पटियाला में गोद लिए बच्चे को दी यातनाएं:डीजे डांसर ने गर्म प्रेस से जलाया, कमरे में बंद करके जाती थी, महिला गिरफ्तार

पटियाला में गोद लिए बच्चे को दी यातनाएं:डीजे डांसर ने गर्म प्रेस से जलाया, कमरे में बंद करके जाती थी, महिला गिरफ्तार

पटियाला में एक डीजे डांसर ने गोद लिए 10 वर्षीय बच्चे को भयानक यातना देने का मामला सामने आया है। फरीदकोट से पटियाला आकर बसी मनी शर्मा नामक महिला ने एक साल पहले बच्चे को गोद लिया था। शुरुआत में मां की तरह प्यार का वादा करने वाली महिला ने बाद में बच्चे पर अत्याचार शुरू कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने बच्चे को स्कूल दाखिल नहीं कराया, बल्कि उससे घरेलू काम भी करवाती थी। काम न करने पर बच्चे को बेल्ट से पीटा जाता था। स्थिति तब और भयावह हो गई जब कुत्ते के भौंकने की पड़ोसियों की शिकायत पर महिला ने बच्चे के गाल पर गर्म प्रेस लगा दी। इतना ही नहीं, पीटते समय बच्चे का सिर दीवार से टकरा गया, लेकिन उसका इलाज तक नहीं करवाया गया। अस्पताल में कराया गया भर्ती मामले की जानकारी मिलते ही अपना फर्ज सेवा सोसाइटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया। सोसाइटी के मुख्य सेवादार सतपाल सिंह के अनुसार, महिला डीजे में काम करने जाते समय बच्चे को दो-दो दिन तक घर की पिछली बालकनी और कमरे में बंद करके रखती थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी मनी शर्मा पिछले पांच साल से पटियाला में रह रही थी और पति से विवाद के बाद अपने माता-पिता के साथ रहती थी। वह डीजे डांसर के साथ-साथ ऑफ सीजन में ब्यूटी पार्लर का भी काम करती थी। केस के इन्वेस्टीगेशन अफसर कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच में किसी अन्य की भूमिका पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। पटियाला में एक डीजे डांसर ने गोद लिए 10 वर्षीय बच्चे को भयानक यातना देने का मामला सामने आया है। फरीदकोट से पटियाला आकर बसी मनी शर्मा नामक महिला ने एक साल पहले बच्चे को गोद लिया था। शुरुआत में मां की तरह प्यार का वादा करने वाली महिला ने बाद में बच्चे पर अत्याचार शुरू कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने बच्चे को स्कूल दाखिल नहीं कराया, बल्कि उससे घरेलू काम भी करवाती थी। काम न करने पर बच्चे को बेल्ट से पीटा जाता था। स्थिति तब और भयावह हो गई जब कुत्ते के भौंकने की पड़ोसियों की शिकायत पर महिला ने बच्चे के गाल पर गर्म प्रेस लगा दी। इतना ही नहीं, पीटते समय बच्चे का सिर दीवार से टकरा गया, लेकिन उसका इलाज तक नहीं करवाया गया। अस्पताल में कराया गया भर्ती मामले की जानकारी मिलते ही अपना फर्ज सेवा सोसाइटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया। सोसाइटी के मुख्य सेवादार सतपाल सिंह के अनुसार, महिला डीजे में काम करने जाते समय बच्चे को दो-दो दिन तक घर की पिछली बालकनी और कमरे में बंद करके रखती थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी मनी शर्मा पिछले पांच साल से पटियाला में रह रही थी और पति से विवाद के बाद अपने माता-पिता के साथ रहती थी। वह डीजे डांसर के साथ-साथ ऑफ सीजन में ब्यूटी पार्लर का भी काम करती थी। केस के इन्वेस्टीगेशन अफसर कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच में किसी अन्य की भूमिका पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर