<p style=”text-align: justify;”>मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा भी मंत्री बने हैं. उन्हें रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे में राज्यमंत्री बनाया गया है. वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टीम में शामिल किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”>मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा भी मंत्री बने हैं. उन्हें रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे में राज्यमंत्री बनाया गया है. वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टीम में शामिल किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> दिल्ली NCR मोदी के पीएम बनने पर प्रयागराज के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया जश्न, कामयाबी की मांगी दुआ
Related Posts
करनाल में कोहरे के कारण गाड़ी ने 3 को कुचला:2 की मौत; एक की हालत गंभीर, बाइक से पानीपत पर जा रहे थे
करनाल में कोहरे के कारण गाड़ी ने 3 को कुचला:2 की मौत; एक की हालत गंभीर, बाइक से पानीपत पर जा रहे थे करनाल के मुनक-गगसीना रोड पर शनिवार सुबह गाड़ी ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों टाइल्स पत्थर लगाने का काम करते थे और करनाल से पानीपत अपने काम पर जा रहे थे। हादसा घने कोहरे कारण हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। घायल को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक ही बाइक पर थे तीनों लोग
मृतकों की पहचान आनंद विहार निवासी 42 वर्षीय रणजीत सिंह और रामनगर निवासी 33 वर्षीय कुमोद के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान 28 वर्षीय भोला के रूप में हुई है, भोला करनाल की शिव कालोनी में कैथल पूल के नीचे रहता था। रणजीत की बेटी मेघा और अन्य परिजनों ने बताया कि तीनों ही मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है। पिता रणजीत सिंह टाइल्स-पत्थर लगाने का काम करता था और मिस्त्री था। वह शनिवार की सुबह अपने दोनों मजदूरों कुमोद और भोला को बाइक पर बैठाकर करनाल से मुनक की तरफ निकले थे। बताया जा रहा है कि वह मुनक में काम करते थे। जैसे ही गगसीना-मुनक रोड पर बाइक पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें कुचल मौके से फरार हो गया। हादसे में दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। 10 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
परिजनों के मुताबिक, मृतक रणजीत के पास छह बच्चे है। जिसमें पांच लड़कियां है और एक लड़का है। इनमें से एक ने हाल ही में शादी की थी। छह बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। दूसरा मृतक कुमोद करनाल के रामनगर का रहने वाला था और मजदूर का काम करता था। उसके पास चार बच्चे है और जिसमें से एक बच्चा दो महीने पहले ही हुआ है। वहीं घायल भोला राम करनाल में शिव कालोनी का रहने वाला है और उसके पास दो बच्चे है। मुनक थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि मुनक-गगसीना रोड पर बाइक सवार तीन लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने कुचला है। जिसमें दो की मौत हो गई है और एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Kerala Lottery Result Today 21.07.2024 Highlights: Akshaya AK-661 result & Winning Numbers
Kerala Lottery Result Today 21.07.2024 Highlights: Akshaya AK-661 result & Winning Numbers Kerala Lottery Result Today 21.07.2024, Akshaya AK-661 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Highlights: The first prize for Akshaya AK-661 carries a reward of Rs 70 lakh. The second prize for the lottery is Rs 5 lakh. The third prize carries a reward of Rs 1 lakh. A panel of judges will witness the entire lottery draw process to ensure fairness and transparency.
Delhi: प्रदूषण से बचने के लिए घर से नहीं निकल रहे तो हो जाइए सावधान! AIIMS के डॉक्टरों ने दी ये सलाह
Delhi: प्रदूषण से बचने के लिए घर से नहीं निकल रहे तो हो जाइए सावधान! AIIMS के डॉक्टरों ने दी ये सलाह <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News: </strong>अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि शहर में वायु प्रदूषण के बीच शरीर में विटामिन डी के स्तर को बनाकर रखें. उन्होंने धुंध के बीच पर्याप्त मात्रा में धूप न होने पर यह सलाह दी है. सूर्य की रोशनी विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत होता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एम्स के एंडोक्रिनोलोग्य एंड मेटाबोलिज्म डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ रवींद्र गोस्वामी ने कहा, सभी आयु वर्ग के लोग अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सर्दियों के दौरान विटामिन डी लेने पर विचार कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि कोलेकैल्सीफेरॉल की 60,000 आईयू जैसी मात्रा हो तो शरीर में विटामिन डी का स्तर जाने बिना इसे लिया जा सकता है. कैल्सीट्रियोल जैसे सक्रिय प्रारूप नहीं लिए जाने चाहिए क्योंकि ये किडनी की बीमारी में इलाज के लिए होते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं रिसर्च?<br /></strong>उन्होंने कहा, कोलेकैल्सीफेरॉल अच्छा और सबसे अधिक किफायती है. यह बिना टॉक्सिसिटी के नियंत्रित तरीके से शरीर में सक्रिय रूप में परिवर्तित हो जाता है. विटामिन का अनावश्यक सेवन हार्ट संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. रवींद्र गोस्वामी ने कहा, विभाग के अध्ययन में घर से बाहर जाकर काम करने वाले दिल्लीवासियों में विटामिन डी का स्तर सामान्य पाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, फेरीवाले या सड़क किनारे सामान बेचने वाले, पेट्रोल पंप के कर्मचारी, ऑटो रिक्शा चालक, यातायात पुलिस कर्मी और माली जैसे बाहर रहकर काम करने वाले लोगों में विटामिन डी की स्थिति का आकलन करने पर पाया गया कि बिना किसी पूरक के सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पर्याप्त धूप में रहने से उनमें विटामिन डी का स्तर लगभग 20 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर पाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विशेषज्ञ ने कहा, अंदर रहकर काम करने वाले लोगों में बाहरी पूरक के बिना विटामिन डी की कमी पाई गई. डिपार्टमेंट ऑफ एंडोक्रिनोलोग्य एंड मेटाबोलिज्म विभाग की ही शोधार्थी डॉ सोमा साहा ने कहा, निर्माण श्रमिकों में विटामिन डी की कमी नहीं होना अनिवार्य रूप से लंबे समय तक सूरज की रोशनी में रहने से संबंधित है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-recovered-50-million-year-old-fossil-was-stolen-from-a-trade-fair-ann-2831531″ target=”_self”>ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म?</a></strong></p>