व उस पर बने 8 मंजिला मकान को एक गैर कृषक फर्म को बेचकर शिकायत कर्ता व सरकार का नुकसान किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि उपरोक्त जमीन को हिमाचली कृषक पतराम ने साल 2017 में ज़मीन खरीदा था। जमीन पर पतराम द्वारा 2 मंजिला मकान का निर्माण किया गया व इसे सैक्शन 118 HP Tenancy and land reforms act की अवहेलना में एक गैर कृषक इन्द्रपाल को 99 साल के लिए लीज पर 28 लाख रुपए में दिया गया। उपरोक्त जमीन पर इन्द्रपाल द्वारा 8 मंजिला इमारत का निर्माण किया गया और इस इमारत की दूसरी मंजिल में बने एक फ्लैट को 70 लाख रुपए में प्रिया को बेचने के लिये सेल एग्रीमेंट तैयार किया। इस एग्रीमेंट में इन्द्रपाल ने खुद को जमीन का असल मालिक बताया व जमीन का कब्जा स्वयं के पास होना बताया। मामले के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
हमीरपुर में युवक ने किया सुसाइड:एक साल पहले हुआ था पत्नी से तलाक, डिप्रेशन में फांसी लगाकर दी जान
हमीरपुर में युवक ने किया सुसाइड:एक साल पहले हुआ था पत्नी से तलाक, डिप्रेशन में फांसी लगाकर दी जान हमीरपुर जिला के सुजानपुर के बुहला बगेहड़ा गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 38 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार युवक का उसकी पत्नी के साथ एक वर्ष पहले तलाक हो गया था और कुछ समय से युवक डिप्रेशन में था। एसपी हमीरपुर के हवाले से एसएचओ सुजानपुर राकेश धीमान ने बताया कि युवक बद्दी में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ दिनों पहले ही घर आया था। पत्नी से तलाक होने के बाद युवक परेशान रहता था। इसका एक बेटा भी है, जो कि अपनी माता के साथ रहता है। युवक अपने पिता के साथ रहता था, मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता नौकरी से रिटायर हो चुके हैं। युवक के पिता शिमला सेक्ट्रियट में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। दोनों बाप-बेटा घर में अकेले रहते थे, युवक के बहन की शादी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि उसके पिता बेनी प्रसाद सुजानपुर में आए हुए थे। दोपहर को जब वह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे को आवाज दी। कोई रिस्पॉन्स न आने पर उन्होंने बेटे के कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा पंखे से रस्सी के साथ लटका हुआ था। जिस पर उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया और युवक को रस्सी से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ रहता था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है।