Basti News: खैर इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल की तैनाती पर विवाद, पूर्व प्रिंसिपल ने प्रबंधक को बताया ‘लुटेरा’

Basti News: खैर इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल की तैनाती पर विवाद, पूर्व प्रिंसिपल ने प्रबंधक को बताया ‘लुटेरा’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती जनपद के सबसे पुराने स्कूल खैर इंटर कॉलेज में कुर्सी के लिए प्रबंधकीय कमेटी में विवाद शुरू हो गया. नीरज सिंह को प्रिंसिपल बनाए जाने के बाद पूर्व में प्रिंसिपल रहे फैज आलम नाराज हो गए. उन्होंने स्कूल पहुंचकर खुद दोबारा से अपने नाम का बोर्ड लगा दिया. प्रबंधक ने प्रिंसिपल फैज आलम को बीमार पड़ने के बाद हटा दिया गया था, फैज की जगह पर नीरज सिंह को प्रिंसिपल का चार्ज दिया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बात की जानकारी जब पूर्व प्रिंसिपल रहे फैज आलम को लगी तो वह आग बबूला हो गए. कॉलेज में पहुंचकर फिर से खुद को स्वघोषित प्रिंसिपल बनाया और नेम प्लेट भी लगा दिया. इसके बाद आरोप लगाया कि प्रबंधक लुटेरा, माफिया और बेइमान है. उन्हें वही प्रिंसिपल चाहिए जो कॉलेज को लूट कर उन्हें दे सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रिंसिपल की तैनाती के लिए उड़ी नियमों की धज्जियां!</strong><br />प्रिंसिपल की तैनाती पर प्रबंधक अब आपा खो बैठे और प्रिंसिपल को गलत ठहराते हुए कहा कि जब वे मानसिक अस्वस्थ्य है तो कॉलेज को कैसे चला पाएंगे, जिला विद्यालय निरीक्षक से समय लेकर वे कमेटी के सामने तय करेंगे कि प्रिंसिपल की कमान किसे देना है, जो भी प्रिंसिपल चुना जाएगा वो सिर्फ और सिर्फ कॉलेज के हित को ध्यान में रखने वाला ही होगा. प्रिंसिपल के पद पर तैनाती को लेकर स्कूल प्रबंधक इस कदर अड़ गया है कि DIOS के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/cuPEtw7fB7g?si=gDOD0YCek4V7mvJ0″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल ये स्कूल करीब 78 साल पुराना है. इस स्कूल में फैज आलम को प्रिसिंपल नियुक्त किया गया. जिस पर ये प्रबंधक आग बबूला हो गया. वजह किसी को नहीं मालूम. मामला बढ़ा तो DIOS के पास भी पहुंचा. DIOS ने भी फैज आलम की नियुक्ति को सही ठहराया. लेकिन ऐसे कैसे जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश को प्रबंधक हमीदुल्लाह मान जाते सो वे पत्र भेजकर DIOS से 15 दिन का समय मांग लिया है ताकि कमेटी के सामने निर्णय लिया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्व प्रिंसिपल ने प्रबंधक को बताया लुटेरा</strong><br />DIOS ने फैज आलम को प्रिंसिपल बनाने का आदेश दिया. इसके बाद प्रबंधक हमीदुल्लाह ने DIOS के आदेश को ही हवा में उड़ा दिया. हमीदुल्लाह ने बताया कि प्रिंसिपल मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है. DIOS से मिलकर सारी बात बताएंगे. फिर से कमेटी किसी और नाम पर फैसला लेगी. इधर प्रिंसिपल फैज आलम ने भी मोर्चा खोल दिया और प्रबंधक हमीदुल्लाह को माफिया, लुटेरा और बेईमान बताया है. फिलहाल अब प्रिंसिपल की कुर्सी की लड़ाई कमेटी के पाले में चली गई है, कमेटी तय करेगी कि इस स्कूल की कमान किसके हाथ में दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने कहा कि खैर इंटर कॉलेज के सीनियर टीचर फैज आलम ने एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस आधार पर उनकी तरफ से खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधकीय कमेटी को एक पत्र लिखा गया है जिसमें सीनियरिटी के हिसाब से प्रिंसिपल को नियुक्त किया जाए. प्रबंधक के द्वारा भी एक पत्र उनके पास भेजा गया है, जिसमें समय मांगा गया है, जांच के बाद जो भी उचित तथ्य सामने आएंगे विभाग उस स्तर से निर्णय लेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/silkyaratunnel-tunnel-in-uttarkashi-final-blast-done-cm-dhami-expressed-gratitude-to-officials-ann-2926885″><strong>गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच घट जाएगी दूरी, अंतिम ब्लास्ट के बाद खुला रास्ता, अब टनल होगी तैयार</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती जनपद के सबसे पुराने स्कूल खैर इंटर कॉलेज में कुर्सी के लिए प्रबंधकीय कमेटी में विवाद शुरू हो गया. नीरज सिंह को प्रिंसिपल बनाए जाने के बाद पूर्व में प्रिंसिपल रहे फैज आलम नाराज हो गए. उन्होंने स्कूल पहुंचकर खुद दोबारा से अपने नाम का बोर्ड लगा दिया. प्रबंधक ने प्रिंसिपल फैज आलम को बीमार पड़ने के बाद हटा दिया गया था, फैज की जगह पर नीरज सिंह को प्रिंसिपल का चार्ज दिया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बात की जानकारी जब पूर्व प्रिंसिपल रहे फैज आलम को लगी तो वह आग बबूला हो गए. कॉलेज में पहुंचकर फिर से खुद को स्वघोषित प्रिंसिपल बनाया और नेम प्लेट भी लगा दिया. इसके बाद आरोप लगाया कि प्रबंधक लुटेरा, माफिया और बेइमान है. उन्हें वही प्रिंसिपल चाहिए जो कॉलेज को लूट कर उन्हें दे सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रिंसिपल की तैनाती के लिए उड़ी नियमों की धज्जियां!</strong><br />प्रिंसिपल की तैनाती पर प्रबंधक अब आपा खो बैठे और प्रिंसिपल को गलत ठहराते हुए कहा कि जब वे मानसिक अस्वस्थ्य है तो कॉलेज को कैसे चला पाएंगे, जिला विद्यालय निरीक्षक से समय लेकर वे कमेटी के सामने तय करेंगे कि प्रिंसिपल की कमान किसे देना है, जो भी प्रिंसिपल चुना जाएगा वो सिर्फ और सिर्फ कॉलेज के हित को ध्यान में रखने वाला ही होगा. प्रिंसिपल के पद पर तैनाती को लेकर स्कूल प्रबंधक इस कदर अड़ गया है कि DIOS के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/cuPEtw7fB7g?si=gDOD0YCek4V7mvJ0″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल ये स्कूल करीब 78 साल पुराना है. इस स्कूल में फैज आलम को प्रिसिंपल नियुक्त किया गया. जिस पर ये प्रबंधक आग बबूला हो गया. वजह किसी को नहीं मालूम. मामला बढ़ा तो DIOS के पास भी पहुंचा. DIOS ने भी फैज आलम की नियुक्ति को सही ठहराया. लेकिन ऐसे कैसे जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश को प्रबंधक हमीदुल्लाह मान जाते सो वे पत्र भेजकर DIOS से 15 दिन का समय मांग लिया है ताकि कमेटी के सामने निर्णय लिया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्व प्रिंसिपल ने प्रबंधक को बताया लुटेरा</strong><br />DIOS ने फैज आलम को प्रिंसिपल बनाने का आदेश दिया. इसके बाद प्रबंधक हमीदुल्लाह ने DIOS के आदेश को ही हवा में उड़ा दिया. हमीदुल्लाह ने बताया कि प्रिंसिपल मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है. DIOS से मिलकर सारी बात बताएंगे. फिर से कमेटी किसी और नाम पर फैसला लेगी. इधर प्रिंसिपल फैज आलम ने भी मोर्चा खोल दिया और प्रबंधक हमीदुल्लाह को माफिया, लुटेरा और बेईमान बताया है. फिलहाल अब प्रिंसिपल की कुर्सी की लड़ाई कमेटी के पाले में चली गई है, कमेटी तय करेगी कि इस स्कूल की कमान किसके हाथ में दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने कहा कि खैर इंटर कॉलेज के सीनियर टीचर फैज आलम ने एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस आधार पर उनकी तरफ से खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधकीय कमेटी को एक पत्र लिखा गया है जिसमें सीनियरिटी के हिसाब से प्रिंसिपल को नियुक्त किया जाए. प्रबंधक के द्वारा भी एक पत्र उनके पास भेजा गया है, जिसमें समय मांगा गया है, जांच के बाद जो भी उचित तथ्य सामने आएंगे विभाग उस स्तर से निर्णय लेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/silkyaratunnel-tunnel-in-uttarkashi-final-blast-done-cm-dhami-expressed-gratitude-to-officials-ann-2926885″><strong>गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच घट जाएगी दूरी, अंतिम ब्लास्ट के बाद खुला रास्ता, अब टनल होगी तैयार</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जल निगम के पूर्व अभियंता समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, अजय राय ने दिलाई सदस्यता