पटियाला के थाना सिविल लाइन इलाके में वेंडिंग जोन में खड़ी रेहड़ियों को हटाने पहुंची तो आम आदमी पार्टी लीडर की निगम अधिकारियों से बहस हो गई। बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंचा तो निगम अधिकारियों को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा। 11 अगस्त को हुई इस घटना के बाद निगम कमिश्नर ने एसएसपी पटियाला को लेटर लिखा था, जिसके आधार पर देर रात सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता घुमन सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने शनिवार दे रात अरेस्ट किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में आप वर्कर पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, आरोपी को जेल में दिया गया। आरोपी की तरफ से एडवोकेट दीक्षित राज कपूर अदालत में पेश हुए थे। पटियाला के थाना सिविल लाइन इलाके में वेंडिंग जोन में खड़ी रेहड़ियों को हटाने पहुंची तो आम आदमी पार्टी लीडर की निगम अधिकारियों से बहस हो गई। बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंचा तो निगम अधिकारियों को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा। 11 अगस्त को हुई इस घटना के बाद निगम कमिश्नर ने एसएसपी पटियाला को लेटर लिखा था, जिसके आधार पर देर रात सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता घुमन सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने शनिवार दे रात अरेस्ट किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में आप वर्कर पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, आरोपी को जेल में दिया गया। आरोपी की तरफ से एडवोकेट दीक्षित राज कपूर अदालत में पेश हुए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप काल आई। काल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपने वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात IPS अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगाई हुई है। काल कर बदमाश बोला-इन्वेस्टिगेशन चल रही जितना पूछे उतना जवाब दो काल पर उक्त व्यक्ति ने कारोबारी का नाम लिया और उसके बेटे के बारे पूछा। लेकिन चुस्ती बरतते हुए कारोबारी ने कहा कि भइया बाहर गए है मैं उनका भाई बात कर रहा हूं। उसने पूछा कि आपके भाई का बेटा कहा पढ़ता है तो कारोबारी ने उसे कहा कि बेटा फगवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। उसने जब उससे पूछा कि वह उसके बेटे के बारे कैसे जानता है तो काल करने वाले ठग ने कहा कि ये इन्वेस्टिगेशन चल रही है जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दो। काल करने वाले ने खुद को बताया ASI गुरप्रीत सिंह काल करने वाले ने अपना नाम ASI गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उनका भतीजा पुलिस कस्टडी में है। उसका कसूर यह है कि उसने दो चोरों की मदद की है। उन चोरों ने 10 लाख रुपए की डकैती की है और 1 मर्डर किया है। उनके बेटे को उन चोरों ने कहा कि उनका मोबाइल बंद हो गया है। वह उनकी हैल्प कर दे। उनके बेटे ने उन बदमाशों को अपने फोन से काल करवाई है। उनके बेटे का नंबर काल ट्रेसिंग से निकला है। बदमाश बोला-बाहर से ही छुड़वा लो बेटा काल करके बदमाश ने कहा कि उनके बेटे को जब वह पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तो उसने घबरा कर परिवार का नंबर दिया। उसने कहा है कि परिवार से बात कर लो वो मुझे बाहर से ही छुड़वा लेंगे।
कारोबारी ने कहा कि उनके बेटे का नंबर नहीं मिल रहा तो बदमाश ने कहा कि पुलिस ने ही उसका नंबर अभी बंद किया है। इस कारण यदि उसे छुड़वाना है तो करीब 50 से 60 हजार रुपए लगेंगे। गूगल पे पर मांगी फिरौती की रकम कारोबारी ने जब बेटे से बात करने की जिद्द की तो काल करने वाले ने उसे गूगल पे करने के लिए कहा। कारोबारी ने उससे कहा कि वह अपना गूगल पे किसी से भी करवाने है तो करवा दे लेकिन अपने बेटे के बारे किसी से बात नहीं करनी क्योंकि हमारा विभाग बदनाम होता है। कारोबारी ने उसे बातों में उलझा कर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि आप काल काटना नहीं बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल पे स्कैनर डालने की कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। कारोबारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह पुलिस चौकी भी शिकायत देने गया था। उसे पुलिस कर्मचारियों ने साइबर सेल जाने के लिए कहा है। अब वह साइबर सेल भी शिकायत दर्ज करवाएगा।
फाजिल्का में पूर्व पार्षद के बेटे निकले चोर:दो मंदिरों से की थी दान पेटी चोरी, पुलिस ने किए गिरफ्तार, नकदी और स्कूटी बरामद
फाजिल्का में पूर्व पार्षद के बेटे निकले चोर:दो मंदिरों से की थी दान पेटी चोरी, पुलिस ने किए गिरफ्तार, नकदी और स्कूटी बरामद फाजिल्का पुलिस ने शहर के दो मंदिरों से चोरी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इन तीनों में दो नौजवान फाजिल्का के स्थानीय पूर्व पार्षद के बेटे बताए जा रहे है l फिलहाल पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ में जुटी है l फाजिल्का के सिटी थाने प्रेस वार्ता के दौरान एसपी इन्वेस्टिगेशन रछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली कि फाजिल्का के झूले लाल कालोनी में झूले लाल साईं मंदिर और मदन गोपाल रोड पर स्थित राम मंदिर से चोर दान पेटियां चोरी कर ले गए थे l जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया l जिनमे से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है l तीनों में से दो आरोपी स्थानीय पूर्व पार्षद के लड़के हैं l ऐश करने के लिए की चोरी पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ऐश करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया l पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से दान पेटी चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी और चार हजार रुपए की नकदी बरामद की है l फिलहाल पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है l एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल आरोपी सलमान, सागर और अंश उर्फ भोला में से सलमान और अंश को गिरफ्तार कर लिया गया है l तीसरे आरोपी सागर की तलाश जारी है, जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा l
बुड्ढा दरिया देख अधिकारियों पर भड़के AAP विधायक:गोगी बोले- जवाब पर एक्सईएन के कांपे होंठ, मौके से भागे, सीएम को करेंगे रिपोर्ट
बुड्ढा दरिया देख अधिकारियों पर भड़के AAP विधायक:गोगी बोले- जवाब पर एक्सईएन के कांपे होंठ, मौके से भागे, सीएम को करेंगे रिपोर्ट पंजाब के लुधियाना में आज आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी हंबड़ा रोड जैन पुली पर बुड्ढे दरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विशेष तौर पर आज पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया था। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। गुरमीत सिंह बुड्ढे दरिया की सफाई का काम करवाने वाली टीम के भी सदस्य है। विधायक गुरप्रीत गोगी के सवालों का एक्सईएन गुरमीत सिंह जवाब सही तरीके से दे नहीं सके। बिना एसटीपी पानी गिरते की गोगी ने दिखाई वीडियो गोगी ने पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो भी दिखाई जहां डाइंगों का पानी बिना एसटीपी प्लांट (सीवेज ट्रिटमैंट प्लांट) के सीधा बुड्ढा दरिया को दूषित करता दिख रहा था। जवाब तलबी पर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी भागे जानकारी देते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी अपनी जवाब तलबी से भाग रहे है। आज चीफ इंजीनियर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुड्ढा दरिया की सफाई के मामले में ही चंडीगढ़ बुलाया है। आज एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन जवाब तलबी के समय उनके होंठ तक कांप रहे थे। अधिकारियों की मिलीभगत पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के लिए कोई काम नहीं किया है। डाइंगों में से बिना एसटीपी के पानी सीधा दरिया में गिर रहा है। शिव पुरी और माधोपुरी की गलियों में हजारों ऐसे यूनियन है जो बिना एसटीपी के चल रहे है। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। CM को भेजेंगे एक्सईएन की रिपोर्ट एक्सईएन गुरमीत सिंह से जब बुड्ढा दरिया की मुकम्मल रिपोर्ट मांगी गई तो वह बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए मौके से भाग निकले। अधिकारी की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं है। उसे पता ही नहीं है कि किस तरह से जनप्रतिनिधि से बात करनी है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस अधिकारी की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। पॉल्यूशन विभाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा और सरकार को बदनाम करवाया जा रहा है।