Bhupesh Baghel Raid: भूपेश बघले के घर ईडी की रेड पर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान- ‘कांग्रेस इन चीजों से…’

Bhupesh Baghel Raid: भूपेश बघले के घर ईडी की रेड पर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान- ‘कांग्रेस इन चीजों से…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhupesh Baghel ED Raid News:</strong> छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर सोमवार (10 मार्च) ईडी ने रेड डाली है. इस पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सारा कुछ राजनीति से प्रेरित है. पहले से ही कोशिश की गई टार्गेट करने की. उसी का सिलसिला जारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद कुमारी सैलजा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”बीजेपी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर ईडी और एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. कांग्रेस पार्टी इन चीजों से दबने वाली नहीं है.” बता दें कि कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रभारी रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईडी और सीबीआई बीजेपी के संगठन- प्रमोद तिवारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ”ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन की तरह काम करते हैं. भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और तब रेड हुई है. पंजाब में बीजेपी की हालत खराब है.सात साल से कर रहे थे कुछ निकला नहीं निकला तो अब भी नहीं निकलेगा, रेड का मतलब दोषी नहीं है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: On ED raids at the residence of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Congress MP Kumari Selja says, “This is all politically motivated… This government uses ED and other agencies against its political rivals. But the Congress party is not going to be cowed&hellip; <a href=”https://t.co/juCx78Dl0O”>pic.twitter.com/juCx78Dl0O</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1898987535092810078?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 10, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने शराब घोटाले का आरोप लगाया था. बीजेपी ने जांच की भी मांग की थी. जबकि भूपेश बघले का कहना है कि यह राजनीतिक षडयंत्र के तहत किया जा रहा है. उनका कहना है कि सात साल से झूठा केस चलाया जा रहा है. जिस मामले को कोर्ट भी खारिज कर चुकी है. जबकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस रटे-रटाए बयान देती रहती. हर कोई जानता है कि भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ में कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/panipat-wedding-called-off-as-bride-rejected-groom-lehanga-to-wear-chandani-chowk-lehenga-2900398″ target=”_self”>चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhupesh Baghel ED Raid News:</strong> छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर सोमवार (10 मार्च) ईडी ने रेड डाली है. इस पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सारा कुछ राजनीति से प्रेरित है. पहले से ही कोशिश की गई टार्गेट करने की. उसी का सिलसिला जारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद कुमारी सैलजा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”बीजेपी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर ईडी और एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. कांग्रेस पार्टी इन चीजों से दबने वाली नहीं है.” बता दें कि कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रभारी रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईडी और सीबीआई बीजेपी के संगठन- प्रमोद तिवारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ”ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन की तरह काम करते हैं. भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और तब रेड हुई है. पंजाब में बीजेपी की हालत खराब है.सात साल से कर रहे थे कुछ निकला नहीं निकला तो अब भी नहीं निकलेगा, रेड का मतलब दोषी नहीं है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: On ED raids at the residence of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Congress MP Kumari Selja says, “This is all politically motivated… This government uses ED and other agencies against its political rivals. But the Congress party is not going to be cowed&hellip; <a href=”https://t.co/juCx78Dl0O”>pic.twitter.com/juCx78Dl0O</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1898987535092810078?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 10, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने शराब घोटाले का आरोप लगाया था. बीजेपी ने जांच की भी मांग की थी. जबकि भूपेश बघले का कहना है कि यह राजनीतिक षडयंत्र के तहत किया जा रहा है. उनका कहना है कि सात साल से झूठा केस चलाया जा रहा है. जिस मामले को कोर्ट भी खारिज कर चुकी है. जबकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस रटे-रटाए बयान देती रहती. हर कोई जानता है कि भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ में कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/panipat-wedding-called-off-as-bride-rejected-groom-lehanga-to-wear-chandani-chowk-lehenga-2900398″ target=”_self”>चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात</a></strong></p>  हरियाणा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड और गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा, CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?