अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार संग जयपुर के आमेर महल का किया दीदार, मंदिर में किया नमन

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार संग जयपुर के आमेर महल का किया दीदार, मंदिर में किया नमन <p style=”text-align: justify;”><strong>America Vice President Jaipur Visit:</strong> अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार (22 अप्रैल) को जयपुर में शिला देवी मंदिर में बाहर से ही दर्शन किया. इससे पहले वह सोमवार को नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिला देवी का मंदिर जयपुर में आमेर के किले में स्थित है. चार सौ साल से ज्यादा पुराने इस मंदिर का निर्माण राजा मानसिंह ने कराया था. मान्यता यह है कि देवी काली के स्वरूप में विराजमान शिला माता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सुबह करीब साढ़े दस बजे मंदिर के बाहर पहुंचे. सीढ़ियों से चढ़कर मंदिर तक वह पैदल ही गए. इस दौरान पत्नी ऊषा और बच्चे भी साथ थे. डेविड वेंस और परिवार के दूसरे सदस्य मंदिर के अंदर तो नहीं गए लेकिन कुछ पल के लिए रुक कर देवी मां को नमन किया. सिर झुकाने के बाद पूरा परिवार आगे बढ़ते हुए शीश महल के लिए चढ़ गया. अपनी ऊषा इस दौरान खासी भावुक नजर आईं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिला माता मंदिर में झुकाया सिर</strong><br />भारतीय मूल की ऊषा के साथ शादी होने की वजह से अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की हिंदू मंदिरों और मान्यताओं वाले स्थलों में गहरी आस्था है. यही वजह है कि भारत दौरे के पहले दिन उन्होंने नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए थे और दूसरे दिन जयपुर में शिला माता के मंदिर में बाहर से ही शीश नवाया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम-डिप्टी ने किया स्वागत</strong><br />अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने जयपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार (22 अप्रैल) आमेर का किला देखने पहुंचे. उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और तीनों बच्चे भी थे. आमेर के किले में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पारंपरिक भारतीय अंदाज में पूरे परिवार का स्वागत किया. विदेशी मेहमानों के स्वागत में आमेर के किले में रेड कारपेट बिछाई गई थी. कारपेट के दोनों तरफ फूल बिछाए गए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>62 लाख के गहने पहन हथनियों ने पहनाई माला</strong><br />चंदा और पुष्पा नाम की दो हथिनी ने खास अंदाज में विदेशी मेहमानों का अभिनंदन किया. इन दोनों हथिनी को बासठ लाख रूपये की ज्वेलरी और ड्रेस पहनाई गई थी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आमेर के किले में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया. इस दौरान उन्होंने किले के एक-एक हिस्से को देखा. आशीष महल और झील के साथ ही शीला देवी मंदिर को निहारा. सीढ़ियां चढ़ते वक्त वह बेटे को गोद में लिए हुए नजर आए. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर आमेर का किला आधे दिन पर्यटकों के लिए बंद रहा.</p>

UPSC Result 2025 के टॉप टेन में यूपी के दो बच्चों ने लहराया परचम, शक्ति और मयंक ने ऊंचा किया नाम

UPSC Result 2025 के टॉप टेन में यूपी के दो बच्चों ने लहराया परचम, शक्ति और मयंक ने ऊंचा किया नाम <p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> Result 2025: </strong>संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल, मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी किए. इसमें विभिन्न श्रेणियों के कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इसमें 335 सामान्य, 109 ईडब्लूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी अभ्यर्थी हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>टॉप 10 सूची में जगह बनाने वाले दो अभ्यर्थी यूपी के निवासी हैं. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉपर शक्ति दूबे, प्रयागराज की निवासी हैं, और फिलहाल दिल्ली में रह कर तैयारी कर रहीं थीं. वहीं टॉप टेन में 10वें स्थान पर मयंक त्रिपाठी कन्नौज के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं शक्ति दुबे?</strong><br />प्रयागराज निवासी शक्ति दुबे ने अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा प्रयागराज से ही की है.इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातक करने के बाद शक्ति ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से परास्नातक किया.</p>

JNUSU Election: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट, जब विचारधारा टकराई, अंबेडकर मोर्चा बना एपीसेंटर!

JNUSU Election: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट, जब विचारधारा टकराई, अंबेडकर मोर्चा बना एपीसेंटर! <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi JNUSU Election 2025:</strong> जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 25 अप्रैल को होने वाले छात्रसंघ चुनाव 2025 में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प और वैचारिक रूप से तीखा हो गया है. जहां एक ओर वामपंथी संगठनों की पुरानी एकता में दरार आई है, वहीं दूसरी ओर &lsquo;अंबेडकर मोर्चा&rsquo; नाम का एक नया गठबंधन उभरकर सामने आया है, जो इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बन चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है ‘अंबेडकर मोर्चा’?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>’अंबेडकर मोर्चा’ दरअसल एक नया गठबंधन है, जिसमें चार छात्र संगठन शामिल हैं&ndash; SFI (Students&rsquo; Federation of India), AISF (All India Students&rsquo; Federation), PSA (Progressive Students&rsquo; Association) और BAPSA (Birsa Ambedkar Phule Students&rsquo; Association). इस मोर्चे का उद्देश्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को कैंपस की राजनीति का केंद्र बनाना और ABVP जैसी दक्षिणपंथी ताकतों को चुनौती देना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों पड़ी इसकी जरूरत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले साल जहां AISA, SFI, DSF और AISF ने मिलकर ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ के तहत चुनाव लड़ा था, वहीं इस बार AISA और DSF ने अलग राह चुन ली. SFI और AISF ने BAPSA और PSA के साथ मिलकर &lsquo;अंबेडकर मोर्चा&rsquo; का गठन किया. दरअसल, यह बदलाव JNU कैंपस में केवल चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि वैचारिक संघर्ष को भी दर्शाता है- खासकर अंबेडकर और वामपंथी सोच के रिश्ते को लेकर.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ ने चुनावी कवरेज में अंबेडकर मोर्चा के सभी अहम पदों पर उम्मीदवारों से बातचीत की SFI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार तय्यबा ने साफ कहा कि ABVP अंबेडकर का नाम केवल दिखावे के लिए इस्तेमाल करता है, जबकि हमारा संघर्ष उनके विचारों को जमीन पर लागू करने का है. कैंपस में महिलाओं की संख्या और सुरक्षा बढ़ाना, स्कॉलरशिप का मुद्दा और फंड कट के खिलाफ आवाज उठाना उनके एजेंडे में शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>AISF के संतोष कुमार, जो वाइस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं, कहते हैं कि मोर्चा इस बात की गारंटी देगा कि कैंपस में ‘राइट टू डिसेंट’ कायम रहे और संविधानिक अधिकारों को संरक्षित किया जाए. BAPSA के रामनिवास गुर्जर, जो जनरल सेक्रेटरी के उम्मीदवार हैं, NEP (नई शिक्षा नीति) को गरीब, SC/ST और EWS वर्ग के लिए नुकसानदायक बताते हैं और इसे पूरी तरह खारिज करते हैं. PSA की निगम कुमारी, जो जॉइंट सेक्रेटरी की उम्मीदवार हैं, ICC को &lsquo;पपेट बॉडी&rsquo; बताते हुए महिला सुरक्षा को अपने अभियान का मुख्य मुद्दा बताती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अग्निवीर से एक्टिविस्ट बने अजयपाल सिंह की कहानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व अग्निवीर और अब JNU के छात्र अजयपाल सिंह इस चुनाव में SFI से काउंसलर पद के उम्मीदवार हैं. वे खुद को अंबेडकर मोर्चे का हिस्सा मानते हैं और अग्निपथ योजना की कड़ी आलोचना करते हैं. वे बताते हैं कि 4 साल की सेवा के बाद युवाओं को न भविष्य मिलता है, न स्थायित्व. उनके मुताबिक शिक्षा को निजीकरण से बचाना और छात्रों के हक के लिए लड़ना ही असली देशसेवा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>JNU छात्रसंघ के पुराने चेहरे क्या कहते हैं?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौजूदा अध्यक्ष धनंजय (AISA) का मानना है कि लेफ्ट की सोच हमेशा से ही एंटी-कास्ट रही है, जो अंबेडकर के विचारों से मेल खाती है. वे मानते हैं कि अंबेडकरवादी पहचान को राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि विचार के रूप में अपनाना चाहिए. पूर्व अध्यक्ष आइशी घोष (SFI) इस मोर्चे को जेएनयू की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ मानती हैं. वे कहती हैं कि यह गठबंधन ABVP और संघ की विचारधारा को चुनौती देने के लिए बना है और अल्पसंख्यक व छात्रवृत्ति जैसे मुद्दे इसके केंद्र में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ABVP की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार शिखा स्वराज ने अंबेडकर मोर्चे पर तीखा हमला किया. उनका कहना है कि अंबेडकर ने कभी खुद को कम्युनिस्ट नहीं कहा और कम्युनिज्म को भारत के लिए खतरा बताया. वे आरोप लगाती हैं कि लेफ्ट पार्टियां केवल नाम के लिए अंबेडकर का सहारा लेती हैं, जबकि असल में उनके विचारों का अपमान करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ABVP के पास अगर पैसे होते, तो वे भी बड़े-बड़े पोस्टर लगाते, लेकिन असल ताकत उनकी संगठनात्मक मेहनत में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>JNU छात्रसंघ चुनाव 2025 केवल संगठन बनाम संगठन की लड़ाई नहीं है. यह विचारधाराओं की टक्कर है&ndash; एक तरफ बाबासाहेब अंबेडकर की सोच को केंद्र में रखने वाला &lsquo;अंबेडकर मोर्चा&rsquo;, तो दूसरी ओर राष्ट्रवाद और परंपरागत ढांचे को कायम रखने वाली ABVP. इस बार चुनावी लड़ाई में मुद्दे भी गहरे हैं&ndash; शिक्षा की पहुंच, स्कॉलरशिप, महिला सुरक्षा, संविधानिक अधिकार और अग्निपथ योजना जैसी नीतियों की आलोचना.</p>
<p style=”text-align: justify;”>JNU की राजनीति एक बार फिर देशभर की छात्र राजनीति को दिशा देने जा रही है और इस बार केंद्र में हैं बाबासाहेब अंबेडकर.</p>

पंजाब में खिलाड़ियों को PSPCL में मिली नौकरी:2017 से बंद विभाग का स्पोर्ट्स सेल दोबारा होगा शुरू; 60 पदों पर होगी भर्ती

पंजाब में खिलाड़ियों को PSPCL में मिली नौकरी:2017 से बंद विभाग का स्पोर्ट्स सेल दोबारा होगा शुरू; 60 पदों पर होगी भर्ती पंजाब सरकार अब पीएसपीसीएल में स्पोर्ट्स कोटे के तहत खिलाड़ियों को नौकरी देगी। करीब 60 खिलाड़ियों की इस दौरान भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार ने साल 2017 में बंद पड़े पीएसपीसीएल के स्पोर्ट्स सेल को दोबारा बहाल किया है। यह जानकारी विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला सीएम भगवंत मान की अगुआई वाली सरकार ने लिया है। यह भर्ती किन पदों पर होगी, इसके बारे जल्दी ही विस्तार से सरकार द्वारा जानकारी शेयर की जाएगी।

गुजरात के अमरेली में एयरक्राफ्ट क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत, सामने आया वीडियो

गुजरात के अमरेली में एयरक्राफ्ट क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत, सामने आया वीडियो <p style=”text-align: justify;”>गुजरात के अमरेली में मंगलवार (22 अप्रैल) को एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट की जान चली गई. डिप्टी एसपी ने इसकी पुष्टि की. चिराग देसाई ने कहा कि विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अमरेली में क्रैश हो गया. ये हादसा आज शास्त्री नगर इलाके में हुआ. एयरक्राफ्ट को अनीतेक महाजन उड़ा रहे थे जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई. <strong>(खबर में विस्तार जारी है…)</strong></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Amreli, Gujarat: A pilot died in a training aircraft crash in the Shastri Nagar area. <a href=”https://t.co/g6GvBE6L6w”>pic.twitter.com/g6GvBE6L6w</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1914607376637796371?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</strong></p>

परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो…

परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो… परिवार संग आमेर का किला पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, हुआ शाही स्वागत, हाथियों ने उठाई सूंड तो…

जगराओं में गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत:गेहूं की बालियां चुगने जा रही थी, मजदूरी कर गुजारा करता है परिवार

जगराओं में गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत:गेहूं की बालियां चुगने जा रही थी, मजदूरी कर गुजारा करता है परिवार लुधियाना में जगराओं के गांव बिंजल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला गांव बिंजल में खेतों की ओर जा रही थी। इसी दौरान महिला को तेज रफ्तार बड़े वाहन ने कुचल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान चंन्नो रानी के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के लिए खेतों में गिरी गेहूं की बालियां चुगने जा रही थी। थाना सदर रायकोट के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सूरज कुमार ने शिकायत में कहा कि उनका पूरा परिवार मेहनत-मजदूरी करता है। हाथ से कटाई बंद होने के कारण उनका रोजगार खत्म गेहूं की कटाई के मौसम में मशीनों से कटाई के कारण खेतों में कुछ बालियां गिर जाती हैं। इन्हें चुग कर परिवार कुछ महीनों का राशन जुटा लेता है। हाथ से कटाई बंद होने के कारण उनका रोजगार खत्म हो गया है। इसी वजह से चंन्नो रानी खेतों में गेहूं चुगने जा रही थी। सड़क किनारे चलते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

UPSC में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया:BHU से पढ़ाई की, मिर्जापुर के 2 SDM भी टॉप-20 में

UPSC में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया:BHU से पढ़ाई की, मिर्जापुर के 2 SDM भी टॉप-20 में यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। शक्ति ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई प्रयागराज में की। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2018 से ही उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। मिर्जापुर की एसडीएम सौम्या मिश्रा की 18वीं रैंक आई है। मिर्जापुर में ही एसडीएम हेमंत मिश्रा की 13वीं रैंक आई है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 17 अप्रैल 2025 तक इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी। खबर अपडेट की जा रही है…

Maharashtra: संजय निरुपम ने MNS-UBT गठजोड़ को बताया ढकोसला, कहा- ‘मौलाना संजय राउत ने..’

Maharashtra: संजय निरुपम ने MNS-UBT गठजोड़ को बताया ढकोसला, कहा- ‘मौलाना संजय राउत ने..’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nirupam News:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है और बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने आज (22 अप्रैल) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तीखे आरोप लगाए, खासकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत पर.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने भांडुप की एक सभा का जिक्र करते हुए कहा, “मौलाना संजय राउत (Sanjay Raut) ने मेरे महाराष्ट्र से संबंध पर सवाल उठाया, जबकि मैं यहीं से लोकसभा सांसद बना हूं. राउत का खुद महाराष्ट्र से क्या उपयोग?” निरुपम ने यह भी कहा कि संजय राउत खिचड़ी घोटाले में शामिल थे, और उन्होंने अपने छोटे भाई और बेटी के नाम पर दलाली की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गोरेगांव में पत्रा चाल घोटाले के जरिए संजय राउत ने मध्यम वर्गीय मराठी लोगों को ठगा. निरुपम ने तीखे लहजे में कहा, “जो व्यक्ति कभी शरद पवार का दलाल था और अब कांग्रेस का दलाल है, उसकी मेरी औकात पर टिप्पणी करने की हैसियत नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MNS-UBT की नाटकीय नजदीकियां- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और UBT के बीच बन रहे कथित गठबंधन को ‘राजनीतिक नाटक’ बताया. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे आदित्य ठाकरे पहले MNS को ‘खत्म हो चुकी पार्टी’ बता चुके हैं और उन्हें ‘टाइमपास पार्टी’ का टैग दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2022 में आदित्य ठाकरे ने MNS को ‘BJP की B टीम’ कहा, जबकि अप्रैल 2023 में उन्होंने कहा था कि ‘MNS की भूमिका स्पष्ट नहीं है.’ अब उसी MNS से गठबंधन की कोशिशों पर निरुपम ने तंज कसते हुए कहा, ‘ये गठबंधन नहीं, राजनीतिक भ्रम है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उद्धव ठाकरे ने कभी MNS को ‘D टीम’ और ‘गुजरात नवनिर्माण सेना’ कहा था. 2024 में खुद उद्धव ने राज ठाकरे को कहा था कि ‘जो पार्टी छोड़कर गए, उन्हें गद्दारी पर ज्ञान नहीं देना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ संशोधन पर बीजेपी की पहल- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निरुपम ने वक्फ संशोधन कानून पर हो रही BJP की कार्यशाला का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘यह अभियान जरूरी है क्योंकि नया कानून गरीब, पिछड़े और कमजोर मुस्लिम समाज के लिए लाभकारी है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल इस मुद्दे पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेशनल हेराल्ड घोटाले पर विपक्ष की चुप्पी- निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने नेशनल हेराल्ड घोटाले पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का एक बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला है. हम जब कांग्रेस में थे, तब हमें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. यह शर्मनाक है कि कांग्रेस इस घोटाले को छुपाने के लिए देशभर में मोर्चे निकाल रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे पर निरुपम ने कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में जबरदस्त वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘जहां भी प्रधानमंत्री मोदी जाते हैं, उनका स्वागत जोश और सम्मान से होता है, जो भारत की साख का प्रतीक है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पश्चिम बंगाल हिंसा पर ममता सरकार को घेरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत में संजय निरुपम ने मुर्शिदाबाद दंगों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, ‘यह हिंसा ममता की लापरवाही और दंगाइयों को मिली छूट का नतीजा थी. जब तक केंद्र की BSF और CRPF तैनात नहीं हुईं, हालात बेकाबू थे.'</p>

सोनीपत में नकली महिला इंस्पेक्टर की दबंगई:वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंची; लिव इन में रहती है, पुलिस ने मौके पर दबोचा

सोनीपत में नकली महिला इंस्पेक्टर की दबंगई:वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंची; लिव इन में रहती है, पुलिस ने मौके पर दबोचा सोनीपत में एक फर्जी महिला पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई सामने आयी। एक युवती पुलिस की ड्रेस में महिला थाना पहुंच गई और खुद को इंस्पेक्टर बताया। उसके साथ एक महिला भी थी, जिसने पति के खिलाफ शिकायत दे रखी है। इसी में वह सिफारिश करने पहुंची थी। पुलिस को शक हुआ तो उससे पहचान पूछी गई। पुलिस कर्मियों ने उसको मौके पर पकड़ लिया। महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भिवानी के गांव प्रलादगढ़ की रहने वाली प्रियंका सोमवार शाम को सोनीपत महिला थाना पहुंची। वह वर्तमान में लिव इन रिलेशन में सोनू नामक युवक के साथ गांव कथूरा में रह रही है। वह अपने साथ एक महिला को लेकर पहुंची। जिसकी पहचान सुदेश पत्नी चरण, निवासी मांगेराम कॉलोनी, गोहाना के रूप में हुई है। मामला क्या था फर्जी पुलिस से इंस्पेक्टर प्रियंका ने महिला थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ज्योति को बताया कि सुदेश ने पहले गोहाना थाना में अपने पति के खिलाफ एक दरखास्त दी थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए अब वह सोनीपत में शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। प्रियंका ने खुद को रोहतक में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर बताया और इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि, महिला पुलिस कर्मी ज्योति को युवती के हावभाव और जवाबों पर शक हुआ। जब उन्होंने उसकी पोस्टिंग और अन्य औपचारिकताओं के बारे में पूछा, तो प्रियंका कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। संदेह गहराने पर उसे तत्काल थाना शहर SHO सोनीपत को बुलाया, जहां फिलहाल SHO द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है। कैसे संपर्क में आई थी महिला जानकारी के मुताबिक महिला सुदेश गांव कथुरा की रहने वाली है और उसकी शादी गोहाना में हो रखी है। पति के साथ पारिवारिक झगड़े के चलते वह अपने गांव रह रही है और वहां पर कपड़े सिलाई का काम करती है। वही गांव में लिव इन रिलेशन में रहने वाली प्रियंका कपड़े सिलवाने के लिए सुदेश के पास आई थी। इस दौरान ने सुदेश ने अपने पति के साथ हुए झगड़े की बात उसको बताई थी। जिसको लेकर प्रियंका ने खुद को पुलिस में होने का दावा करते हुए उसकी कार्रवाई करवाने की बात कही थी। महिला सुदेश ने थाने से उठाई थी शिकायत जानकारी के मुताबिक के प्रियंका के कहने के बाद सुदेश ने गोहाना के सिटी थाना से अपने पति के खिलाफ दी गई शिकायत को उठा लिया था और लिखित रूप में थाने में यह दिया था कि मैं कोई कार्रवाई नहीं चाहती। प्रियंका के कहने पर ही ऐसा किया था और कहा था कि सोनीपत के महिला थाने में उसके जानकार एसएचओ हैं और वहां पर लिखित रूप में शिकायत दिलवाकर कार्रवाई करवा दूंगी। इसी के चलते देर शाम में शिकायत देने के लिए दोनों महिला थाना में पहुंची थी। जहां मौके पर ही पकड़ी गई। पुलिस कर रही मामले में जांच पुलिस के अनुसार, यह मामला फर्जीवाड़े और वर्दी का गलत इस्तेमाल करने से जुड़ा है। फिलहाल जांच की जा रही है कि युवती ने वर्दी कहां से हासिल की, उसका उद्देश्य क्या था और क्या उसने पूर्व में भी किसी को गुमराह किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी महिला का किसी भी पुलिस विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। थाना शहर पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और संभव है कि आरोपी युवती के खिलाफ फर्जीवाड़े और सरकारी पद का दुरुपयोग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।