Bastar: जबरन शादी के लिए अपह्रत युवती ने कर ली थी खुदकुशी, अब वर पक्ष के खिलाफ बड़ा एक्शन

Bastar: जबरन शादी के लिए अपह्रत युवती ने कर ली थी खुदकुशी, अब वर पक्ष के खिलाफ बड़ा एक्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Crime News:</strong> बस्तर पुलिस ने महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला मारडूम थाना के मारीकोड़ेर गांव का है. दो साल पहले परिजनों ने आपसी सहमति से आयतु मंडावी की सगाई कर दी थी. वधु पक्ष आर्थिक तंगी के कारण शादी करने को राजी नहीं था. मंगेतर भी शादी नहीं करना चाहती थी. वर पक्ष ने 18 वर्षीय युवती का शादी के लिए अपहरण कर लिया. जबरन शादी के विरोध में मंगेतर ने खुदकुशी कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवती के परिजनों ने मारडूम थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई. पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. वर पक्ष की महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार होने वालों में आयतू मंडावी, पिता बल्ली मंडावी, मां जब्बो मंडावी, जीजा बिजलू मंडावी और अन्य तीन लोग शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में दर्ज किया है.&nbsp;लौंहडीगुड़ा के एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मारीकोडेर में एक युवती ने खुदकुशी कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वर पक्ष की महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छानबीन में पता चला कि युवती की 2 साल पहले गांव के आयतु मंडावी से सगाई हुई थी. युवती लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी. लड़के के घर वालों ने युवती को जबरन घर से उठाकर ले आए. युवती ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवती के परिजनों ने बताया कि वर पक्ष शादी करने के लिए जबरन बेटी को उठा कर ले गए. छताछ में युवक के घर वालों ने गलती स्वीकार की है. मारडुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर पक्ष के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34, 342, 366 लगाई गयी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/raipur-factory-fire-in-carton-factory-of-chhattisgarh-employees-died-2701939″ target=”_self”>Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Crime News:</strong> बस्तर पुलिस ने महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला मारडूम थाना के मारीकोड़ेर गांव का है. दो साल पहले परिजनों ने आपसी सहमति से आयतु मंडावी की सगाई कर दी थी. वधु पक्ष आर्थिक तंगी के कारण शादी करने को राजी नहीं था. मंगेतर भी शादी नहीं करना चाहती थी. वर पक्ष ने 18 वर्षीय युवती का शादी के लिए अपहरण कर लिया. जबरन शादी के विरोध में मंगेतर ने खुदकुशी कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवती के परिजनों ने मारडूम थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई. पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. वर पक्ष की महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार होने वालों में आयतू मंडावी, पिता बल्ली मंडावी, मां जब्बो मंडावी, जीजा बिजलू मंडावी और अन्य तीन लोग शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में दर्ज किया है.&nbsp;लौंहडीगुड़ा के एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मारीकोडेर में एक युवती ने खुदकुशी कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वर पक्ष की महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छानबीन में पता चला कि युवती की 2 साल पहले गांव के आयतु मंडावी से सगाई हुई थी. युवती लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी. लड़के के घर वालों ने युवती को जबरन घर से उठाकर ले आए. युवती ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवती के परिजनों ने बताया कि वर पक्ष शादी करने के लिए जबरन बेटी को उठा कर ले गए. छताछ में युवक के घर वालों ने गलती स्वीकार की है. मारडुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर पक्ष के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34, 342, 366 लगाई गयी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/raipur-factory-fire-in-carton-factory-of-chhattisgarh-employees-died-2701939″ target=”_self”>Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत</a></strong></p>  छत्तीसगढ़ RBSE 10th Result 2024: राजस्थान की निधि जैन टॉपर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन कर दी बधाई