AQI Update: बिहार वालों जरा सावधान! हाजीपुर में एक्यूआई 400 के पार, रेड जोन में पटना, जानें अपने शहर का हाल

AQI Update: बिहार वालों जरा सावधान! हाजीपुर में एक्यूआई 400 के पार, रेड जोन में पटना, जानें अपने शहर का हाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar AQI Today 19 November 2024:</strong> बिहार के लोगों को अब जरा सावधान होने की जरूरत है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की तुलना में बिहार भी जहरीली हवा बहने लगी है. मंगलवार (19 नवंबर) की सुबह छह बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य के 20 जिलों में जहरीली हवा बह रही है. हाजीपुर और राजधानी पटना तो रेड जोन में है. हाजीपुर में आज एक्यूआई 404 तक पहुंच गया है. 400 से पार की स्थिति में खास कर वृद्ध, बच्चे और किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजधानी पटना की हालत भी खराब है. पटना में आज एक्यूआई 306 दर्ज किया गया है. यह भी बहुत ज्यादा खराब है. हाजीपुर और पटना में दीपावली के समय से ही लगातार जहरीली हवा का प्रकोप देखा जा रहा है. हाजीपुर की बात करें तो दीपावली के समय से ही लगभग हर दिन एक्यूआई 300 के पार रह रहा है. पटना में भी 300 के आसपास एक्यूआई रिकॉर्ड किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज ऑरेंज जोन में बिहार के 12 जिले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आज खराब हवा के लिए रेड जोन में दो ही जिले हैं, लेकिन ऑरेंज और येलो में राज्य के कई जिले हैं. आज 12 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इसमें से सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 290 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो 300 के करीब है और बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है. इसके अलावा बक्सर में एक्यूआई 263, राजगीर में 267, बेतिया में 248, बिहारशरीफ में 237, सहरसा में 232, अररिया में 229, गया में 220, सासाराम में 220, समस्तीपुर में 217, बेगूसराय में 206 और छपरा में 201 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रदेश के छह जिलों को येलो जोन में रखा गया है. इन जिलों में एक्यूआई 200 के नीचे है. हालांकि यह भी खराब हवा के ही संकेत हैं. सबसे अधिक किशनगंज में 186 एक्यूआई रहा. इसके अलावा भागलपुर में 170, मोतिहारी में 153, कटिहार में 133, मुंगेर में 116 और आरा में 111 एक्यूआई दर्ज किया गया है. यह खराब स्थिति में है लेकिन बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/allu-arjun-film-pushpa-2-will-not-be-released-in-patna-bihar-bjp-started-protest-against-scene-2826005″>Pushpa 2: बिहार में रिलीज नहीं होगी पुष्पा-2? ट्रेलर लॉन्चिंग में जुटी लाखों भीड़, अब BJP का प्रदर्शन शुरू</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar AQI Today 19 November 2024:</strong> बिहार के लोगों को अब जरा सावधान होने की जरूरत है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की तुलना में बिहार भी जहरीली हवा बहने लगी है. मंगलवार (19 नवंबर) की सुबह छह बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य के 20 जिलों में जहरीली हवा बह रही है. हाजीपुर और राजधानी पटना तो रेड जोन में है. हाजीपुर में आज एक्यूआई 404 तक पहुंच गया है. 400 से पार की स्थिति में खास कर वृद्ध, बच्चे और किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजधानी पटना की हालत भी खराब है. पटना में आज एक्यूआई 306 दर्ज किया गया है. यह भी बहुत ज्यादा खराब है. हाजीपुर और पटना में दीपावली के समय से ही लगातार जहरीली हवा का प्रकोप देखा जा रहा है. हाजीपुर की बात करें तो दीपावली के समय से ही लगभग हर दिन एक्यूआई 300 के पार रह रहा है. पटना में भी 300 के आसपास एक्यूआई रिकॉर्ड किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज ऑरेंज जोन में बिहार के 12 जिले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आज खराब हवा के लिए रेड जोन में दो ही जिले हैं, लेकिन ऑरेंज और येलो में राज्य के कई जिले हैं. आज 12 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इसमें से सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 290 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो 300 के करीब है और बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है. इसके अलावा बक्सर में एक्यूआई 263, राजगीर में 267, बेतिया में 248, बिहारशरीफ में 237, सहरसा में 232, अररिया में 229, गया में 220, सासाराम में 220, समस्तीपुर में 217, बेगूसराय में 206 और छपरा में 201 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रदेश के छह जिलों को येलो जोन में रखा गया है. इन जिलों में एक्यूआई 200 के नीचे है. हालांकि यह भी खराब हवा के ही संकेत हैं. सबसे अधिक किशनगंज में 186 एक्यूआई रहा. इसके अलावा भागलपुर में 170, मोतिहारी में 153, कटिहार में 133, मुंगेर में 116 और आरा में 111 एक्यूआई दर्ज किया गया है. यह खराब स्थिति में है लेकिन बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/allu-arjun-film-pushpa-2-will-not-be-released-in-patna-bihar-bjp-started-protest-against-scene-2826005″>Pushpa 2: बिहार में रिलीज नहीं होगी पुष्पा-2? ट्रेलर लॉन्चिंग में जुटी लाखों भीड़, अब BJP का प्रदर्शन शुरू</a></strong></p>  बिहार गौतमबुद्ध नगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासें, डीएम ने जारी किए आदेश