Ajit Pawar Son Engagement: अजित पवार के बेटे की आज सगाई, कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनेंगी पवार परिवार की बहू

Ajit Pawar Son Engagement: अजित पवार के बेटे की आज सगाई, कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनेंगी पवार परिवार की बहू

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ajit Pawar Son Jay Pawar-Rutuja Patil Engagement: </strong>महाराष्ट्र के पुणे में आज (10 अप्रैल) उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के छोटे बेटे जय पवार की सगाई हो रही है. जय पवार की सगाई रितुजा पाटिल से हो रही है. रितुजा पाटिल सातारा के फलटण से हैं और एक सोशल मीडिया कंपनी चलाने वाले प्रवीण पाटिल की बेटी हैं.&nbsp;इस खास मौके पर पवार परिवार एकजुट दिखाई देने वाली है. समारोह में केवल करीबी रिश्तेदारों और कुछ चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. सगाई समारोह को लेकर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जय पवार और ऋतुजा पाटिल ने की थी शरद पवार से मुलाकात</strong><br />सगाई से पहले जय पवार और रितुजा पाटिल ने अपने दादा शरद पवार (Sharad Pawar) से मोदीबाग स्थित उनके घर पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. जय पवार और रितुजा पाटिल ने शरद पवार को अपनी सगाई पार्टी में आमंत्रित किया. इस मौके पर उन्होंने शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से भी मुलाकात की. दिलचस्प बात यह है कि इस सगाई के मौके पर अजित पवार और शरद पवार दोनों एक साथ नजर आएंगे, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी</strong><br />सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने इस पारिवारिक खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि रितुजा पाटिल अब पवार परिवार की बहू बनने जा रही हैं. उन्होंने पवार परिवार की शरद पवार से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं- पार्थ पवार और जय पवार. अब जय पवार की सगाई के साथ पवार परिवार में एक नई शुरुआत का अध्याय जुड़ गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं रितुजा पाटिल?</strong><br />जय पवार की भावी पत्नी रितुजा पाटिल, सातारा के रहने वाले प्रवीण पाटिल की बेटी हैं, जो एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं. रितुजा पाटिल उच्च शिक्षित हैं. जय पवार और रितुजा पाटिल पिछले कुछ वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajit Pawar Son Jay Pawar-Rutuja Patil Engagement: </strong>महाराष्ट्र के पुणे में आज (10 अप्रैल) उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के छोटे बेटे जय पवार की सगाई हो रही है. जय पवार की सगाई रितुजा पाटिल से हो रही है. रितुजा पाटिल सातारा के फलटण से हैं और एक सोशल मीडिया कंपनी चलाने वाले प्रवीण पाटिल की बेटी हैं.&nbsp;इस खास मौके पर पवार परिवार एकजुट दिखाई देने वाली है. समारोह में केवल करीबी रिश्तेदारों और कुछ चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. सगाई समारोह को लेकर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जय पवार और ऋतुजा पाटिल ने की थी शरद पवार से मुलाकात</strong><br />सगाई से पहले जय पवार और रितुजा पाटिल ने अपने दादा शरद पवार (Sharad Pawar) से मोदीबाग स्थित उनके घर पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. जय पवार और रितुजा पाटिल ने शरद पवार को अपनी सगाई पार्टी में आमंत्रित किया. इस मौके पर उन्होंने शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से भी मुलाकात की. दिलचस्प बात यह है कि इस सगाई के मौके पर अजित पवार और शरद पवार दोनों एक साथ नजर आएंगे, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी</strong><br />सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने इस पारिवारिक खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि रितुजा पाटिल अब पवार परिवार की बहू बनने जा रही हैं. उन्होंने पवार परिवार की शरद पवार से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं- पार्थ पवार और जय पवार. अब जय पवार की सगाई के साथ पवार परिवार में एक नई शुरुआत का अध्याय जुड़ गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं रितुजा पाटिल?</strong><br />जय पवार की भावी पत्नी रितुजा पाटिल, सातारा के रहने वाले प्रवीण पाटिल की बेटी हैं, जो एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं. रितुजा पाटिल उच्च शिक्षित हैं. जय पवार और रितुजा पाटिल पिछले कुछ वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं.</p>  महाराष्ट्र नीतीश कुमार की पार्टी क्यों कर रही अलीगढ़ के ताले की बात? सुनकर तमतमा जाएंगे लालू-तेजस्वी