Bhadohi Fire: भदोही स्थित रुई कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

Bhadohi Fire: भदोही स्थित रुई कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhadohi Fire:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित रुई के कारखाने में भीषण आग लग गई. &nbsp;इस कारखाने में कालीन और ऊन के धागों की कतरन से रुई बनाई जाती थी. आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आगजनी की इस घटना में रुई बनाने की मशीनों सहित कालीन के वेस्ट (रॉ मैटेरियल) बुजबुन व एक चार पहिया पिकअप वाहन जलकर खाक हो गए. इस घटना में करीब 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भदोही कोतवाली इलाके के रजपुरा स्थित रामलीला मैदान में विभिन्न इलाकों से कालीन की कतरन और ऊल के धागों की बुजबुन को एकत्रित किया जाता था. जहां रुई का एक छोटा कारखाना स्थापित किया गया था. कारखाना में गद्दों में प्रयोग की जाने वाली रुई बनाई जाती थी. अचानक कालीन की कतरन में भीषण आग लग गई जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया है इस दौरान एक पिकअप गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना के वक्त बंद था कारखाना</strong><br />रुई कारखाना मालिक मोहम्मद रोशन अली उर्फ रोशन कबाड़ी ने बताया है कि जिस समय यह आग लगी उस दौरान कारखाना बंद था, सिर्फ दो ही मजदूर काम करते है. सीजन में 10 से अधिक मजदूर और उनके परिवार रहते है. यहां पर हम पिछले 5 से 6 सालों से काम कर रहे है और इसका किराया होटल संचालक प्रशांत गुप्ता को देते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा?</strong><br />अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश माथुर ने बताया कि यहां रामलीला के मैदान पर एक रुई बनाने की फैक्ट्री में चल रही है. बताया जाता है कि कुछ शरारती तत्वों ने यहां आग लगा दी. इस समय काफी तेज गर्म हवाएं चल रही है जिस कारण आग तेजी से फैल गया. आग को बुझाने में कई घंटे लगे, तब जाकर आग पर काबू पाया गया है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इसमें कई लाख के मशीन और सामान जलाकर खाक हो गये है, जिसका सही आकलन किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-nagina-mp-chandra-shekhar-azad-reaction-on-bsp-after-akash-anand-2946251″><strong>आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी के बाद बसपा पर चंद्रशेखर आजाद का तीखा हमला, कहा- अगर सूखा नहीं होता तो…</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhadohi Fire:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित रुई के कारखाने में भीषण आग लग गई. &nbsp;इस कारखाने में कालीन और ऊन के धागों की कतरन से रुई बनाई जाती थी. आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आगजनी की इस घटना में रुई बनाने की मशीनों सहित कालीन के वेस्ट (रॉ मैटेरियल) बुजबुन व एक चार पहिया पिकअप वाहन जलकर खाक हो गए. इस घटना में करीब 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भदोही कोतवाली इलाके के रजपुरा स्थित रामलीला मैदान में विभिन्न इलाकों से कालीन की कतरन और ऊल के धागों की बुजबुन को एकत्रित किया जाता था. जहां रुई का एक छोटा कारखाना स्थापित किया गया था. कारखाना में गद्दों में प्रयोग की जाने वाली रुई बनाई जाती थी. अचानक कालीन की कतरन में भीषण आग लग गई जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया है इस दौरान एक पिकअप गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना के वक्त बंद था कारखाना</strong><br />रुई कारखाना मालिक मोहम्मद रोशन अली उर्फ रोशन कबाड़ी ने बताया है कि जिस समय यह आग लगी उस दौरान कारखाना बंद था, सिर्फ दो ही मजदूर काम करते है. सीजन में 10 से अधिक मजदूर और उनके परिवार रहते है. यहां पर हम पिछले 5 से 6 सालों से काम कर रहे है और इसका किराया होटल संचालक प्रशांत गुप्ता को देते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा?</strong><br />अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश माथुर ने बताया कि यहां रामलीला के मैदान पर एक रुई बनाने की फैक्ट्री में चल रही है. बताया जाता है कि कुछ शरारती तत्वों ने यहां आग लगा दी. इस समय काफी तेज गर्म हवाएं चल रही है जिस कारण आग तेजी से फैल गया. आग को बुझाने में कई घंटे लगे, तब जाकर आग पर काबू पाया गया है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इसमें कई लाख के मशीन और सामान जलाकर खाक हो गये है, जिसका सही आकलन किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-nagina-mp-chandra-shekhar-azad-reaction-on-bsp-after-akash-anand-2946251″><strong>आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी के बाद बसपा पर चंद्रशेखर आजाद का तीखा हमला, कहा- अगर सूखा नहीं होता तो…</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कल्याण बिगहा में एक भी गाड़ी घुस गई तो…’, बिहारशरीफ SDM ने जन सुराज पार्टी को धमकाया, सुनिए AUDIO