राहुल-सोनिया को विदेशी खून बताने वाले को मायावती माफ करेंगी:लखनऊ में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश की आज होगी घर वापसी

राहुल-सोनिया को विदेशी खून बताने वाले को मायावती माफ करेंगी:लखनऊ में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश की आज होगी घर वापसी बहुजन समाज पार्टी की रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इसमें कई अहम फैसले के साथ पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर रहे जयप्रकाश सिंह की घर वापसी पर भी मुहर लग सकती है। एक सोर्स का दावा है कि जयप्रकाश की एक बड़े नेता के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती से बात हो चुकी है। हालांकि, जयप्रकाश खुद ऐसी किसी मुलाकात को खारिज कर रहे हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में ये जरूर कहा कि उन्होंने पार्टी में वापसी के लिए बसपा प्रमुख मायावती से अपील की है। अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी भी मांगी है। जानिए कौन हैं जयप्रकाश सिंह जाटव समाज से आने वाले गौतमबुद्धनगर में जन्मे 40 साल के जयप्रकाश सिंह के पिता शिक्षक और भाई सरकारी वकील हैं। एलएलएम डिग्री धारक जयप्रकाश ने साल-2009 में घर-परिवार छोड़कर खुद को बहुजन आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया था। बसपा के कद्दावर नेताओं में शामिल धर्मवीर अशोक के जरिए जयप्रकाश की बसपा में एंट्री हुई थी। पहले वह बसपा कार्यालय में बैठते थे। वहीं से वह मायावती के छोटे भाई आनंद के संपर्क में आए। बसपा के लिए समर्पित और अविवाहित जयप्रकाश सिंह ने बहुत कम समय में मायावती के खास लोगों में अपनी गिनती करा ली। मायावती ने पहले उन्हें धर्मवीर अशोक के साथ हरियाणा में लगाया, फिर राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी। मायावती ने जयप्रकाश का कद बढ़ाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया। बसपा से निकाले जाने से पहले तक वह इसी पद पर थे। मायावती अक्सर अपनी सभाओं में कहती रहती थीं कि उनका उत्तराधिकारी जाटव हाेगा। उसकी उम्र मुझसे 20-30 साल छोटी होगी। तब लोग कयास लगाते थे कि ये चेहरा जयप्रकाश सिंह ही होंगे। जयप्रकाश सिंह को यही मुगालता भारी पड़ा। राहुल-सोनिया को विदेशी मूल का कहने पर हुआ था निष्कासन
मायावती को करीब से जानने वाले कहते हैं कि वह अनुशासन के मामले में काफी कठोर हैं। पिछले लोकसभा में उन्होंने भतीजे आकाश को सिर्फ इस वजह से निष्कासित कर दिया था कि वे चुनाव में पीएम मोदी को टारगेट कर रहे थे। 8 साल पहले इसी तरह के फैसले में जयप्रकाश सिंह का भी निष्कासन हुआ था। 17 जुलाई, 2018 को जयप्रकाश लखनऊ में बसपा के कोऑर्डिनेटरों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। जयप्रकाश ने कहा था कि राहुल गांधी अगर अपने पिता पर गए होते तो कुछ उम्मीद भी थी, लेकिन वो अपनी मां पर गए हैं। उसकी मां सोनिया गांधी विदेशी हैं, उसमें भी विदेशी खून है। इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वो भारतीय राजनीति में कभी सफल नहीं हो सकता। जयप्रकाश ने तब राहुल गांधी के पीएम की दावेदारी को खारिज करते हुए कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री पेट से नहीं, बल्कि पेटी (बैलेट बाक्स) से निकलेगा। अब गांधी की टोपी में वोट नहीं बचा, वोट अंबेडकर के कोट में भरा पड़ा है। वेद, मनुस्मृति, गीता, रामायण सारे के सारे खोखले पड़ गए। एक पलड़े पर सारे ग्रंथ रख दीजिए और दूसरे पर संविधान, तो संविधान ही सब पर भारी है। जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि मंदिर में शक्ति होती, तो योगी गोरखपुर का मंदिर छोड़कर मुख्यमंत्री न बनते। उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद और उमा भारती का भी उदाहरण देते हुए कहा था कि इन सभी धार्मिक लोगों ने अपना मठ छोड़कर आप लोगों को मंदिर की घंटी बजाने में लगा दिया। उस समय हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बसपा का कांग्रेस से गठबंधन होने की बात चल रही थी। मायावती ने इस बयान के बाद जयप्रकाश को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटाने के साथ ही निष्कासित भी कर दिया था। तब मायावती ने कार्रवाई करते हुए कहा था कि मुझे बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह के भाषण के बारे में पता चला। जिसमें उन्होंने बसपा की विचारधारा के खिलाफ बात कही है। उन्होंने दूसरे दलों के नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी भी की। यह उनकी व्यक्तिगत राय है, जिससे पार्टी सहमत नहीं। ऐसे में उन्हें तत्काल सभी पदों से हटाया जाता है। 2021 में बसपा के नाम पर बटोर रहे थे चंदा, पुलिस से शिकायत हुई थी
बसपा से निकाले जाने के बाद जयप्रकाश सिंह 2021 में एक बार फिर सुर्खियों में तब जाए, जब उन पर खुद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चंदा वसूली का आरोप लगाया। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जयप्रकाश सिंह पार्टी से निष्कासित होने के बाद उन्हें सीएम बनाने के नाम पर घूम-घूमकर चंदा मांग रहे हैं। यह घोर अनुचित है। जयप्रकाश सिंह बसपा के मूवमेंट सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सोच से भटके हुए हैं। इसके बाद बसपा की नोएडा में तत्कालीन जिलाध्यक्ष रहीं लक्ष्मी सिंह ने बादलपुर थाने में इसकी शिकायत की थी। इसमें कहा था कि 19 जुलाई, 2021 को सोशल मीडिया के जरिए पता चला है कि पार्टी से निष्कासित जयप्रकाश और अन्य लोग पूर्व सीएम मायावती का नाम, फोटो और पार्टी के झंडे-बैनर का जाली तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से झूठ बोलकर चंदा वसूल रहे हैं। तब उन्होंने चंदे के नाम ठगी करते हुए एक बस को रथ बनाकर (कांशीराम विचार यात्रा) शुरू की थी। निष्कासन के बाद आकाश पर अक्सर करते रहते थे हमले
बसपा से निकाले जाने के बाद जयप्रकाश अक्सर मायावती के भतीजे आकाश पर सियासी वार करते रहते थे। वे सोशल मीडिया और कई मीडिया इंटरव्यू में दावे के साथ कहते थे कि बसपा को चंदे के रूप में मिले पैसे को आकाश करोड़ों के मकान बनाने और फैक्ट्री खोलने में खर्च कर रहे हैं। फिर इन फैक्ट्री में घाटा बताकर वह बहन मायावती से और पैसे मांगते हैं। इसके लिए उन्हें फिर चंदा लेना पड़ता है। एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यहां तक दावा किया था कि पूरे यूपी को दो हिस्सों में बांट कर एक मुझे दे दो। दूसरा आकाश को दे दो। वे दावा करते थे कि मैं अपने आधे हिस्से को जीत कर अकेले मायावती को सीएम बना सकता हूं। कुछ महीने से सोशल मीडिया पर हृदय परिवर्तन दिखा रहे
बसपा से निकाले जाने के बाद जयप्रकाश सिंह जिस तेजी से आगे बढ़े थे, उसी तेजी से फर्श पर आ गए। बीच में चंद्रशेखर की तारीफ करने लगे थे। पिछले कुछ दिनों से वे सोशल मीडिया पर बसपा की तारीफ में जुटे हैं। मायावती ने जब 9 अक्टूबर के कार्यक्रम की घोषणा की थी, तो वे इसे सफल बनाने के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए थे। अपने कई वीडियो में वे कह रहे थे कि राजनीतिक रूप से बसपा ही दलितों की एकमात्र पार्टी है। वैचारिक रूप से हमारे अलग-अलग संगठन हो सकते हैं। वे 2027 के विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। बसपा से जुड़े एक पदाधिकारी की मानें, तो ऐसा वो घर वापसी के लिए कर रहे हैं। हालांकि उनकी ये कोशिश रंग लाती हुई दिख रही है। सूत्रों की मानें, तो उनकी घर वापसी की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है। वे माफी मांगते हुए पार्टी में वापसी की अपील कर चुके हैं। बस उस पर बसपा प्रमुख मायावती का सार्वजनिक मुहर लगाना बाकी है। क्यों अहम है बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती 9 अक्टूबर के सफल कार्यक्रम के बाद अब अपने संगठन को धार देने में जुटी हैं। 16 अक्टूबर को वह यूपी-उत्तराखंड के पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठन से जुड़े अभियानों की समीक्षा कर चुकी हैं। इन दोनों राज्यों में बसपा ने 2027 का चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया है। रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे बैठक लखनऊ में ही पार्टी मुख्यालय में शुरू होगी। इस कार्यकारिणी की बैठक में यूपी-उत्तराखंड को छोड़कर देश भर के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मायावती की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए आकाश आनंद भी शामिल होंगे। 16 अक्टूबर की बैठक में स्वास्थ्य कारणों से वह शामिल नहीं हो पाए थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार चुनाव के साथ अगले साल मई-जून में होने वाले राज्यों असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व पुडुचेरी के विधानसभा को लेकर चर्चा होगी। पार्टी इन राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने के साथ विधानसभा चुनाव में भी मजबूती से उतरने की रणनीति बनाने में जुटी है। 2027 में यूपी-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में चुनाव
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2027 में होने वाले यूपी-उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के साथ गोवा, मणिपुर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और साल के आखिरी में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। 2028 मार्च में मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा में तो कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले 3 साल तक लगातार विधानसभा चुनाव और फिर 2029 में लोकसभा चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय होगा कि बसपा कितने राज्यों में अकेले और कहां गठबंधन के साथ आगे बढ़ेगी। ————————— ये खबर भी पढ़ें… मैंने पति खोया, ससुराल में सुहाग तक उतरने नहीं दिया, यूपी में मॉब लिंचिंग के शिकार दलित युवक की पत्नी का दर्द ‘मैंने अपना पति खोया। ससुराल पहुंची तो ननद, सास, देवर ने मेरी गर्दन दबाते हुए मारपीट शुरू कर दी। मेरा सुहाग तक नहीं उतरने दिया और घर से भगा दिया…बेटी को लेकर पिता के घर में रह रही हूं। सरकार ने मुझे नौकरी का आश्वासन दिया था। पर नौकरी ननद को दे दी गई। मेरे ससुर सरकारी पेंशन पाते हैं। ननद कल को शादी के बाद अपने घर चली जाएगी। कल को मेरे पिता नहीं रहे, तो मैं बेटी को लेकर कहां जाऊंगी?’ ये कहते हुए माॅब लिंचिंग के शिकार हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता उर्फ रिंकी फफक पड़ती हैं। पढ़ें पूरी खबर

दीपावली पर तांत्रिक परंपराएं और जीव बलि:उल्लू-कछुए जैसे जीवों के लिए क्यों काल बन जाती है अमावस्या की रात?

दीपावली पर तांत्रिक परंपराएं और जीव बलि:उल्लू-कछुए जैसे जीवों के लिए क्यों काल बन जाती है अमावस्या की रात? दीपावली की रात तांत्रिक सिद्धियों के लिए जानी जाती है। मान्यता है, अमावस्या की रात तंत्र क्रियाओं से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। यही वजह है कि कुछ खास जीव-जंतुओं के लिए यह रात जानलेवा साबित होती है। विशेषकर उल्लू और कछुए जैसे जीवों के लिए। इनको मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। लोक मान्यता है कि इनकी बलि देने या इन्हें तांत्रिक क्रियाओं में शामिल करने से धन, वैभव और सिद्धियां प्राप्त होती हैं। इस बार संडे स्टोरी में पढ़िए दीपावली की रात तांत्रिक अनुष्ठान की मान्यता क्या है? किन जीव-वनस्पतियों का इस्तेमाल इन अनुष्ठान में किया जाता है? तांत्रिक और ज्योतिष से जुड़े जानकार इसे लेकर क्या कहते हैं? जानिए किन जीव और वनस्पतियों पर संकट यूपी में प्रमुख तांत्रिक केंद्र अब जानिए ज्योतिष के विद्वान क्या कहते हैं? बलि से नहीं, सच्ची शुभता सही कर्म, पूजा, दान और भक्ति से आती है
बीएचयू के ज्योतिषशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पांडेय बताते हैं- कुछ तांत्रिक मानते हैं कि किसी जीव की बलि देने से मंत्र या जादुई शक्तियां बढ़ती हैं। वे सोचते हैं कि यह राक्षस या नकारात्मक ऊर्जा को नियंत्रित करने का तरीका है। कुछ लोग कहते हैं कि बलि देने से धन, प्रेम, काम या शक्ति संबंधी इच्छाएं पूरी होती हैं। यह पूरी तरह से मानसिक और आस्था पर आधारित होता है। इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। तांत्रिक कभी-कभी लोगों को डराकर या भय दिखाकर बलि देने को कहते हैं। जिससे लोग उनका सम्मान या पालन करें। पुराने समय में कुछ संस्कृतियों में बलि होती थी, लेकिन आज इसे गैरकानूनी और अमानवीय माना जाता है। डॉ. विनय कुमार पांडेय बताते हैं- आधुनिक तंत्र में बलि की जरूरत नहीं, बल्कि मंत्र, पूजा और ध्यान से ही कार्य सिद्ध हो सकते हैं। बलि देना गलत है, क्योंकि उल्लू को लक्ष्मी का वाहन बताते हैं। इसी वजह से कुछ लोगों को लगता है कि उल्लू को रख लेंगे तो लक्ष्मी हमेशा रहेंगी। लेकिन, ऐसा करने से लक्ष्मी रहती नहीं, चली जाती हैं। कुछ जगहों पर मान्यता है कि दीपावली की रात उल्लू की बलि देने से घर में धन, सौभाग्य और बुरी आत्माओं से सुरक्षा मिलती है। लेकिन, यह कानूनी और नैतिक रूप से गलत है। किसी जानवर की बलि देने से सकारात्मक ऊर्जा या शुभता नहीं आती। सच्ची शुभता सही कर्म, पूजा, दान और भक्ति से आती है। दीपावली की रात जीवित कछुए को अपने घर में रखने से लक्ष्मी ठहर जाती हैं। इसे लेकर डॉ. विनय कुमार पांडेय का कहना है कि यह मान्यता अंधविश्वास और शास्त्र विरुद्ध है। जीवित प्राणी को कैद या कष्ट देना पाप और कानूनी अपराध दोनों है। शास्त्रों में वर्णित सात्विक विधि-विधान सभी सामान्य जन के लिए उपयोगी हितकारक एंव प्रकृति के अनुकूल है। ग्रंथों में उल्लू की बलि का कोई विधान नहीं
कामाख्या संप्रदाय में अभिषिक्त तांत्रिक साकेत कुमार मिश्रा के अनुसार, इंद्रजाल के आधार पर टोना-टोटका और तांत्रिक प्रयोगों का उल्लेख मिलता है। दीपावली की रात को कुछ तांत्रिक लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए उल्लू की बलि देते हैं। ऐसा माना जाता है कि उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन है। इसलिए उसकी बलि से तंत्र सिद्धि या धन प्राप्ति होती है। हालांकि, शास्त्रीय दृष्टि से यह पूरी तरह अमान्य और अनुचित है। वैदिक या धर्मशास्त्रीय ग्रंथों में उल्लू की बलि का कोई विधान नहीं है। यह प्रथा केवल इंद्रजाल तंत्र जैसी लोक-मान्य और अप्रामाणिक पुस्तकों में वर्णित है। जिनमें सोखा, ओझा या तांत्रिक रात्रि के निशा काल (रात 11 बजे के बाद) में ऐसे कर्म करते हैं। वास्तव में, शास्त्रीय ग्रंथों में केवल भैंसे या बकरी की बलि का उल्लेख है। वह भी विशिष्ट देवताओं की उपासना या तंत्र साधना के संदर्भ में, न कि लक्ष्मी पूजन के लिए। बलि प्रतीकात्मक इसका मतलब भेंट-अर्पण
तांत्रिक आयुष रुद्रा बताते हैं- तंत्र के तीन अलग-अलग तरीके हैं। टीवी पर जो तंत्र दिखाया जाता है, ऐसे होता नहीं है। दीपावली के दिन दो तरह की पूजा होती है। इच्छा पूर्ति के लिए और सिद्धि के लिए। इच्छा की कामना के लिए बलि दी जाती है। लेकिन बलि का मतलब भेंट-अर्पण होता है। दीपावली के लिए दिन जो धन वैभव के लिए पूजा की जो भेंट दी जाती है, उसमें फल कद्दू लौकी की बलि दी जाती है। कामाख्या तारापीठ में बलि का प्रावधान है। हालांकि, वहां के तरीके अलग हैं। कहीं भी नरबलि या जानवर बलि का प्रावधान नहीं है। जिनको जानकारी नहीं है, वो ऐसी चीजों को बढ़ावा देकर लाइम लाइट में रहते हैं। तंत्र एक विज्ञान है। लेकिन, लोगों ने इसको गलत तरीके से पेश करके गलत बना दिया है। लोग दुष्प्रचार कर जीवों की बलि जैसी बातें जोड़ते हैं
काशी अघोर पीठ के कपाली बाबा बताते हैं- दीपावली की रात को तंत्र साधना और पूजा के कई प्रकार होते हैं। लेकिन, वर्तमान में सोशल मीडिया और लोक कथाओं में कई भ्रांतियां फैल रही हैं। तांत्रिक परंपरा के विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली की रात के तंत्र प्रयोग शास्त्रीय और अहिंसात्मक होते हैं। इसमें कभी भी जीव हत्या या उल्लू की बलि शामिल नहीं होती। कपाली बाबा बताते हैं- दीपावली की रात 3 तरह के तांत्रिक प्रयोग होते हैं। आम का बांदा, कद्दू और लौकी जैसी वनस्पतियां त्रयोदशी की रात लाकर चतुर्दशी को पूजा में प्रयोग की जाती हैं। इसका उद्देश्य व्यापार और आर्थिक वृद्धि होता है। बंगाली तंत्र और कामाख्या तंत्र में पीला सिंदूर और प्रतीकात्मक सियार की सींग का प्रयोग लक्ष्मी प्राप्ति के लिए किया जाता है। इसमें श्रीयंत्र या श्री चक्र की पूजा की जाती है। देवी की अर्चना 8 प्रकार से की जाती है। कपाली बाबा बताते हैं- काली कुल के याचक और यम द्वितीया पूजा अगले दिन तक चलती हैं। कई अबोध लोग इन प्रयोगों का गलत विवरण फैलाते हैं और जीवों की बलि देने जैसी बातें जोड़ते हैं। यह केवल सनसनी फैलाने और फेमस होने के लिए किया जाता है। शास्त्रीय और वैदिक परंपरा में दीपावली की रात का तंत्र प्रयोग सुरक्षित, प्रतीकात्मक और अहिंसात्मक होता है। इसका मुख्य उद्देश्य धन, वैभव और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना है। तंत्र विद्या को लेकर क्या कहता है साइंस
ज्योतिषाचार्य श्रीधर पांडेय बताते हैं- तंत्र विद्या को अक्सर रहस्यमय और अंधविश्वासी माना जाता है। लेकिन, इसके पीछे वास्तविक विज्ञान और मनोविज्ञान मौजूद हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, तंत्र केवल मंत्र, यंत्र और पूजन का समूह नहीं है। यह ऊर्जा, मानसिक एकाग्रता और वातावरणीय संतुलन पर आधारित प्रणाली है। तंत्र में इस्तेमाल मंत्र और यंत्र, हमारे मस्तिष्क और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और कंपन पैदा करते हैं। ध्यान और विजुलाइजेशन जैसी क्रियाएं मानसिक शक्ति और फोकस बढ़ाती हैं। वहीं दीपक, धूप और जल के प्रयोग से शरीर में मूड सुधारने वाले हार्मोन सक्रिय होते हैं और तनाव कम होता है। वन विभाग के डीएफओ सितांशु पांडेय कहते हैं दीपावली पर तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर प्रतिबंधित प्रजातियों का अवैध शिकार और व्यापार चरम पर पहुंच जाता है। हमने रेंज के सभी वन कर्मियों को स्थानीय सूचना तंत्र मजबूत करने, सघन गश्त और रात्रि निगरानी के सख्त निर्देश जारी किए हैं। …………….. ये खबर भी पढ़ें… बागपत में चिताओं से अस्थियां गायब हो रहीं:8 महीने से गांववाले परेशान; क्या दिवाली पर तंत्र–मंत्र के लिए तांत्रिक चुरा रहे यूपी में बागपत के हिम्मतपुर सूजती गांव में लोग डरे हुए हैं। श्मशान घाट से अस्थियां गायब हो रही हैं। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुआ। परिवार जब तीसरे दिन अस्थियां लेने गया, तो चिता के पास दीपक जल रहा था, उपले सुलग रहे थे और तंत्र-मंत्र का सामान बिखरा हुआ था। अस्थियां गायब थीं। पिछले आठ महीनों से श्मशान में ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं। गांव वाले बताते हैं- पहले लगता था किसी जानवर का काम होगा, लेकिन हर बार चिता के पास पूजा-सामग्री, अगरबत्ती, नींबू और राख मिलती है। प्रशासन का कहना है कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं, हमारी टीम जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली सीएम से मिले भाजपा नेता आर.पी. सिंह:बम धमाके के दोषी भुल्लर की रिहाई की मांग; अमृतसर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

दिल्ली सीएम से मिले भाजपा नेता आर.पी. सिंह:बम धमाके के दोषी भुल्लर की रिहाई की मांग; अमृतसर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की है और उन्हें एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने दविंदर पाल सिंह भुल्लर के मामले की पुनर्विचार की मांग की है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार मामले को सेंटेंस रिव्यू बोर्ड (SRB) के सामने पेश किए जाने पर जोर दिया है। दिल्ली में हुए बम धमाकों के पीछे के दोषी दविंदर पाल सिंह भुल्लर की अब मानसिक हालत ठीक नहीं है। वे ना तो किसी को पहचानते हैं और ना ही किसी से बातचीत करते हैं। जानें आर.पी. सिंह​​​​​​​ ने क्या लिखा पत्र में दिल्ली सीएम को लिखा गया खत जानिए कौन हैं दविंदर पाल सिंह भुल्लर दविंदर पाल सिंह भुल्लर एक पूर्व इंजीनियरिंग प्रोफेसर हैं, जिनका जन्म 1965 में पंजाब में हुआ था। उन्हें 1993 में दिल्ली में हुए बम धमाके के लिए दोषी ठहराया गया, जिसमें 9 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हमले का निशाना कांग्रेस नेता एमएस बिट्टा थे। भुल्लर को 2001 में टाडा कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य आधार पर सजा को उम्रकैद में बदल दिया। वे पिछले 14 वर्षों से सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और अमृतसर के अस्पताल में जहरे इलाज हैं। लंबे समय से उनकी रिहाई या संवेदनशील पुनर्विचार की मांग विभिन्न संगठनों और परिजनों द्वारा की जा रही है।

हरियाणा-NCR में दिवाली से पहले पॉल्यूशन बढ़ा:गुरुग्राम में AQI 500 तक पहुंचा; मौसम खुश्क, 7 शहरों का तापमान 18 डिग्री से नीचे

हरियाणा-NCR में दिवाली से पहले पॉल्यूशन बढ़ा:गुरुग्राम में AQI 500 तक पहुंचा; मौसम खुश्क, 7 शहरों का तापमान 18 डिग्री से नीचे हरियाणा में दिवाली पर्व से पहले फिर पॉल्यूशन बढ़ने लगा है। सुबह के समय स्मॉग की हल्की चादर हरियाणा एनसीआर (नेशनल कैपिटल रिजन) में छाने लगी है। शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 तक पहुंच गया। हालांकि गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 258 रहा। गुरुग्राम हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। इसके अलावा बहादुरगढ़ और नारनौल में भी हवा की गुणवत्ता खराब क्षेणी में रही। वहीं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से हरियाणा में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह के समय ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि अभी दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। राज्य में नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम तापमान 16.0 डिग्री रहा। इसके अलावा हिसार में तापमान 17.7 और गुरुग्राम में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हरियाणा के 7 शहर ऐसे थे जहां तापमान 18 डिग्री से कम रहा। 22 अक्टूबर तक खुश्क रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 22 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम साफ रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। शनिवार को प्रदेश में नूंह सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 34 डिग्री को पार कर गया। प्रदूषण के कारण एनसीआर में ग्रैप-1 लागू
वायु प्रदूषण से जंग में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की पाबंदियां एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण फैलाने वाले कारणों को तुरंत रोका जाए। ग्रैप के पहले चरण में धूल नियंत्रण, खुले में कचरा जलाने पर रोक सहित वाहनों की जांच की जाती है। वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव और वाहनों की जांच की जाती है। एनसीआर में ग्रैप एक के लागू हुए 4 दिन बीत चुके हैं इसके बावजूद प्रदूषण बढ़ रहा है।

यूपी में अयोध्या दीपोत्सव, उत्तराखंड में विकास दीपोत्सव:धामी का दावा- 4 साल में पहुंचे 24 करोड़ श्रद्धालु, मंदिरों का हो रहा विकास

यूपी में अयोध्या दीपोत्सव, उत्तराखंड में विकास दीपोत्सव:धामी का दावा- 4 साल में पहुंचे 24 करोड़ श्रद्धालु, मंदिरों का हो रहा विकास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इस बार दीपोत्सव तो मनाया जाएगा लेकिन दोनों का अंदाज अलग होगा। एक ओर उत्तरप्रदेश सरकार इस बार दीपोत्सव में ग्रीन आतिशबाज़ी’ से अयोध्या को जगमगाने की तैयारी में है तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने इस बार “विकास दीपोत्सव” मनाने की परंपरा शुरू की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उत्तराखंड मना रहा है विकास का दीपोत्सव, हमारी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर किए गए समग्र विकास कार्यों के परिणामस्वरूप लगभग प्रत्येक तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या पहुंच रही है। दोनों राज्यों के कार्यक्रमों में मुख्य अंतर यह है कि यूपी में यह दीपोत्सव भव्यता और पर्यावरण के संतुलन का संदेश दे रहा है, जबकि उत्तराखंड में विकास दीपोत्सव के माध्यम से पर्यटन, सुरक्षा और तीर्थाटन के स्तर को बढ़ाया जा रहा है। पहले सरयू तट पर होने वाले दीपोत्सव के बारे में जानिए… अयोध्या दीपोत्सव 2025 इस बार न केवल आस्था और भव्यता का प्रतीक बनेगा, बल्कि पर्यावरण-संवेदनशील नवाचार का भी संदेश देगा। 19 अक्टूबर को सरयू तट पर जब असंख्य दिये जलेंगे और आकाश में ग्रीन आतिशबाज़ी का दिव्य दृश्य खिलेगा, तो धुआँ और प्रदूषण की जगह केवल स्वच्छ प्रकाश फैलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन के लिए विशेष रूप से ग्रीन पटाखों और इको-आतिशबाज़ी तकनीक अपनाने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें पारंपरिक रासायनिक तत्वों की जगह कम-कार्बन और कम-धुआं उत्सर्जित करने वाले यौगिकों का प्रयोग किया जाएगा। परिणामस्वरूप, यह दीपोत्सव न केवल आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का भी संदेश देगा। सरयू के ऊपर खिलेगा “ग्रीन सूर्य”, जो न तो धुआं उत्पन्न करेगा और न ही शोर करेगा। लाखों मिट्टी और गोबर मिश्रित बायोडिग्रेडेबल दीये जलेंगे, जिससे स्थानीय कुम्हार और ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। उत्तराखंड में सरकार क्यों मना रही विकास दीपोत्सव, हर धाम के विकास से समझिए… केदारनाथ केदारनाथ में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। पहले चरण में 125 करोड़, दूसरे में 200 करोड़ और तीसरे चरण में 175 करोड़ का काम शामिल है। तीसरे चरण का निर्माण वर्तमान में प्रगति पर है। सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच भारत का पहला ट्राई-केबल रोपवे बनने की योजना है। यह 12.9 किलोमीटर लंबा होगा और श्रद्धालु केवल 36 मिनट में सफर पूरा कर सकेंगे। यह रोपवे सुरक्षा और आधुनिक तकनीक के मामले में दुनिया में सबसे आगे होगा। बद्रीनाथ बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य चल रहे हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 600 करोड़ रुपए है। 2025-26 के बजट में मंदिर समिति को 127 करोड़ रुपए आवंटित थे, जिनमें से 64 करोड़ रुपए का उपयोग बद्रीनाथ मंदिर के विकास में किया गया। सरकार चरणबद्ध तरीके से निर्माण कर रही है और बढ़ती तीर्थाटन संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यमुनोत्री यमुनोत्री धाम तक पैदल यात्रा मार्ग को वैष्णो देवी मार्ग की तरह सुरक्षित और आधुनिक बनाने की योजना है। 170 करोड़ की लागत से एक रूप परियोजना शुरू हुई है, जिसकी लंबाई लगभग 3.9 किलोमीटर है। इस परियोजना से यात्रियों के लिए पैदल मार्ग अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और तीर्थाटन के अनुकूल होगा। गंगोत्री गंगोत्री धाम में सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति और तीर्थाटन सुविधाओं का विकास किया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि तीर्थ यात्री आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त कर सकें।सरकार ने गंगोत्री में बुनियादी ढांचे का नया रूप देते हुए, तीर्थाटन की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है। धामों के विकास से लोगों को मिल रहा रोजगार उत्तराखंड में पिछले चार वर्षों में सरकार के प्रचार और निवेश के कारण लगभग 25 करोड़ श्रद्धालु प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर पहुंचे हैं।बढ़ती तीर्थाटन संख्या ने स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर सृजित किए हैं। पंच केदार के प्रचार प्रसार के प्रयासों से तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य अलग लेकिन मुखियाओं की जन्मभूमि एक पुष्कर सिंह धामी कुमाउं मंडल में आने वाले पिथौरागढ़ जिले के टुंडी गांव से हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मानव संसाधन प्रबंधन और एलएलबी की पढ़ाई की और 2021 में प्रदेश के सीएम बन गए। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन्मभूमि भी उत्तराखंड ही है, वह गढ़वाल मंडल के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचुर गांव में जन्में हैं। उनकी पढ़ाई भी उत्तराखंड में ही हुई है, हालांकि संन्यास लेने के बाद वह गोरखनाथ मठ के महंत बन गए और अब दूसरी बार उत्तरप्रदेश के सीएम हैं।

धर्मशाला में अधूरी स्ट्रीट लाइट पर 30 लाख खर्च:फिर भी नहीं जगमगा रही सड़कें, 24.92 करोड़ में दिया था 7000 स्ट्रीट लाइट का ठेका

धर्मशाला में अधूरी स्ट्रीट लाइट पर 30 लाख खर्च:फिर भी नहीं जगमगा रही सड़कें, 24.92 करोड़ में दिया था 7000 स्ट्रीट लाइट का ठेका आठ साल पहले देश की पहली स्मार्ट सिटी बनने का तमगा पाने वाली धर्मशाला आज भी अधूरी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और खराब रोशनी की समस्या से जूझ रही है। नगर निगम द्वारा अधूरी एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना में करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद शहर की कई गलियां अभी भी अंधेरे में हैं। आरटीआई कार्यकर्ता कुलतार चंद गुलेरिया ने नगर निगम से प्राप्त जानकारी के आधार पर खुलासा किया कि एलईडी लाइट्स की मरम्मत पर करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए, जबकि इन लाइटों का इंस्टालेशन काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है। चार साल पहले एचपीएल इलेक्ट्रिकल एंड पावर लिमिटेड को 24.92 करोड़ रुपए की लागत से 7000 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका दिया गया था। इस योजना के तहत 17 वार्डों में नई लाइटें लगाई जानी थीं और 2280 पुरानी लाइटें बदलनी थीं। इनमें से कई लाइटें सेंसर से लैस ‘स्मार्ट लाइट्स’ भी थीं। लेकिन फिलहाल नगर के अधिकांश हिस्से अभी भी अंधेरे में हैं। तय समय पर पूरा नहीं किया गया कार्य नगर निगम की 14 जुलाई 2023 की बैठक में ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए आखिरी मौका दिया गया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। स्मार्ट सिटी के जीएम इंजीनियर विशाल चौधरी ने स्वीकार किया कि बारिश के कारण लगभग 30 प्रतिशत लाइटें खराब हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी केवल पांच वार्डों की लाइट क्वालिटी की जांच की गई है। वहीं ठेकेदार कंपनी के मैनेजर पारस ने कहा, “हमने इंस्टालेशन पूरा कर दिया था, लेकिन पिछले दो साल से नगर निगम ने मेंटिनेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। अब कंपनी रिपेयर नहीं करेगी।” स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि जहां लाइटें अभी तक नहीं लगी हैं, वहां मरम्मत पर लाखों रुपए खर्च करना स्पष्ट वित्तीय अनियमितता है। आरटीआई कार्यकर्ता कुलतार गुलेरिया ने सवाल उठाया कि, जब काम अधूरा था तो मरम्मत का भुगतान किस आधार पर किया गया? यह सार्वजनिक धन की सीधी बर्बादी है। नगर निगम ने मेंटिनेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया : पारस वहीं ठेकेदार कंपनी के मैनेजर पारस का कहना है कि हमने इंस्टालेशन पूरा कर दिया था, लेकिन पिछले दो साल से नगर निगम ने मेंटिनेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। अब कंपनी रिपेयर नहीं करेगी।”स्थानीय लोगों में इस पूरे मामले को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि जहां लाइटें लगी ही नहीं हैं, वहां मरम्मत पर लाखों खर्च करना स्पष्ट वित्तीय अनियमितता है। आरटीआई कार्यकर्ता कुलतार गुलेरिया ने सवाल उठाया- जब काम अधूरा था तो मरम्मत का भुगतान किस आधार पर हुआ? यह सार्वजनिक धन की सीधी बर्बादी है।

पंजाब DIG से चंडीगढ़ जेल में मिलने कोई नहीं पहुंचा:सब्जी-दाल खा रहे, लुधियाना में FIR, 3 जिलों के 8 पुलिस अधिकारी CBI के रडार पर

पंजाब DIG से चंडीगढ़ जेल में मिलने कोई नहीं पहुंचा:सब्जी-दाल खा रहे, लुधियाना में FIR, 3 जिलों के 8 पुलिस अधिकारी CBI के रडार पर पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत केस में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक, अब तक उनसे मिलने के लिए कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं पहुंचा है। वे पूरा दिन जेल में ही रहते हैं और आम कैदियों की तरह ही खाना खा रहे हैं। भुल्लर रात में नीचे जमीन पर गद्दा बिछाकर एक तकिया और चादर के साथ सोते हैं। इधर, लुधियाना के समराला में डीआईजी के भुल्लर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। CBI ने उनके बोंदली स्थित फार्महाउस पर छापा मारकर 2.89 लाख रुपए मूल्य की 108 शराब की बोतलें और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए। मामला आबकारी अधिनियम की धाराओं 61, 1 और 14 के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस अब आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है। 16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से आठ लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर सीबीआई ने साथ जाकर DIG को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आरोप है कि कृष्नु ही DIG को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था। वह DIG का प्राइवेट आदमी है। शुक्रवार को DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ प्रदेश सरकार ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है। 8 पुलिसकर्मियों से हो सकती है पूछताछ
माना जा रहा है कि जिस सुराग पर सीबीआई को सफलता मिली है, उस पर अब ईडी समेत अन्य एजेंसियों की भी नजर है। सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। तीन जिलों में आठ पुलिस अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है। नाश्ते में ब्रेड और चाय ली
सूत्रों के मुताबिक, भुल्लर को शुक्रवार शाम बुड़ैल जेल लाया गया था। उन्हें बैरक नंबर 7 में रखा गया है। रात के भोजन में उन्होंने सब्जी और रोटी खाई, जबकि शनिवार सुबह चाय और ब्रेड ली। दोपहर में दाल, चावल और दो रोटियां खाईं। रात के खाने में आलू की सब्जी व थोड़ा चावल लिया। जेल में पूछताछ का है प्रावधान, प्रोडक्शन वारंट पर भी ला सकती है CBI
CBI के पास हरचरण सिंह भुल्लर से पूछताछ के विकल्प मौजूद हैं। वह अदालत में अर्जी देकर आरोपी अफसर से पूछताछ के लिए जेल में जा सकते हैं। अदालती आदेश के अनुसार जेल में तय जगह पर पूछताछ की जा सकती है। उनके बयान दर्ज किए जा सकते हैं और सवाल जवाब की वीडियो भी हो सकती है। अगर CBI को लगता है कि उन्हें बाहर लाकर पूछताछ करनी है या किसी की शिनाख्त करवानी है तो उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर जेल से बाहर लाया जा सकता है। इसके लिए भी अदालत की तरफ से आदेश जारी किए जाने होते हैं। 3 जिलों के पुलिस अधिकारी रडार पर
रोपड़ रेंज के अधीन रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के जिले आते हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान बिचौलिए कृष्नु ने CBI को बताया है कि उसके घर से मिले 21 लाख रुपए भी हरचरण सिंह भुल्लर के ही थे। उसने कुछ डीएसपी के नाम भी बताए हैं, जो पैसे इकट्ठे करके देते थे। बताया जा रहा है कि इन तीन जिलों से आठ DSP सीबीआई की रडार पर हैं। उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। यह भी सामने आया हैं कि कई अधिकारी तो चंडीगढ़ छोड़कर रात को पंजाब चले जाते हैं, ताकि CBI की जांच से बचा जा सके।

NCP नेता सिद्दीकी हत्याकांड मास्टरमाइंड जीशान का ऑडियो:बोला- पंजाब में युवाओं को मारा जा रहा, नेपाल‑लद्दाख की तरह प्रोटेस्ट हो

NCP नेता सिद्दीकी हत्याकांड मास्टरमाइंड जीशान का ऑडियो:बोला- पंजाब में युवाओं को मारा जा रहा, नेपाल‑लद्दाख की तरह प्रोटेस्ट हो मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में है। जीशान इस वक्त कनाडा से रिंदा के लिए ऑपरेटिव के तौर पर काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आई एक ऑडियो क्लिप में वह युवाओं को सांप्रदायिक नारेबाजी और जेन-Z जैसे प्रोटेस्ट करने के लिए सुनाई दिया। उसने नेपाल और लद्दाख में हुए प्रदर्शनों का हवाला देते हुए पंजाब में लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए उकसाया। उसने कहा कि पंजाब में युवाओं को मारा जा रहा है। दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। अब पढ़िए वीडियो में रिकॉर्डिंग में 3 बड़ी बातें… अब पढ़ें कौन है जीशान अख्तर और कैसे बना गैंगस्टर

SI ने हेड कॉन्स्टेबल को हाथ पकड़ धकेला, VIDEO:कैथल में सिंगर बब्बू मान के मंच पर घटना; समर्थकों को सेल्फी दे रहा था HC

SI ने हेड कॉन्स्टेबल को हाथ पकड़ धकेला, VIDEO:कैथल में सिंगर बब्बू मान के मंच पर घटना; समर्थकों को सेल्फी दे रहा था HC पहले IPS फिर 2 ASI के सुसाइड केसों की वजह से हरियाणा पुलिस सुर्खियों में चल रही है। अब एक वायरल वीडियो से कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती दिख रही है। इसमें पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा पंजाबी सिंगर बब्बू मान के मंच से हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू का हाथ पकड़कर धकेलते दिख रहे हैं। वीडियो कैथल की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुए कार्यक्रम का है। ये कार्यक्रम 16 अक्टूबर शाम को था। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे के बाद भी कार्यक्रम चला और माहौल कुछ बिगड़ता दिखा तो पुलिस ने इस कार्यक्रम को रुकवा दिया। जिसके बाद बब्बू मान निकल गए। कार्यक्रम रुकवाने में भी राजकुमार राणा (अब इंस्पेक्टर प्रमोट हो गए) की भूमिका थी। यह वीडियो बब्बू मान के जाने के बाद का बताया जा रहा है। अब जानिए…वीडियो में क्या दिख रहा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू वर्दी में ही मंच पर हैं। उनके साथ कुछ युवा समर्थक सेल्फी ले रहे हैं। तभी अचानक SI राजकुमार राणा पीछे से आते हैं और संधू की बाजू पकड़ कर कहते हैं- परा न जाकै करवा ले (दूसरी तरफ जाकर करवा लो)। उस समय हेड कॉन्स्टेबल सुनील ने SI राजकुमार की इस हरकत का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू स्टेज से नीचे साइड में आकर खड़े हो गए। वहां पर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई और सेल्फी लेने लगे। उस वक्त भी यह चर्चा रही कि वह पुलिसकर्मी कौन था, जो वहां पर सेल्फी लेने नहीं दे रहा था। वीडियो में युवा कह रहे हैं कि भाई सुनील संधू ने पैसा नहीं कमाया, ये भाईचारा कमाया है, प्यार कमाया है। उनके नाम के नारे भी लगाए। युवा बोले- सुनील हर गरीब की मदद को आगे रहता है
वीडियो में कुछ युवा यह भी कह रहे हैं कि बब्बू मान के साथ सेल्फी नहीं ली। सुनील संधू के एक अच्छा आदमी है और हर समाज के लिए तैयार रहता है। कई गरीब बहनों की शादी करवा चुका है और कई बहनों के भात भर चुका है। तभी इनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। हर गरीब की मदद को आगे तैयार रहते हैं। सुनील संधू की विवाद के बाद पोस्ट कॉन्स्टेबल सिंधू ने FB क्या पोस्ट की… संधू बोले- SI की स्टेज पर ड्यूटी नहीं थी
फेसबुक पर डाली गई पोस्ट पर पक्ष जानने के लिए दैनिक भास्कर एप ने हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह गलत हरकत थी। उस एसआई राजकुमार की ड्यूटी वहां स्टेज पर ही नहीं थी, जबकि कार्यक्रम खत्म हो गया था। इसके बाद ऐसा करना ठीक नहीं। ड्यूटी से आज शनिवार शाम को ही वापस आया हूं। सोमवार को कैथल SP से मिलूंगा और इस हरकत की SI राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एप्लिकेशन सौंपूगा। SI पहले भी व्यवहार से विवादों में रहा
सुनील संधू का कहना है कि उस वक्त SI राजकुमार की बब्बू मान के स्टेज पर ड्यूटी ही नहीं थी। कार्यक्रम से पहले पुलिस अधिकारी ने अनाउंसमेंट की थी कि बब्बू मान की टीम के अलावा मंच पर कोई नहीं रहेगा। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो कुछ युवा उनके साथ सेल्फी लेने लगे। तभी वह पीछे से आ गया। मुझे पता ही नहीं चला। SI पहले भी ऐसे व्यवहार से विवादों में रहा है। अब जानिए इंस्पेक्टर राणा ने आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी… कैसे सिंगर बब्बू मान का शोक बीच में रुकवाना पड़ा
दरअसल, 16 अक्टूबर को प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर बब्बू मान का कार्यक्रम था। हालांकि पास से ही एंट्री थी, लेकिन काफी भीड़ जुट गई। शाम ढलते-ढलते यूनिवर्सिटी में माहौल बिगड़ने लगा। युवा बेकाबू होने लगे थे। ऐसे में झगड़े की आशंका थी। इसलिए पुलिस ने शो को बीच में ही रुकवा दिया। सिंगर बब्बू मान को भी बीच में शो छोड़कर मंच छोड़कर निकलना पड़ा था।

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड में खुलासा:14वीं मंजिल से कूदने से पहले सुसाइड नोट फेसबुक पर डाला, बेटे ने देखकर कई फोन किए

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड में खुलासा:14वीं मंजिल से कूदने से पहले सुसाइड नोट फेसबुक पर डाला, बेटे ने देखकर कई फोन किए हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड केस में खुलासा हुआ है। राजकुमार ने शनिवार को अवदित्य सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट अपलोड किया था। बेटे ने फेसबुक पर पिता का सुसाइड नोट देखकर उन्हें कई कॉल किए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद परिवार को सूचना मिली कि राजकुमार ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड नोट में उसने पार्टनर समेत कई लोगों पर 8 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। राजकुमार के बेटे ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। राजकुमार के बेटे की घटना पर 2 बातें… 2 दिन से दोस्त के फ्लैट पर थे
आदित्य ने बताया कि पिता राजकुमार पिछले 2 दिनों से सीकरी स्थित अवदित्य सोसाइटी में अपने दोस्त दिनेश के साथ रह रहे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह पार्क में घूमकर आए थे। कुछ समय वह फ्लैट में रहे। इसके बाद उन्होंने 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे वह कार की छत पर आकर गिरे, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस परेशान कर रही थी
आदित्य ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से पापा पैसों को लेकर परेशान चल रहे थे। उन्होंने मुझे कभी अपनी परेशानियों के बारे में नहीं बताया। कुछ लोग पापा पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर पुलिस के द्वारा हमें बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा था। सुसाइड नोट में राजकुमार ने क्या आरोप लगाए…. राजकुमार के सुसाइड नोट की कॉपी…