AAP विधायक संजीव झा की मांग, ‘दिल्ली के विधायकों की सैलरी देश में सबसे कम है, इसे बढ़ाया जाए’

AAP विधायक संजीव झा की मांग, ‘दिल्ली के विधायकों की सैलरी देश में सबसे कम है, इसे बढ़ाया जाए’

<p style=”text-align: justify;”>आप विधायक संजीव झा ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने की मांग की. दसअसल, बीजेपी विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने विधायकों के साथ रहने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की संख्या दो से चार करने और उनकी सैलरी बढ़ाने की मांग की. आप ने समर्थन किया. संजीव झा ने साथ में विधायकों की सैलरी बढ़ाने की भी मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूर्य प्रकाश खत्री ने कहा, “अभी विधायकों को दो डाटा एंट्री ऑपरेटर रखने की व्यवस्था है और उन्हें 15-15 हज़ार रुपए वेतन मिलते हैं. दिल्ली में जनसंख्या बढ़ रही है. एक विधायक को काम करने के लिए उसके साथ कम से कम चार लोग होने चाहिए. ये लोग तो स्किल्ड कैटेगरी में आते हैं और उनका वेतन नियम के अनुसार 18 हज़ार से भी कम है. इसलिए हमारी मांग है कि इसे बढ़ाया जाए और यह प्रस्ताव पास हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर संजीव झा ने कहा, “मैं इस प्रस्ताव से सहमत हूं. डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की सैलरी बढ़नी चाहिए. हमने पिछले सदन में भी इसे लेकर आवाज़ उठाई थी. ये लोग हाइली स्किल्ड होते हैं और इसके अनुसार इनका वेतन 26 हज़ार से ज़्यादा होना चाहिए. हमारी विधानसभा में ही चार लाख से ज़्यादा है और काम के लिए ज़्यादा लोगों की ज़रूरत होती है. इसलिए हम चाहते हैं कि इनकी संख्या दो से बढ़ाकर चार की जाए. दिल्ली के विधायकों की सैलरी भी देशभर में सबसे कम है. हम चाहते हैं कि देशभर के विधायकों की सैलरी का अध्ययन करके दिल्ली के विधायकों की भी सैलरी बढ़े.</p> <p style=”text-align: justify;”>आप विधायक संजीव झा ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने की मांग की. दसअसल, बीजेपी विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने विधायकों के साथ रहने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की संख्या दो से चार करने और उनकी सैलरी बढ़ाने की मांग की. आप ने समर्थन किया. संजीव झा ने साथ में विधायकों की सैलरी बढ़ाने की भी मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूर्य प्रकाश खत्री ने कहा, “अभी विधायकों को दो डाटा एंट्री ऑपरेटर रखने की व्यवस्था है और उन्हें 15-15 हज़ार रुपए वेतन मिलते हैं. दिल्ली में जनसंख्या बढ़ रही है. एक विधायक को काम करने के लिए उसके साथ कम से कम चार लोग होने चाहिए. ये लोग तो स्किल्ड कैटेगरी में आते हैं और उनका वेतन नियम के अनुसार 18 हज़ार से भी कम है. इसलिए हमारी मांग है कि इसे बढ़ाया जाए और यह प्रस्ताव पास हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर संजीव झा ने कहा, “मैं इस प्रस्ताव से सहमत हूं. डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की सैलरी बढ़नी चाहिए. हमने पिछले सदन में भी इसे लेकर आवाज़ उठाई थी. ये लोग हाइली स्किल्ड होते हैं और इसके अनुसार इनका वेतन 26 हज़ार से ज़्यादा होना चाहिए. हमारी विधानसभा में ही चार लाख से ज़्यादा है और काम के लिए ज़्यादा लोगों की ज़रूरत होती है. इसलिए हम चाहते हैं कि इनकी संख्या दो से बढ़ाकर चार की जाए. दिल्ली के विधायकों की सैलरी भी देशभर में सबसे कम है. हम चाहते हैं कि देशभर के विधायकों की सैलरी का अध्ययन करके दिल्ली के विधायकों की भी सैलरी बढ़े.</p>  दिल्ली NCR गाजियाबाद: माता रानी के जागरण में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, आरोपी शावेज गिरफ्तार