<p style=”text-align: justify;”><strong>Shakti Singh On BJP Leader Vinod Tawde:</strong> बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर महाराष्ट्र चुनाव में पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं. मंगलवार को इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसे लेकर बिहार में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “ये महाशय विनोद तावड़े हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जिन्हें महाराष्ट्र चुनाव में पैसा बांटते लोगों ने पकड़ा है”. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैसे बांटने का वीडियो हुआ वायरल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी के राष्टीय प्रवक्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “पब्लिक कह रही है. ये देखो चोर चोर, पैसा बांट रहा है, ये देखो चोर. जिसे जनता चोर चोर कहते हुए पैसे के साथ भगा रही है ये महाशय @BJP4Bihar के राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं, भारतीय जनता को पैसे पर खरीदने का तरीका बीजेपी को वंशानुगत मिला है”.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ये महाशय विनोद तावड़े हैं।<br /><br />बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जिन्हें महाराष्ट्र चुनाव में पैसा बांटते लोगों ने पकड़ा है।<br /><br />पब्लिक कह रही है — <br />“ये देखो चोर चोर, पैसा बांट रहा है , ये देखो चोर”<br /><br />जिसे जनता चोर चोर कहते हुए पैसे के साथ भगा रही है ये महाशय <a href=”https://twitter.com/BJP4Bihar?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4Bihar</a> के राष्ट्रीय प्रभारी… <a href=”https://t.co/ulepl9NAjL”>pic.twitter.com/ulepl9NAjL</a></p>
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) <a href=”https://twitter.com/sshaktisinghydv/status/1858801032068780202?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 19, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के गंभीर आरोप बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं. आरोप है कि तावड़े मुंबई के एक होटल में पांच करोड़ रुपये बांटने के लिए लाए थे. वहीं विनोद तावड़े का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए. यह मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-mp-manoj-jha-statement-on-victory-of-mahagahthbandhan-in-jharkhand-elections-2024-2826347″>Bihar News: ‘बांटना-काटना.., बुर्का उठाकर वोट’, बीजेपी के ये सारे विकल्प हार जाएंगे’- मनोज झा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shakti Singh On BJP Leader Vinod Tawde:</strong> बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर महाराष्ट्र चुनाव में पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं. मंगलवार को इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसे लेकर बिहार में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “ये महाशय विनोद तावड़े हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जिन्हें महाराष्ट्र चुनाव में पैसा बांटते लोगों ने पकड़ा है”. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैसे बांटने का वीडियो हुआ वायरल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी के राष्टीय प्रवक्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “पब्लिक कह रही है. ये देखो चोर चोर, पैसा बांट रहा है, ये देखो चोर. जिसे जनता चोर चोर कहते हुए पैसे के साथ भगा रही है ये महाशय @BJP4Bihar के राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं, भारतीय जनता को पैसे पर खरीदने का तरीका बीजेपी को वंशानुगत मिला है”.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ये महाशय विनोद तावड़े हैं।<br /><br />बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जिन्हें महाराष्ट्र चुनाव में पैसा बांटते लोगों ने पकड़ा है।<br /><br />पब्लिक कह रही है — <br />“ये देखो चोर चोर, पैसा बांट रहा है , ये देखो चोर”<br /><br />जिसे जनता चोर चोर कहते हुए पैसे के साथ भगा रही है ये महाशय <a href=”https://twitter.com/BJP4Bihar?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4Bihar</a> के राष्ट्रीय प्रभारी… <a href=”https://t.co/ulepl9NAjL”>pic.twitter.com/ulepl9NAjL</a></p>
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) <a href=”https://twitter.com/sshaktisinghydv/status/1858801032068780202?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 19, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के गंभीर आरोप बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं. आरोप है कि तावड़े मुंबई के एक होटल में पांच करोड़ रुपये बांटने के लिए लाए थे. वहीं विनोद तावड़े का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए. यह मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-mp-manoj-jha-statement-on-victory-of-mahagahthbandhan-in-jharkhand-elections-2024-2826347″>Bihar News: ‘बांटना-काटना.., बुर्का उठाकर वोट’, बीजेपी के ये सारे विकल्प हार जाएंगे’- मनोज झा</a></strong></p> बिहार यूपी बोर्ड में प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स पर आई बड़ी खबर, जानें कब तक हो सकता है ऐलान