BHU अस्पताल के 1000 रेजिडेंट डॉक्टर्स 24 घंटे से हड़ताल पर हैं। इससे सुंदरलाल अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज बेहाल हो उठे। रात के 9 बजे तक OPD में 150 वेटिंग रही और सुबह 9 बजे से आए सीनियर डॉक्टर देर रात तक मरीज देखते रहे। डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार में लोग हर कहीं सोते और लेते नजर आए। ऐसा लगा कि हड़ताल से मरीजों और सीनियर डॉक्टर दोनों को बेहाल कर दिया हो। मंगलवार की देर रात दैनिक भास्कर ने BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की OPD और वार्डों की पड़ताल की। पढ़ें अस्पताल से रिपोर्ट…. मंगलवार की रात में 24 से 48 घंटे पहले से आए मरीज, अस्पताल परिसर में ही जमीन या चबूतरे पर सोते रहे। एक महिला तो सिटी स्कैन के आगे वाली गैलरी में दर्द से तड़पते मिली। उसके सीने में एक नली भी लगी थी। वहीं, कम से कम 500 मरीज और अटेंडेंट पूरी रात OPD के बाहर ही सोए मिले। इनमें से ऐसे मिले जिनका या तो डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर ही नहीं आया या फिर देर में जांच होने से रिपोर्ट नहीं मिली। रात के 9 बजे OPD में 150 वेटिंग… रेजिडेंट्स के न होने से रात के 10 बजे तक मेडिसिन विभाग की OPD चलती रही। यहां एक कंसलटेंट 13 घंटे तक मरीजों को देखते रहे। रात के 10 बजे तक OPD में लंबी लाइन लगी थी। रात के 9 बजे तक 150 मरीजों की वेटिंग थी। करीब 13 से 14 घंटे तक रिकॉर्ड टाइम OPD चली। दर्द से कराहती रही महिला बिहार के बेतिया जिले से आई एक बुजुर्ग मरीज ऐसी मिली जिसके सीने में सर्जरी हुई थी और नली लगे लगे ही वो गैलरी में दर्द के मारे छटपटा रही थी। दवा तो मिला था, लेकिन आराम नहीं मिल रहा था। साथ ही न तो महिला के पास वार्ड था और न ही कोई डॉक्टर। रात 9 बजे तक वो महिला गैलरी में ही पड़े पड़े सो गई। उसी टाइम वार्डों में रेजिडेंट्स के न होने से नर्सिंग स्टाफ पर लोड ज्यादा बढ़ गया और वे ही कीमो थेरेपी दे रहे थे। चंपारण-गया से आए मरीज भी रात भर बाहर रहे बिहार के गया, जौनपुर के शाहगंज, पश्चिमी चंपारण और सासाराम जैसे दूर दराज से आए सैकड़ों लोग मजबूरी में बारिश के बीच खुली छत के नीचे सोने को मजबूर थे। इसमें किसी को दवा नहीं मिली तो किसी को बेड ही नहीं एलॉट हुआ। अब नजर डालते हैं हड़ताल के दिन BHU अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का आंकड़ा OPD में आधे से भी कम आए मरीज विरोध के चलते मंगलवार को BHU अस्पताल की OPD में आने वाले मरीजों की संख्या घटकर आधी से भी कम रह गई। अमूमन कई बार, 8000 से 10000 मरीज BHU में रोज इलाज कराने के लिए आ जाते हैं। लेकिन, मंगलवार को सिर्फ 4019 मरीजों ने डॉक्टर को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से मात्र 64 मरीजों को ही वार्ड में भर्ती लिया गया। 97 मरीजों को वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। इमरजेंसी में 274 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। नीचे तीन तस्वीर देखिए, जो मरीज मंगलवार को नहीं दिखा पाए वो रात के वक्त यहीं पर पेपर बिछाकर सो गए…. रेजिडेंट्स नहीं थे सिर्फ 9 का ही हुआ अल्ट्रासाउंड हैरानी तो तब हुई जब रेडियोलॉजी विभाग में जांच कराने आए मरीजों की संख्या की जानकारी हुई। महज 9 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड हुआ। इसके पीछे वजह यही है कि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ही अल्ट्रासाउंड करते हैं। लेकिन उन्होंने तो हड़ताल कर रखी है इसलिए कोई नहीं था। केवल 18 मरीजों का हुआ एक्सरे रेडियोलोजी में सिर्फ 174 मरीजों की जांच हुई। इसमें 99 मरीजों का एक्सरे, 18 का MRI, 48 लोगों ने CT स्कैन और सिर्फ 9 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड किया गया। कुल 6494 मरीजों की ब्लड जांच हुई। आज अस्पताल के MCH वार्ड में 10 बच्चे पैदा हुए। अब एक हजार से ज्यादा डॉक्टर करेंगे हड़ताल, आज से आयुर्वेद और डेंटल की भी ओपीडी में भी रेजिडेंट्स नहीं देंगे सेवा… आयुर्वेद-डेंटल डॉक्टरों का भी मिला समर्थन रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का हड़ताल जारी है। मंगलवार शाम को कैंडल जलाकर कोलकाता के रूप मर्डर में मारी गई डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। 2 मिनट का मौन व्रत धारण किया गया। फिर देर रात उन्हें मॉडर्न मेडिसिन के साथ आयुर्वेद, डेंटल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का पूरा समर्थन मिला। अब आज सभी एक साथ हड़ताल पर रहेंगे। BHU अस्पताल के 1000 रेजिडेंट डॉक्टर्स 24 घंटे से हड़ताल पर हैं। इससे सुंदरलाल अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज बेहाल हो उठे। रात के 9 बजे तक OPD में 150 वेटिंग रही और सुबह 9 बजे से आए सीनियर डॉक्टर देर रात तक मरीज देखते रहे। डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार में लोग हर कहीं सोते और लेते नजर आए। ऐसा लगा कि हड़ताल से मरीजों और सीनियर डॉक्टर दोनों को बेहाल कर दिया हो। मंगलवार की देर रात दैनिक भास्कर ने BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की OPD और वार्डों की पड़ताल की। पढ़ें अस्पताल से रिपोर्ट…. मंगलवार की रात में 24 से 48 घंटे पहले से आए मरीज, अस्पताल परिसर में ही जमीन या चबूतरे पर सोते रहे। एक महिला तो सिटी स्कैन के आगे वाली गैलरी में दर्द से तड़पते मिली। उसके सीने में एक नली भी लगी थी। वहीं, कम से कम 500 मरीज और अटेंडेंट पूरी रात OPD के बाहर ही सोए मिले। इनमें से ऐसे मिले जिनका या तो डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर ही नहीं आया या फिर देर में जांच होने से रिपोर्ट नहीं मिली। रात के 9 बजे OPD में 150 वेटिंग… रेजिडेंट्स के न होने से रात के 10 बजे तक मेडिसिन विभाग की OPD चलती रही। यहां एक कंसलटेंट 13 घंटे तक मरीजों को देखते रहे। रात के 10 बजे तक OPD में लंबी लाइन लगी थी। रात के 9 बजे तक 150 मरीजों की वेटिंग थी। करीब 13 से 14 घंटे तक रिकॉर्ड टाइम OPD चली। दर्द से कराहती रही महिला बिहार के बेतिया जिले से आई एक बुजुर्ग मरीज ऐसी मिली जिसके सीने में सर्जरी हुई थी और नली लगे लगे ही वो गैलरी में दर्द के मारे छटपटा रही थी। दवा तो मिला था, लेकिन आराम नहीं मिल रहा था। साथ ही न तो महिला के पास वार्ड था और न ही कोई डॉक्टर। रात 9 बजे तक वो महिला गैलरी में ही पड़े पड़े सो गई। उसी टाइम वार्डों में रेजिडेंट्स के न होने से नर्सिंग स्टाफ पर लोड ज्यादा बढ़ गया और वे ही कीमो थेरेपी दे रहे थे। चंपारण-गया से आए मरीज भी रात भर बाहर रहे बिहार के गया, जौनपुर के शाहगंज, पश्चिमी चंपारण और सासाराम जैसे दूर दराज से आए सैकड़ों लोग मजबूरी में बारिश के बीच खुली छत के नीचे सोने को मजबूर थे। इसमें किसी को दवा नहीं मिली तो किसी को बेड ही नहीं एलॉट हुआ। अब नजर डालते हैं हड़ताल के दिन BHU अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का आंकड़ा OPD में आधे से भी कम आए मरीज विरोध के चलते मंगलवार को BHU अस्पताल की OPD में आने वाले मरीजों की संख्या घटकर आधी से भी कम रह गई। अमूमन कई बार, 8000 से 10000 मरीज BHU में रोज इलाज कराने के लिए आ जाते हैं। लेकिन, मंगलवार को सिर्फ 4019 मरीजों ने डॉक्टर को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से मात्र 64 मरीजों को ही वार्ड में भर्ती लिया गया। 97 मरीजों को वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। इमरजेंसी में 274 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। नीचे तीन तस्वीर देखिए, जो मरीज मंगलवार को नहीं दिखा पाए वो रात के वक्त यहीं पर पेपर बिछाकर सो गए…. रेजिडेंट्स नहीं थे सिर्फ 9 का ही हुआ अल्ट्रासाउंड हैरानी तो तब हुई जब रेडियोलॉजी विभाग में जांच कराने आए मरीजों की संख्या की जानकारी हुई। महज 9 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड हुआ। इसके पीछे वजह यही है कि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ही अल्ट्रासाउंड करते हैं। लेकिन उन्होंने तो हड़ताल कर रखी है इसलिए कोई नहीं था। केवल 18 मरीजों का हुआ एक्सरे रेडियोलोजी में सिर्फ 174 मरीजों की जांच हुई। इसमें 99 मरीजों का एक्सरे, 18 का MRI, 48 लोगों ने CT स्कैन और सिर्फ 9 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड किया गया। कुल 6494 मरीजों की ब्लड जांच हुई। आज अस्पताल के MCH वार्ड में 10 बच्चे पैदा हुए। अब एक हजार से ज्यादा डॉक्टर करेंगे हड़ताल, आज से आयुर्वेद और डेंटल की भी ओपीडी में भी रेजिडेंट्स नहीं देंगे सेवा… आयुर्वेद-डेंटल डॉक्टरों का भी मिला समर्थन रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का हड़ताल जारी है। मंगलवार शाम को कैंडल जलाकर कोलकाता के रूप मर्डर में मारी गई डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। 2 मिनट का मौन व्रत धारण किया गया। फिर देर रात उन्हें मॉडर्न मेडिसिन के साथ आयुर्वेद, डेंटल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का पूरा समर्थन मिला। अब आज सभी एक साथ हड़ताल पर रहेंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 3 वर्षीय बच्ची को कार ने रौंदा:मौके पर हुई मौत, हिरासत में ड्राइवर, खेलते हुए अचानक सड़क पर आई थी लड़की
जालंधर में 3 वर्षीय बच्ची को कार ने रौंदा:मौके पर हुई मौत, हिरासत में ड्राइवर, खेलते हुए अचानक सड़क पर आई थी लड़की पंजाब के जालंधर में नकोदर रोड पर स्थित टीवी टावर के पास एक स्विफ्ट कार ने 3 साल की बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 3 साल की करीना के तौर पर हुई है। घटना आज सुबह करीब 10 बजे हुई थी। सूचना के बाद पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई थी। घटना के वक्त बच्ची खेल हुए अचानक सड़क पर आ गई थी। जिससे ये हादसा हो गया। ये हादसा वडाला चौक के पास स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास हुआ। घटना के वक्त अकेली बच्ची जानकारी के अनुसार अर्चना घटना के वक्त रोड साइड पर अकेले ही खेल रही थी। इस दौरान एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। हालांकि कार सवार तुरंत उतरा और बच्ची को लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा। बच्ची का पिता गांव गया हुआ था और उसकी मां पास में ही एक निजी संस्थान में मेहनत मजदूरी करती थी। बताया जा रहा है कि अर्चना 4 भाई बहन हैं और वह प्रवासी है। बच्ची जब रोड पर आई तो, उससे कुछ देर पहले ही परिवार ने डांट कर घर के अंदर कर दिया था। मगर इसी बीच बच्ची फिर से सड़क पर आ गई। जिससे ये हादसा हो गया।
महाराष्ट्र: क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में होगा मेल? अमित ठाकरे ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र: क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में होगा मेल? अमित ठाकरे ने दिया ये जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> राज ठाकरे ने वर्ली सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है. इस पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) ने कहा कि अगर आदित्य ने वर्ली में काम किया होता तो हम इस साल भी प्रत्याशी नहीं उतारते. वर्ली की जनता को हम निराशा नहीं कर सकते. अमित ठाकरे ने ठाकरे परिवार (उद्धव और राज) के भविष्य में एकजुट होने की संभावना को खारिज कर दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीबीसी से बातचीत में अमित ठाकरे ने कहा, ”मेरे निजी इच्छा नहीं है. 2014 में भी प्रयत्न हुआ था एक बार कोशिश हुई उनकी तरफ से चीजें खराब हुईं. 2017 में जो हुआ. तब छह कॉर्पोरेटर चुराए गए. मैं राजनीति में नहीं था. मेरे पिता जिस मन:स्थिति से जूझ रहे थे वह भयानक था. खोखे देकर कॉर्पोरेटर चुराए गए थे. सातवें को भी कॉल आया था, वो नहीं गए. मुझे फोन करके उन्होंने बताया तब मेरे मन में आया कि इनसे (उद्धव ठाकरे) दो कदम दूर रहना बेहतर है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमित की नहीं होती आदित्य से बात </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमित ठाकरे ने बताया कि उनकी आदित्य ठाकरे से बात नहीं होती. अमित ने कहा, ”मेरी उनसे जुड़ने की इच्छा नहीं होती. मुझे नहीं लगता परिवार साथ आएगा. मेरा परिवार मेरे साथ हैं. बालासाहेब के दूसरे पोते और पोतियों जैसे कि जयदीप, राहुल या ऐश्वर्या से संपर्क में हूं. आदित्य से बात नहीं होती. इनलोगों से दूर रहना ठीक है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमित ठाकरे ने कहा, ”मेरी वजह सिर्फ इतनी है कि हमारे सांसद और विधायक होंगे, मेरी वह क्षमता नहीं है कि मैं उन्हें संभालूं. मैं बाहर रहकर रिमोट से चलाऊं, वह मेरा करिश्मा नहीं है. इसलिए मैंने यह स्वीकार कर लिया है सिस्टम में आकर काम करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनसे ने <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बिना शर्त समर्थन दिया लेकिन <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने विधानसभा चुनाव में मनसे के खिलाफ प्रत्याशी उतारा? इस पर अमित ने कहा कि मेरे पिता कुछ वापस पाने की चाहत में समर्थन नहीं करते. उन्होंने मोदी जी को पांच मुद्दों पर सपोर्ट किया था. इनमें से एक पूरा हो गया और बाकी भी हम फॉलो-अप करेंगे. हमें राज्यसभा या विधान परिषद का पद नहीं चाहिए था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह अमित ठाकरे को सपोर्ट करेंगे. इस पर अमित ठाकरे ने कहा, ”बड़े नेशनल लीडर मीडिया के सामने ऐसा कहते हैं तो मेरे लिए बड़ी बात है. मेरा पहला चुनाव है. बड़े नेता बात करते हैं तो अच्छी बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उ<strong>द्धव ने माहिम से उतारा प्रत्याशी तो यह बोले अमित</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वर्ली में मनसे ने पिछले बार प्रत्याशी नहीं उतारा जब आदित्य पहली बार चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उद्धव ने अमित के खिलाफ प्रत्याशी उतारा है. इस पर अमित ने कहा, ”वो चुनाव लड़ेंगे मुझे अपेक्षित था. मुझे मालूम है कि वे कैसे हैं. जो संस्कार बालासाहेब या श्रीकांत जी से मेरे पिता के पास आए थे वो मैं आगे लेकर जा सकता हूं कि दूसरे भी वही करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”BJP ने क्यों दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा, किरीट सोमैया ने बताई वजह, TISS की रिपोर्ट का दिया हवाला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-2024-kirit-somaiya-says-number-of-rohingyas-and-bangladeshis-rising-in-mumbai-2819695″ target=”_self”>BJP ने क्यों दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा, किरीट सोमैया ने बताई वजह, TISS की रिपोर्ट का दिया हवाला</a></strong></p>
हरियाणा में 5 डिग्री तक चढ़ा पारा:भिवानी सबसे गर्म, 6 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 30 जून से पहले होगी मानसून की एंट्री
हरियाणा में 5 डिग्री तक चढ़ा पारा:भिवानी सबसे गर्म, 6 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 30 जून से पहले होगी मानसून की एंट्री हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश से मिली कुछ राहत के बाद फिर गर्मी बढ़ गई है। 2 दिन की धूप से सूबे का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक चढ़ गया। भिवानी जिला सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में 30 जून से पहले मानसून की एंट्री होगी। 27 जून के बाद मानसून आने के आसार बने हुए हैं। आज प्रदेश के 6 जिले रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी को यलो अलर्ट पर रखा गया है। यहां अन्य जिलों की अपेक्षा गर्मी अधिक पड़ेगी, 20 से 30 किलोमीटर स्पीड से चलने वाली गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 3 दिन की बारिश के बाद मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। अभी यदि 2 दिन प्रदेश में और लू चलती है तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। रात में भी 1.6 डिग्री बढ़ा पारा प्रदेश में दिन के साथ ही रात के तापमान में में भी बढ़ोतरी हुई है। हिसार में न्यूनतम तापमान सबसे कम 24.7 डिग्री तापमान रहा। नारनौल में पारा 30.5 डिग्री रहा, यह सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जगह बरसात दर्ज की गई है। गुरुग्राम में 6MM, पानीपत में 11MM, करनाल में 1.2MM और सिरसा में बूंदाबांदी हुई है। 2 रास्तों से हरियाणा में दाखिल होगा मानसून अगले एक या दो दिनों में मानसून के पूर्वी यूपी में दस्तक देने की संभावना है। वहीं, मानसून के मध्य प्रदेश और गुजरात में भी आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में मानसून MP और UP के रास्ते दस्तक देता रहा है। अबकी बार भी दोनों ओर से मानसून के आगे बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार हरियाणा में सामान्य बरसात होगी। ये खबर भी पढ़ें…. पंजाब के 13 जिलों में आज येलो अलर्ट:1.5 डिग्री तापमान बढ़ा; 26 जून से राहत के आसार पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन एक बार फिर तापमान में औसतन 1.5 डिग्री की बढ़ौतरी देखने को मिली है। जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से आज 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। रविवार शाम अधिकतम तापमान फरीदकोट में दर्ज किया गया, जो 43.7 डिग्री रहा। पूरी खबर पढ़ें…