Baba Bageshwar: ‘बिहार से ही देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा’, बोले धीरेंद्र शास्त्री- हम अखंड भारत चाहते हैं 

Baba Bageshwar: ‘बिहार से ही देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा’, बोले धीरेंद्र शास्त्री- हम अखंड भारत चाहते हैं 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Bageshwar In Gopalganj:</strong> बाबा बागेश्वर धाम से बिहार आए धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को देश, धर्म और सनातन को लेकर कई अहम बातें कही. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि बिहार ज्ञान और आस्था का केंद्र है. बिहार से ही भारत के हिन्दू राष्ट्र के बनाने की आवाज उठेगी. बिहार से ही देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बिहार से हिन्दू राष्ट्र का बिगुल बजेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबा बागेश्वर ने कहा, “बिहार से हिन्दू राष्ट्र का बिगुल बजेगा. कागजों पर नहीं, हिन्दुओं के दिल में हिन्दू राष्ट्र बनाना है. ताकी सनातन, संत, हिन्दुओं पर कोई उंगली न उठाए, मंदिरों को तोड़े न हिन्दुओं को जातियों में तोड़ें”&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैंने क्या गलत बोला कि हिंदू इकट्ठा हो जाएं तो देशद्रोहियों को सीधा कर देंगे. जो राष्ट्रद्रोही हैं उनको सीधा करना संविधान में है. देशद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देना है. क्या भारत के फिर से टुकड़े हों? क्या फिर से भारत से पाकिस्तान निकले? हम अखंड भारत चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि चुनावी साल में आप बिहार आए हैं. आरजेडी कह रही है कि आपको जेल भेजा जाए. उन्माद फैला रहे हैं. बीजेपी आपके जरिए ध्रुवीकरण की रणनीति पर काम कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं. हमने आज तक किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगा. साधु राजनीति में पड़ेगा तो बर्बाद हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साधुओं का काम सनातन की सेवा करना है. हम पहले से बिहार आ रहे हैं. गया गए थे. पटना गए थे. उस वक्त तो चुनाव नहीं था. भले यह चुनावी साल है. हम सनातन के प्रचारक हैं. किसी पार्टी के नहीं. राजनीति से साधु एवं सनातन संस्कृति को नहीं जोड़ना चाहिए. चुनावी साल में मेरे बिहार आने से कई लोगों को आग लग रही है. कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए चुनाव तक हम थोड़ा कम आएंगे. चुनाव होने के बाद फिर आएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के विरोधी दल सीएम से मांग कर रहें हैं कि आपके बिहार दौरे पर रोक लगाई जाए. इस पर उन्होंने कहा कि इस देश में रोहिंग्या, घुसपैठियों को रोका नहीं जा रहा. भारत के निवासी को भारत में ही रोक दिया जाए आने से यह कैसे संभव है? राम के देश में राम भक्त को कैसे रोक दोगे? छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप हिन्दू राष्ट्र की वकालत कर रहे हैं. क्या यह उचित है? यहां तो सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान करेंगे. आजादी में मुस्लिमों, ईसाइयों के पूर्वजों का भी योगदान है. राम को स्वीकार करते हैं, तो रहीम को भी लेकिन यहां पहली प्राथमिकता हिन्दुओं को मिलेगी. हनुमंत कथा से लोगों को जीने की कला, लगनता, मेहनत सीखना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के 5 दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 5 दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर बिहार आए हैं. गोपालगंज में बाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा का तीसरा दिन है. शनिवार को दिव्य दरबार लगा है. भक्तों की पर्ची निकालेंगे. उसके बाद हनुमंत कथा होगी. कार्यक्रम रामनगर स्थिर रामजानकी मठ परिसर में चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार्यक्रम में लाखों की तादाद में भक्त पहुंचे हुए हैं. सब एक सुर में कह रहे हैं कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है. बिहार से ही हिन्दू राष्ट्र की क्रांति होगी. बाबा के हर बात का हम लोग समर्थन करते हैं. बाबा से विपक्षी पार्टियां डर गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-leader-tejashwi-yadav-announcement-scheme-for-women-on-international-women-day-ann-2899875″>तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर कर दिया बड़ा ऐलान, ‘माई-बहिन मान’ योजना के बाद&nbsp;अब&nbsp;’BETI’&nbsp;स्कीम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Bageshwar In Gopalganj:</strong> बाबा बागेश्वर धाम से बिहार आए धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को देश, धर्म और सनातन को लेकर कई अहम बातें कही. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि बिहार ज्ञान और आस्था का केंद्र है. बिहार से ही भारत के हिन्दू राष्ट्र के बनाने की आवाज उठेगी. बिहार से ही देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बिहार से हिन्दू राष्ट्र का बिगुल बजेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबा बागेश्वर ने कहा, “बिहार से हिन्दू राष्ट्र का बिगुल बजेगा. कागजों पर नहीं, हिन्दुओं के दिल में हिन्दू राष्ट्र बनाना है. ताकी सनातन, संत, हिन्दुओं पर कोई उंगली न उठाए, मंदिरों को तोड़े न हिन्दुओं को जातियों में तोड़ें”&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैंने क्या गलत बोला कि हिंदू इकट्ठा हो जाएं तो देशद्रोहियों को सीधा कर देंगे. जो राष्ट्रद्रोही हैं उनको सीधा करना संविधान में है. देशद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देना है. क्या भारत के फिर से टुकड़े हों? क्या फिर से भारत से पाकिस्तान निकले? हम अखंड भारत चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि चुनावी साल में आप बिहार आए हैं. आरजेडी कह रही है कि आपको जेल भेजा जाए. उन्माद फैला रहे हैं. बीजेपी आपके जरिए ध्रुवीकरण की रणनीति पर काम कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं. हमने आज तक किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगा. साधु राजनीति में पड़ेगा तो बर्बाद हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साधुओं का काम सनातन की सेवा करना है. हम पहले से बिहार आ रहे हैं. गया गए थे. पटना गए थे. उस वक्त तो चुनाव नहीं था. भले यह चुनावी साल है. हम सनातन के प्रचारक हैं. किसी पार्टी के नहीं. राजनीति से साधु एवं सनातन संस्कृति को नहीं जोड़ना चाहिए. चुनावी साल में मेरे बिहार आने से कई लोगों को आग लग रही है. कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए चुनाव तक हम थोड़ा कम आएंगे. चुनाव होने के बाद फिर आएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के विरोधी दल सीएम से मांग कर रहें हैं कि आपके बिहार दौरे पर रोक लगाई जाए. इस पर उन्होंने कहा कि इस देश में रोहिंग्या, घुसपैठियों को रोका नहीं जा रहा. भारत के निवासी को भारत में ही रोक दिया जाए आने से यह कैसे संभव है? राम के देश में राम भक्त को कैसे रोक दोगे? छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप हिन्दू राष्ट्र की वकालत कर रहे हैं. क्या यह उचित है? यहां तो सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान करेंगे. आजादी में मुस्लिमों, ईसाइयों के पूर्वजों का भी योगदान है. राम को स्वीकार करते हैं, तो रहीम को भी लेकिन यहां पहली प्राथमिकता हिन्दुओं को मिलेगी. हनुमंत कथा से लोगों को जीने की कला, लगनता, मेहनत सीखना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के 5 दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 5 दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर बिहार आए हैं. गोपालगंज में बाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा का तीसरा दिन है. शनिवार को दिव्य दरबार लगा है. भक्तों की पर्ची निकालेंगे. उसके बाद हनुमंत कथा होगी. कार्यक्रम रामनगर स्थिर रामजानकी मठ परिसर में चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार्यक्रम में लाखों की तादाद में भक्त पहुंचे हुए हैं. सब एक सुर में कह रहे हैं कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है. बिहार से ही हिन्दू राष्ट्र की क्रांति होगी. बाबा के हर बात का हम लोग समर्थन करते हैं. बाबा से विपक्षी पार्टियां डर गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-leader-tejashwi-yadav-announcement-scheme-for-women-on-international-women-day-ann-2899875″>तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर कर दिया बड़ा ऐलान, ‘माई-बहिन मान’ योजना के बाद&nbsp;अब&nbsp;’BETI’&nbsp;स्कीम</a></strong></p>  बिहार लखनऊ में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए 29 दिन चला रेस्कयू ऑपरेशन, 100 लोगों की लगी थी टीम