बाबासाहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में PG पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किया गया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके अनुसार अभ्यर्थी को 4 जुलाई को चयन किए गए कार्यक्रम के विभाग की समिति के जरिए प्रोविजनल डाक्यूमेंट्स का सत्यापन समर्थ पोर्टल पर कराना होगा। 5 जुलाई को अलग-अलग विभाग के प्रवेश अगला समिति चालान जनरेट करेगी। प्रवेश के लिए फीस 6 जुलाई तक जमा की जा सकती है। बची हुई सीटों की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 8 जुलाई को होगी जारी। बाबासाहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में PG पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किया गया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके अनुसार अभ्यर्थी को 4 जुलाई को चयन किए गए कार्यक्रम के विभाग की समिति के जरिए प्रोविजनल डाक्यूमेंट्स का सत्यापन समर्थ पोर्टल पर कराना होगा। 5 जुलाई को अलग-अलग विभाग के प्रवेश अगला समिति चालान जनरेट करेगी। प्रवेश के लिए फीस 6 जुलाई तक जमा की जा सकती है। बची हुई सीटों की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 8 जुलाई को होगी जारी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुरादाबाद में AIMIM नेता ने कहा-ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान:अब मस्जिद में जाकर इस्लाम कबूल करें BJP प्रत्याशी; जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन चुके
मुरादाबाद में AIMIM नेता ने कहा-ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान:अब मस्जिद में जाकर इस्लाम कबूल करें BJP प्रत्याशी; जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन चुके ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस- ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश शौकत अली पाशा ने मुरादाबाद में विवादित बयान दिया है। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के जालीदार टोपी पहनने पर शौकत पाशा ने कहा कि ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान थे। हम उन्हें घर वापसी (इस्लाम कबूल करने) की दावत देते हैं। शौकत अली यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि देश के हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हैं। शौकत पाशा ने कहा कि, कुंदरकी से भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह की पार्टी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनसभाओं में कहते हैं कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। जो बचे हैं उन्हें भी 5 साल में खत्म कर देंगे। जबकि रामवीर सिंह जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन रहे हैं। कुंदरकी में एआईएमआईएम प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के सपोर्ट में जनसभा करने आए शौकत पाशा ने कहा कि कुंदरकी में सपा चुनाव से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। यहां लड़ाई भाजपा वर्सेज मजलिस के बीच में है। उन्होंने कहा कि भाजपा को ये किस बात का खौफ है कि उसके प्रत्याशी को जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनना पड़ रहा है। शौकत पाशा ने कहा कि कुंदरकी में अगर बहुसंख्यक समाज पूरा एकजुट होकर भी भाजपा को वोट दे तो भी भाजपा यहां से नहीं जीत सकती। इसीलिए यहां मुसलमानों को रिझाने और डराने की कोशिश हो रही है। जिन्हें हमारी टोपी और अरबी रूमाल से नफरत थी। क्या अब उनका हृदय परिवर्तन हो रहा है। शौकत ने कहा- क्या रामवीर का ह्दय परिवर्तन हाे रहा है…या वो घर वापसी करने वाले हैं…धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं। हम उन्हें दावत देते हैं कि वो AIMIM के दफ्तर में आएं या फिर किसी मस्जिद में जाएं और स्वेच्छा से इस्लाम कबूल कर लें। शौकत पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी लोगों के वंशज मुसलमान ही हैं। शौकत बोले- अगर कोई इंसान धरती पर सबसे पहले आया तो वो हमारे नबी थे। इस नाते हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हुए। ठाकुर रामवीर सिंह के वंशज भी मुसलमान थे। लेकिन दूसरे लोगों ने उनको चोरी कर लिया। हम चाहेंगे कि वो अपना हृदय परिवर्तन करें और धर्म परिवर्तन भी स्वेच्छा से कर लें।
हरियाणा में CM सैनी का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बंद रहेंगे रास्ते, 4 स्थानों पर बनी पार्किंग
हरियाणा में CM सैनी का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बंद रहेंगे रास्ते, 4 स्थानों पर बनी पार्किंग हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ले रहे नायब सैनी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं। वीआईपी मूवमेंट के चलते हरियाणा पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। आम जनता के लिए रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए शालीमार ग्राउंड सेक्टर 05 पंचकूला के आसपास के रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे (सड़क के दोनों तरफ)। इस दौरान बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाएं तरफ), हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट- तवन चौक, शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाइट- शक्ति भवन चौक, गीता चौक आज यानी गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे। ट्रैफिक के चलते सभी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी। चार जगह बनाई गई पार्किंग—
बवानीखेड़ा में रात को फसल अवशेषों में भीषण आग:आंधी-तूफान से 50 एकड़ तक फैली लपटें; किसानों ने कड़ी मशक्कत से किया कंट्रोल
बवानीखेड़ा में रात को फसल अवशेषों में भीषण आग:आंधी-तूफान से 50 एकड़ तक फैली लपटें; किसानों ने कड़ी मशक्कत से किया कंट्रोल हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा कस्बा में आंधी तूफान के बीच किसानों के फसलों के अवशेषों में भीषण आग लग गई। किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तब आग न बुझी, किसान व ग्रामीण परेशान रहे कि कहीं आग रिहायशी क्षेत्र में न पहुंच जाए। गनीमत रही कि आग गांव से दूर खेतों में लगी थी। जानकारी के अनुसार बीती रात को बवानी खेड़ा में खेड़ी रोड़ पर स्थित किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई। किसान धर्मेन्द्र, अंकित, अजीत, अमित, मेयर, कृष्ण, ओमकुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी रिहायश खेतों में बना रखी है।आंधी-तूफान के कारण उनके खेतों में 40 से 50 एकड़ में खड़े फसल अवशेषों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि वह लगातार फैलती ही जा रही थी। उन्होंने कहा कि यदि वे खेत में बनाए घरों में नहीं होते तो उनके सारे फसल अवशेष जलकर राख हो जाते। वहां सभी किसानों ने स्वयं टयूबलों के सहारे व टैंकरों की व्यवस्था करके आग पर पानी डालकर इस पर काबू पाया। हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किसानों का काफी नुकसान हो गया। आग को फैलने से रोकने के लिए किसान कड़ी मशक्कत करते दिखे।