पटियाला के थाना सिविल लाइन इलाके में वेंडिंग जोन में खड़ी रेहड़ियों को हटाने पहुंची तो आम आदमी पार्टी लीडर की निगम अधिकारियों से बहस हो गई। बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंचा तो निगम अधिकारियों को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा। 11 अगस्त को हुई इस घटना के बाद निगम कमिश्नर ने एसएसपी पटियाला को लेटर लिखा था, जिसके आधार पर देर रात सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता घुमन सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने शनिवार दे रात अरेस्ट किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में आप वर्कर पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, आरोपी को जेल में दिया गया। आरोपी की तरफ से एडवोकेट दीक्षित राज कपूर अदालत में पेश हुए थे। पटियाला के थाना सिविल लाइन इलाके में वेंडिंग जोन में खड़ी रेहड़ियों को हटाने पहुंची तो आम आदमी पार्टी लीडर की निगम अधिकारियों से बहस हो गई। बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंचा तो निगम अधिकारियों को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा। 11 अगस्त को हुई इस घटना के बाद निगम कमिश्नर ने एसएसपी पटियाला को लेटर लिखा था, जिसके आधार पर देर रात सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता घुमन सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने शनिवार दे रात अरेस्ट किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में आप वर्कर पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, आरोपी को जेल में दिया गया। आरोपी की तरफ से एडवोकेट दीक्षित राज कपूर अदालत में पेश हुए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने किया सुसाइड:मौसी को भेजा मैसेज, युवती की मां और मामा पर परेशान करने का आरोप
खन्ना में गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने किया सुसाइड:मौसी को भेजा मैसेज, युवती की मां और मामा पर परेशान करने का आरोप खन्ना के ललहेड़ी रोड निवासी एक ज्योतिषी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड, उसकी मां और मामा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने घर से थोड़ी दूर जाकर जहरीला पदार्थ निगला और अपनी मौसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। मौसी मेरी मौत के जिम्मेवार यह है मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई। निखिल के पिता हरगोपाल के अनुसार 26 जून की रात को उसकी साली ने घर पर फोन करके बताया कि निखिल ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है, उसे ढूंढो। जब वे घर से बाहर तलाश करने निकले तो ललहेड़ी रोड पुल के नीचे निखिल तड़प रहा था। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। निखिल को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिवार के लोग उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आज निखिल की मौत हो गई। निखिल ने अपनी मौसी को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था जिसमें कहा कि उसकी मौत के जिम्मेवार नवदीप कौर निवासी गोदाम रोड खन्ना, उसकी मां मंजू और नवदीप का मामा हैं। जिन्होंने उसे दुखी कर रखा था। इन तीनों को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दर्ज किया केस थाना सिटी पुलिस ने हरगोपाल के बयानों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर नवदीप कौर,उसकी मां मंजू और नवदीप के मामा खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया।
लुधियाना में व्यापारी हत्याकांड में 1 गिरफ्तार:बिजनेस पार्टनर था आरोपी खन्ना, पैसों के विवाद में दिया वारदात को अंजाम
लुधियाना में व्यापारी हत्याकांड में 1 गिरफ्तार:बिजनेस पार्टनर था आरोपी खन्ना, पैसों के विवाद में दिया वारदात को अंजाम पंजाब के लुधियाना में पशु व्यापारी की हत्या के तीन दिन बाद हैबोवाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर हैबोवाल के लक्ष्मी नगर निवासी आरोपी मोहित खन्ना उर्फ बग्गा उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया स्कूटर और धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। ACP गुरदेव सिंह और एसएचओ मधुबाला के मुताबिक आरोपी और पीड़ित मोहम्मद हनीफ पहले बिजनेस पार्टनर थे, जिनका पैसों को लेकर विवाद था। हनीफ ने कई बार खन्ना को समय पर पैसे नहीं दिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि खन्ना ने धारदार हथियार से हनीफ पर जानलेवा हमला कर दिया। यह दुखद घटना 9 दिसंबर को तब सामने आई, जब हनीफ की पत्नी ने खेतों में अपने पति का शव देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। 8 दिसंबर को हुई थी हत्या ACP गुरदेव सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि हत्या रविवार 8 दिसंबर को दोपहर के आसपास हुई थी। हनीफ की पत्नी ने शुरू में सोचा था कि वह काम के लिए खन्ना के साथ बाजार गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद रहा तो वह चिंतित हो गई। खन्ना को हनीफ ने अपने पास हुई थी शरण पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला है कि हनीफ ने एक बार खन्ना को अपने पास शरण दी थी, जब उसे उसके परिवार ने घर से निकाल दिया था। खन्ना हनीफ के खेतों में एक कमरे में रह रहा था और खेती में भी मदद करता था। हालांकि, वित्तीय विवाद के कारण रिश्ते में खटास आ गई, जिसका नतीजा क्रूर हत्या के रूप में सामने आया। हैबोवाल थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
“नशेआं ने घर पटते’ नाटक का मंचन कर युवाओं को नशे से दूरी व खेलों में भाग लेने के लिए किया जागरूक
“नशेआं ने घर पटते’ नाटक का मंचन कर युवाओं को नशे से दूरी व खेलों में भाग लेने के लिए किया जागरूक भास्कर न्यूज | नवांशहर स्थानीय बाबा वजीर सिंह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने “नशेआं नें घर पटते” नाटक का मंचन किया। जिसमें वनीत कौर, ईशा, पुनीत, लवजोत, अर्श मट्टू, शान और नवल ने किरदारों के तौर पर हिस्सा लिया। छात्रों ने नाटक के मंचन से नशे के दुष्प्रभाव बताए। नाटक का विद्यार्थियों पर गहरा प्रभाव पड़ा। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल जसबीर सिंह के नेतृत्व में जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि उपकार सोसायटी के अध्यक्ष जेएस गिद्दा ने कहा कि धन कमाने के लिए नशों के सौदागरों की आंख उभरती युवा पीढ़ी पर है। वर्तमान समय में शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन और उसे बेचने वाली लोगों से बचने की जरूरत है। नशा वर्तमान समय में सामाजिक समस्याओं की जड़ है। नशा करने वालों के घरों में गृहणियां और बच्चे घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इस बुराई से बचने के लिए खेल, साहित्यिक एवं रचनात्मक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना लाभकारी है। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार पंजाब पुलिस ने नशे की बुराई से बचने के लिए खेलों में भाग लेने पर जोर दिया। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित जनसमूह को नशे की बुराई से बचने की प्रतिबद्धता की कसम दलाई। इस मौके पर सुरजीत कौर, शमा मल्हान, संदीप कौर, सुखजिंदर सिंह, नवजीत सिंह, रिया, नेहा और कमल मौजूद रहे।