पंजाब-हिमाचल के बीच बढ़ता तनाव:मणिकर्ण घाटी विवाद में अमन सूद को समन; SDM कोर्ट में पेश होकर दिया जवाब हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी में हुए विवाद में सार्वजनिक शांति और धार्मिक सौहार्द्र भंग करने के आरोप में होटल कारोबारी अमन सूद को समन जारी किए गए। जिसके बाद आज वह एसडीएम कोर्ट पहुंचे और अपना जवाब दाखिल किया। राज्य सरकार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद, उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुल्लू की कोर्ट ने अमन सूद पर कार्रवाई शुरू की है। जिसके लिए उन्हें उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। समन में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि वे निर्धारित समय पर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में अपना जवाब दाखिल होने के बाद अमन सूद ने कहा कि वे ताकतें, जो हिंदू-सिख भाईचारे के खिलाफ हैं, से जवाब मांगने की जगह उनसे जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। साफ कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं जिससे शांति भंग हुई हो। हाल ही में, अमन सूद उस समय चर्चा में आए जब कुल्लू में सिख पर्यटकों द्वारा लगाए गए झंडों को हटाने की घटना सामने आई। इस घटना के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश में विवाद भड़क उठा। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की। हिमाचल प्रदेश सरकार की कार्रवाई हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए BNSS 2023 की धारा 126/169 के तहत अमन सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस पोस्ट जरी की ओर से दर्ज की गई इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके कृत्य से मणिकर्ण घाटी की सार्वजनिक शांति और धार्मिक सौहार्द्र भंग हुआ है। पंजाब में हिमाचल रोडवेज की बसों पर हमले इस विवाद के बाद पंजाब में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बसों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं। खरड़ में हिमाचल रोडवेज की एक बस पर हमला किया गया, जिसमें बस के शीशे तोड़ दिए गए। ड्राइवर और कंडक्टर के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्तियों ने बस को रोका और शीशे तोड़कर फरार हो गए। इसी तरह, सरहिंद में चंबा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस पर हमला हुआ, जिसमें खिड़की पर भारी वस्तु फेंकी गई। इन घटनाओं के बाद, हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर सिख संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और धरने की चेतावनी दी है, जिससे दोनों राज्यों की पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पंजाब और हिमाचल के संबंधों में खटास इस घटनाक्रम के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच संबंधों में खटास देखने को मिल रही है। पंजाब में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ संबंधों को संभालने में विफलता दिखाई है। कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए दोनों राज्यों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई है। सरकारों का रुख और आगे की कार्रवाई हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि मणिकर्ण घाटी में किसी भी तरह की अशांति या धार्मिक सौहार्द्र को भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पंजाब सरकार ने भी हिमाचल रोडवेज की बसों पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।