‘हार की खुन्नस सदन में न निकाले, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार’, बजट सत्र से पहले बोले सीएम योगी <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Yogi Adityanath on UP Budget:</strong> यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले सीएम योगी ने पत्रकारों से बात की और विपक्ष से सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष हार की खुन्नस सदन पर न निकाले, सरकार सदन में तथ्यात्मक चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है. सदन की कार्रवाई ठीक से चले इसके लिए पक्ष और विपक्ष दोनों का दायित्व है. विपक्ष चर्चा में मदद करेगा तो ये सदन बहुत अच्छी तरह से चल सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है. इसके अलावा साल भर के लिए राज्य सरकार का बजट भी इसी सत्र में पारित होता है. अन्य विधायी कार्य भी किए जाते हैं और राज्य के मुद्दों पर सदन में चर्चा होती है. आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल का महत्वपूर्ण अभिभाषण, पूरे सदन के लिए होगा. इसके उपरांत कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को वर्ष 25-26 का बजट पेश किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार</strong><br />मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के इतिहास में बहुत कम बार ऐसा हुआ है जब इतने लंबे समय के लिए सदन आहूत किया गया हो. सदन की कार्यवाही ठीक से चले इसके लिए पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों का दायित्व है. उन्होंने विपक्ष दलों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया और कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हार की हताशा से परेशान विपक्ष अपनी इस खुन्नस को सदन पर नहीं उतारेगा. सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालन करने की उम्मीद करते हैं. मैं आश्वस्त करता हूं कि जिस भी मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग करेगा हम उसका जवाब देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=wBVLey_hzfw[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संपन्न हो इसका जिम्मेदारी केवल सत्ता पक्ष की ही नहीं बल्कि विपक्ष की भी होती है. इस बार सदन 18 फरवरी से 5 मार्च के लिए प्रस्तावित किया गया है. विपक्ष अगर चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा तो ये बहुत अच्छा हो सकता है. हम सकारात्मक सहायता की उम्मीद करते हैं. विपक्ष का जवाब सत्ता पक्ष देने के लिए तैयार है. पर आरोप प्रत्यारोप और असंसदीय तरीके से चर्चा नहीं चल सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम ने कहा कि मैं सरकार की ओर से आश्वासन देता हूं कि विपक्ष जिस भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने को लिए तैयार है. लेकिन हम चाहते हैं कि सदन सार्थक चर्चा का मंच बने.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akash-anand-demanded-up-police-arrest-udit-raj-controversial-remarks-on-bsp-chief-mayawati-2886699″><strong>मायावती का ‘गला घोंटने’ की धमकी? भड़के आकाश आनंद ने पुलिस को दिया 24 घंटे का वक्त</strong></a></p>