बिलासपुर में AIIMS के गेट नंबर दो के पास सड़क किनारे खड़ी एक फूड वैन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फूड वैन का काफी नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फूड वैन में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। फूड वैन के संचालक ने सूझ बूझ से गीले बोरों की सहायता से आग पर काबू पाया, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। इस आगजनी की घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ है लेकिन फूड वैन का काफी नुकसान हो गया है। यह आगजनी की घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जैसे ही आग लगी वहां से गुजर रहें लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिलासपुर में AIIMS के गेट नंबर दो के पास सड़क किनारे खड़ी एक फूड वैन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फूड वैन का काफी नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फूड वैन में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। फूड वैन के संचालक ने सूझ बूझ से गीले बोरों की सहायता से आग पर काबू पाया, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। इस आगजनी की घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ है लेकिन फूड वैन का काफी नुकसान हो गया है। यह आगजनी की घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जैसे ही आग लगी वहां से गुजर रहें लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल राज्यपाल-मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध:एस्कॉर्ट गाड़ी में दिल्ली में घूम रही IPS की बीवी; सरकार की नहीं टूट रही नींद
हिमाचल राज्यपाल-मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध:एस्कॉर्ट गाड़ी में दिल्ली में घूम रही IPS की बीवी; सरकार की नहीं टूट रही नींद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राज्यपाल और CM के दिल्ली दौरे के दौरान उनके कारकेड में चलने वाले एस्कॉर्ट व्हीकल में एक बड़े पुलिस अधिकारी की पत्नी घूम रही हैं। हिमाचल सरकार फिर भी मूक दर्शन बनी हुई है। हिमाचल सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े IPS ऑफिसर की सुरक्षा गाड़ी में आला अफसर की बीवी कई सौ किलोमीटर घूम चुकी हैं। तेल पर पैसा फूंका जा रहा है। फिर भी सरकार ने आला अधिकारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में रखी गई गाड़ी बता दें कि हिमाचल सरकार ने दिल्ली के हिमाचल भवन में एस्कॉर्ट व्हीकल के लिए एक बोलेरो गाड़ी नंबर HP-03-C-5642 खरीद रखी है। इसका प्रयोग तभी किया जाता है जब प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर जाते हैं। मगर आरोप लग रहे हैं कि राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम की गैर मौजूदगी में बड़े पुलिस ऑफिसर की बीवी इस गाड़ी में दिल्ली और नोएडा घूम रही है। जब लॉग बुक भरी जाती है तो उसमे हिमाचल के बड़े पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी लिख दी जाती है, जबकि ज्यादातर मौके पर प्रदेश का वह बड़ा पुलिस ऑफिसर शिमला में ड्यूटी दे रहा है। दिल्ली में यह गाड़ी कई बार तो 100 किलोमीटर से भी ज्यादा रोजाना दौड़ रही है। 15 से 60 किलोमीटर आम है। इसे लेकर कोई भी पुलिस ऑफिसर बोलने को तैयार नहीं है। एस्कॉर्ड व्हीकल के इस्तेमाल की किसी को नहीं इजाजत सुरक्षा कारणों से एस्कॉर्ट व्हीकल का इस्तेमाल कोई भी नहीं कर सकता है। मगर बड़े साहब की बीवी को इसकी परवाह नहीं है। इस गाड़ी का इस्तेमाल राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान ही किया जा सकता है। लॉग-बुक साहब के नाम से भरी जा रही सूत्र बताते हैं कि जब लॉग-बुक भरी जाती है तो उसमें बड़े पुलिस अधिकारी का नाम लिख दिया जाता है। इस एस्कॉर्ट गाड़ी को चला रहा ड्राइवर चाह कर भी इन्कार नहीं कर पा रहा है और कई सौ किलोमीटर गाड़ी साहब की बीवी के लिए दौड़ा चुका है।
भरमौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप:चालक की मौत- दो लोगों ने कूदकर बचाई जान, 2 साल पहले हुई थी शादी
भरमौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप:चालक की मौत- दो लोगों ने कूदकर बचाई जान, 2 साल पहले हुई थी शादी चंबा में भरमौर के होली नयाग्रां मार्ग पर कबाड़ से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के वक्त पिकअप से छलांग लगाने के कारण दो अन्य लोग बाल बाल बचे है। जानकारी के अनुसार, एक पिकअप कबाड़ लोड करके नयाग्राम से चंबा की तरफ जा रही थी। कुलेठ घार में चढ़ाई होने पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है। चालक का नाम बॉबी निवासी रुणकोठी बताया गया है। बताया जाता है कि, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप खड़ी चढ़ाई चढ रही थी कि अचानक टॉप पर पहुंच कर गाड़ी बंद हो गई और चालक ने जैसे ही गाड़ी को ब्रेक लगाए, गाड़ी लुढकती हुई खाई में जा गिरी। जिससे चालक की मौत हो गई है चालक बॉबी की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई है और उसका एक बेटा है। खड़ी चढ़ाई के कारण हुआ हादसा हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि, कच्ची सड़क व खड़ी चढ़ाई को इस दुर्घटना का कारण माना गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 20-25 वर्षों से कुलेठ घार जहां पर सीधी खड़ी चढ़ाई है। पहले भी कई बार यहां पर कई गाड़ियां हादसों का शिकार होते-होते बची है।
हिमाचल: कल्पना ने 30 जुलाई को बनाई रील:बोली-जिंदगी में अभी कुछ नहीं देखा, अगले ही दिन 2 नन्हें बच्चों के साथ मलबे में दफन
हिमाचल: कल्पना ने 30 जुलाई को बनाई रील:बोली-जिंदगी में अभी कुछ नहीं देखा, अगले ही दिन 2 नन्हें बच्चों के साथ मलबे में दफन हिमाचल में रामपुर के समेज में मलबे में 2 नन्हें बच्चों के साथ दफन कल्पना केदारटा ने 30 जुलाई को रील बनाई। जिसमे कहा, यार लोग कहते हैं कि काम कर लो.., नहीं मौत आती.., अगर आ गई तो.., मैं इतना बड़ा रिस्क कैसे ले लूं.., अपनी जान के साथ.., अगर मैंने काम किया.. और आ गई मौत फिर.. मैंने तो जिंदगी में कुछ नहीं देखा अभी.., ये शब्द कल्पना के है। इस रील को बनाने के चंद घंटे बाद यानी 31 जुलाई की रात सच में कल्पना जिंदगी में ज्यादा कुछ देखे बिना चल पड़ी। कल्पना केदारटा ने समेज में खड्ड के डर से अपनी ट्रांसफर भी करवा दी थी। कल्पना ने आज झाखड़ी के रत्नपुर के लिए सामान शिफ्ट करना था। कल रत्नपुर में जॉइनिंग देनी थी। मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। कल्पना (34), बेटी अक्षिता (7) और बेटा अद्विक (4) मलबे में दफन हो गए। परिवार में अब कल्पना के पति जय सिंह ही बचे हैं। वह अब जिंदा लाश बन गए हैं। बार बार बेसुध हो रहे हैं। अकाउंटेंट थीं कल्पना केदारटा जय सिंह मूल रूप से रामपुर के कांदरी के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी कल्पना ग्रीनको हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में अकाउंट थीं और समेज में तैनात थी। जय के भाई कुशाल सुनैल ने बताया कि छोटे भाई का परिवार समेज खड्ड के सैलाब ने उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि खड्ड की वजह से ही भाभी की समेज से रत्नपुर को ट्रांसफर करवाई थी। एक हफ्ते तक घर में बच्चों ने की मौज मस्ती कुशाल सुनैल ने बताया कि अक्षिता और अद्विक को स्कूल से एक हफ्ते की मानसून ब्रेक थी। इसलिए दोनों बच्चे एक सप्ताह तक रामपुर के कांदरी गांव में मौज-मस्ती करते रहे। बीते 30 जुलाई को दोनों बच्चे भाभी कल्पना के साथ समेज गए। 31 जुलाई की रात ने उनके साथ कभी न भुला पाने वाला हादसा हो गया। चौथी में अक्षिता, पहली में पढ़ता था अद्विक अक्षिता और अद्विक झाखड़ी में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते थे। अक्षिता चौथी क्लास और अद्विक पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। दोनों बच्चों को उनके ठेकेदार पिता जय सिंह रोजाना समेज से झाखड़ी स्कूल ले जाते थे। हादसे वाले दिन जय सिंह समेज में नहीं थे। इस वजह से उनकी जान तो बच गई है। मगर उनकी पूरी जिंदगी उजड़ गई है। गोपाल का घर बहने से 12 दबे बताया जा रहा है कि जय सिंह और उनकी पत्नी कल्पना अपने दोनों बच्चों के साथ समेज में गोपाल के तीन मंजिला मकान में किराए पर रहते थे। इसी बिल्डिंग के टॉप-फ्लोर पर उनका क्वार्टर था और इसी में निचले फ्लोर पर कंपनी का दफ्तर भी चल रहा था। गोपाल की बिल्डिंग में 12 लोगों की मौत गोपाल की ही बिल्डिंग ढहने से कुल 12 लोगों की गई है। इसमें जय सिंह की पत्नी, दो बच्चों के अलावा गोपाल की पत्नी शिक्षा (37), बेटी जिया (15) और ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट के 7 कर्मचारियों की भी मौत हुई है। कंपनी के कर्मचारी भी इसी बिल्डिंग में रहते थे। कल्पना केदारटा रील बनाने की शौंकीन थी। नौकरी के साथ साथ वह रील बनाती रहतीं थी। 36 लोगों का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं समेज हादसे में कुल मिलाकर 36 लोग लापता है। 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि खड्ड में अत्यधिक पानी की वजह से लोग दूर तक बह गए हो। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने समेज से लेकर शिमला के सुन्नी तत्तापानी तक सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया है।