सोनीपत में ससुर-दामाद की हादसे में मौत, साली घायल:तीनों बाइक पर रोहतक जा रहे थे; रॉन्ग साइड केंटर ने मारी टक्कर

सोनीपत में ससुर-दामाद की हादसे में मौत, साली घायल:तीनों बाइक पर रोहतक जा रहे थे; रॉन्ग साइड केंटर ने मारी टक्कर

हरियाणा के सोनीपत में रोड हादसे में एक व्यक्ति और उसके दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों गोहाना से बाइक पर रोहतक जा रहे थे। रास्ते में एक रॉन्ग साइड केंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल महिला के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ‘शिव कॉलोनी, रोहतक की रहने वाल गीता ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा संदीप (सोनू) निवासी बलराज नगर गोहाना और मेरे पिता जयभगवान निवासी मोई हुड्डा हाल सूर्या कालोनी गली नंबर- 4 रोहतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोहाना से रोहतक जा रहे थे। बाइक को उसका जीजा संदीप चला रहा था। वह भी बाइक पर थी। रात को 8:30 बजे के करीब वे गांव भैंसवान से रूखी के बीच बल्हारा होटल के सामने पहुंचे तो रॉन्ग साइड आए एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। उसने बताया कि केंटर की सीधी टक्कर लगने से उसके जीजा संदीप व उसके पिता जयभगवान नीचे रोड पर गिर गए। दोनों को हादसे में गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने दोनों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भेजा। डॉक्टर ने जांच के बाद संदीप को मृत घोषित कर दिया। उसके पिता व उसको (गीता) गंभीर हालत में रोहतक PGIMS रेफर कर दिया। वे जयभगवान को लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने तक उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी। गीता ने पुलिस को बताया कि ये हादसा कैंटर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। वह केंटर को रोहतक की तरफ से रॉन्ग साइड में बड़ी ही तेज गति से चला रहा था। उसको भी हादसे में चोटें आई हैं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। भैंसवान पुलिस चौकी के ASI दिनेश के अनुसार रात को गोहाना के अस्पताल से सूचना मिली थी कि गीता व उसके पिता जयभगवान निवासी मोई RSA में घायल होकर आए हैं। इनके साथ संदीप नाम का व्यक्ति मृत हालत में है। गीता व जयभगवान को रेफर किया गया है। वह PGI रोहतक पहुंचा, जहां ट्रामा सेंटर में दाखिल गीता ने हादसे को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ धारा 281,125A,106 BNS में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सोनीपत में रोड हादसे में एक व्यक्ति और उसके दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों गोहाना से बाइक पर रोहतक जा रहे थे। रास्ते में एक रॉन्ग साइड केंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल महिला के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ‘शिव कॉलोनी, रोहतक की रहने वाल गीता ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा संदीप (सोनू) निवासी बलराज नगर गोहाना और मेरे पिता जयभगवान निवासी मोई हुड्डा हाल सूर्या कालोनी गली नंबर- 4 रोहतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोहाना से रोहतक जा रहे थे। बाइक को उसका जीजा संदीप चला रहा था। वह भी बाइक पर थी। रात को 8:30 बजे के करीब वे गांव भैंसवान से रूखी के बीच बल्हारा होटल के सामने पहुंचे तो रॉन्ग साइड आए एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। उसने बताया कि केंटर की सीधी टक्कर लगने से उसके जीजा संदीप व उसके पिता जयभगवान नीचे रोड पर गिर गए। दोनों को हादसे में गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने दोनों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भेजा। डॉक्टर ने जांच के बाद संदीप को मृत घोषित कर दिया। उसके पिता व उसको (गीता) गंभीर हालत में रोहतक PGIMS रेफर कर दिया। वे जयभगवान को लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने तक उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी। गीता ने पुलिस को बताया कि ये हादसा कैंटर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। वह केंटर को रोहतक की तरफ से रॉन्ग साइड में बड़ी ही तेज गति से चला रहा था। उसको भी हादसे में चोटें आई हैं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। भैंसवान पुलिस चौकी के ASI दिनेश के अनुसार रात को गोहाना के अस्पताल से सूचना मिली थी कि गीता व उसके पिता जयभगवान निवासी मोई RSA में घायल होकर आए हैं। इनके साथ संदीप नाम का व्यक्ति मृत हालत में है। गीता व जयभगवान को रेफर किया गया है। वह PGI रोहतक पहुंचा, जहां ट्रामा सेंटर में दाखिल गीता ने हादसे को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ धारा 281,125A,106 BNS में केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर