<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhojshala ASI Survey:</strong> मध्य प्रदेश के धार (Dhar) में जारी भोजशाला सर्वे का आज 81वां (10 जून) दिन है. कल भोजशाला के बंद कमरे में प्रतिमाओं सहित 79 पुराने अवशेष मिलने का दावा किया गया था. हिंदू पक्ष के दावे पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि सभी मॉन्यूमेंट्स बाद में रखे गए हैं. उन्होंने कलेक्टर के पंचनामे का भी हवाला दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सर्वे के 80वें दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने बंद कमरे को खोला. हिन्दू पक्ष के मुताबिक भगवान गणेश, मां वाग्देवी, मां पार्वती, मां महिषासुर मर्दिनी, हनुमान जी, देवी देवताओं की प्रतिमाएं और सनातनी आकृतियां वाले शंख चक्र शिखर सहित करीब 79 अवशेष मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8 बाय 10 फीट के बंद कमरे को दोनों पक्षों की मौजूदगी में खोला गया. कमरे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई. हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने बताया कि एएसआई के अधीन बंद कमरा को खोला गया. फर्श हटाने के बाद मिट्टी हटाई गई. कमरे में सबसे पहले भगवान गणेश, देवी मां पार्वती, महिषासुर मर्दिनी और हनुमान जी की प्रतिमा मिली. कोई प्रतिमा डेढ़ फीट की तो कोई दो से ढाई फीट की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भोजशाला सर्वे के 80वें दिन क्या मिला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कुल 6 अवशेष भी बरामद हुए हैं. हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि बारिश जल्द आने की संभावना है. इसलिए भोजशाला के आसपास बनाए गए ट्रैक को मिट्टी डालकर भरने का काम भी किया जा रहा है. मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद ने कहा कि सर्वे पूरी तरह से हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहा है. मिट्टी हटाने के साथ परिसर में लेवलिंग का काम भी चला है. साफ-सफाई के दौरान बंद कमरे में मिले अवशेषों पर उन्होंने बाद में रखे गए होने की बात कही. आज एएसआई के 15 अधिकारी और 34 मजदूर सर्वे करने भोजशाला सुबह 8 बजे पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”विधानसभा चुनाव में दिया था ‘200 पार’ का नारा, लोकसभा में हुआ पूरा, हारी हुई सीटें भी जीती BJP” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bjp-wins-more-seats-in-mp-lok-sabha-election-2024-than-in-vidhan-sabha-chunav-2711584″ target=”_self”>विधानसभा चुनाव में दिया था ‘200 पार’ का नारा, लोकसभा में हुआ पूरा, हारी हुई सीटें भी जीती BJP</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhojshala ASI Survey:</strong> मध्य प्रदेश के धार (Dhar) में जारी भोजशाला सर्वे का आज 81वां (10 जून) दिन है. कल भोजशाला के बंद कमरे में प्रतिमाओं सहित 79 पुराने अवशेष मिलने का दावा किया गया था. हिंदू पक्ष के दावे पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि सभी मॉन्यूमेंट्स बाद में रखे गए हैं. उन्होंने कलेक्टर के पंचनामे का भी हवाला दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सर्वे के 80वें दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने बंद कमरे को खोला. हिन्दू पक्ष के मुताबिक भगवान गणेश, मां वाग्देवी, मां पार्वती, मां महिषासुर मर्दिनी, हनुमान जी, देवी देवताओं की प्रतिमाएं और सनातनी आकृतियां वाले शंख चक्र शिखर सहित करीब 79 अवशेष मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8 बाय 10 फीट के बंद कमरे को दोनों पक्षों की मौजूदगी में खोला गया. कमरे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई. हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने बताया कि एएसआई के अधीन बंद कमरा को खोला गया. फर्श हटाने के बाद मिट्टी हटाई गई. कमरे में सबसे पहले भगवान गणेश, देवी मां पार्वती, महिषासुर मर्दिनी और हनुमान जी की प्रतिमा मिली. कोई प्रतिमा डेढ़ फीट की तो कोई दो से ढाई फीट की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भोजशाला सर्वे के 80वें दिन क्या मिला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कुल 6 अवशेष भी बरामद हुए हैं. हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि बारिश जल्द आने की संभावना है. इसलिए भोजशाला के आसपास बनाए गए ट्रैक को मिट्टी डालकर भरने का काम भी किया जा रहा है. मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद ने कहा कि सर्वे पूरी तरह से हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहा है. मिट्टी हटाने के साथ परिसर में लेवलिंग का काम भी चला है. साफ-सफाई के दौरान बंद कमरे में मिले अवशेषों पर उन्होंने बाद में रखे गए होने की बात कही. आज एएसआई के 15 अधिकारी और 34 मजदूर सर्वे करने भोजशाला सुबह 8 बजे पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”विधानसभा चुनाव में दिया था ‘200 पार’ का नारा, लोकसभा में हुआ पूरा, हारी हुई सीटें भी जीती BJP” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bjp-wins-more-seats-in-mp-lok-sabha-election-2024-than-in-vidhan-sabha-chunav-2711584″ target=”_self”>विधानसभा चुनाव में दिया था ‘200 पार’ का नारा, लोकसभा में हुआ पूरा, हारी हुई सीटें भी जीती BJP</a></strong></p> मध्य प्रदेश मोदी के पीएम बनने पर प्रयागराज के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया जश्न, कामयाबी की मांगी दुआ