<p style=”text-align: justify;”><strong>Cyber Fraud in Baghpat:</strong> बागपत से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यूट्यूब पर मुर्रा नस्ल की दुधारु भैंस की वीडियो देखने के बाद एक किसान का मन ललचा गया. किसान ने यूट्यूब से ही भैंस मालिक का मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क किया और 1 लाख 36 हजार रुपये में भैंस खरीदने का सौदा हो गया. भैंस मालिक ने किसान को अपने झांसे में लेकर 1.36 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. उसके बाद आरोपी ने भैंस भेजी न रुपये वापस किए, जिसके बाद पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर ठग का शिकार हुआ किसान बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव का रहने वाला है. किसान भूरा ने बताया कि उसके पास स्मार्ट फोन है, जिसमें वह यूट्यूब चलाता है. 12 अक्टूबर को उसने यूट्यूब पर मुर्रा नस्ल की एक भैंस को देखा, जो उसके पसंद आ गई. उसने यूट्यूब से ही मोबाइल नंबर लेकर भैंस मालिक सोनू जाट पुत्र फूलचंद पाट्या की ढाणी जयरामपुरा गांव जयपुर जनपद राजस्थान से संपर्क किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनू ने उसे बताया कि उसकी भैंस 18 किलोग्राम दूध देती है. वह भैंस को 1.36 लाख रुपये में बेच देगा और रुपये मिलने के बाद भैंस को उसके घर भी भिजवा देगा, लेकिन पहले उसे उसके बैंक खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान को न भैंस मिली, न ही पैसे</strong><br />भूरा ने बताया कि उसने सोनू जाट के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद सोनू ने कई बार कर अलग-अलग खातों में उससे 1.26 लाख रुपये भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए और भैंस भेजने का वादा करता रहा. आरोपी ने उसके घर भैंस भेजी न रुपये वापस किए. वह रुपये मांगता तो उसे बहकाता रहा और धमकी भी देने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल का कहना है कि भूरा की तहरीर पर सोनू जाट निवासी जयरामपुरा गांव, जयपुर जनपद, राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह साइबर ठगी का मामला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sisamau-by-election-samajwadi-party-candidate-naseem-solanki-during-campaigning-shivling-puja-ann-2814543″><strong>यूपी उपचुनाव में प्रचार के दौरान मंदिर पहुंचीं सपा की मुस्लिम प्रत्याशी, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Cyber Fraud in Baghpat:</strong> बागपत से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यूट्यूब पर मुर्रा नस्ल की दुधारु भैंस की वीडियो देखने के बाद एक किसान का मन ललचा गया. किसान ने यूट्यूब से ही भैंस मालिक का मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क किया और 1 लाख 36 हजार रुपये में भैंस खरीदने का सौदा हो गया. भैंस मालिक ने किसान को अपने झांसे में लेकर 1.36 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. उसके बाद आरोपी ने भैंस भेजी न रुपये वापस किए, जिसके बाद पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर ठग का शिकार हुआ किसान बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव का रहने वाला है. किसान भूरा ने बताया कि उसके पास स्मार्ट फोन है, जिसमें वह यूट्यूब चलाता है. 12 अक्टूबर को उसने यूट्यूब पर मुर्रा नस्ल की एक भैंस को देखा, जो उसके पसंद आ गई. उसने यूट्यूब से ही मोबाइल नंबर लेकर भैंस मालिक सोनू जाट पुत्र फूलचंद पाट्या की ढाणी जयरामपुरा गांव जयपुर जनपद राजस्थान से संपर्क किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनू ने उसे बताया कि उसकी भैंस 18 किलोग्राम दूध देती है. वह भैंस को 1.36 लाख रुपये में बेच देगा और रुपये मिलने के बाद भैंस को उसके घर भी भिजवा देगा, लेकिन पहले उसे उसके बैंक खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान को न भैंस मिली, न ही पैसे</strong><br />भूरा ने बताया कि उसने सोनू जाट के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद सोनू ने कई बार कर अलग-अलग खातों में उससे 1.26 लाख रुपये भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए और भैंस भेजने का वादा करता रहा. आरोपी ने उसके घर भैंस भेजी न रुपये वापस किए. वह रुपये मांगता तो उसे बहकाता रहा और धमकी भी देने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल का कहना है कि भूरा की तहरीर पर सोनू जाट निवासी जयरामपुरा गांव, जयपुर जनपद, राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह साइबर ठगी का मामला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sisamau-by-election-samajwadi-party-candidate-naseem-solanki-during-campaigning-shivling-puja-ann-2814543″><strong>यूपी उपचुनाव में प्रचार के दौरान मंदिर पहुंचीं सपा की मुस्लिम प्रत्याशी, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सपा के साथ गठबंधन करेगी सुभासपा? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के सामने रख दी ये शर्त