रेवाड़ी में क्रिकेट खेलने से रोकने पर पड़ोसी ने पीटा:बॉल लगने से टूटी स्कूटी की लाइट, जान से मारने की दी धमकी

रेवाड़ी में क्रिकेट खेलने से रोकने पर पड़ोसी ने पीटा:बॉल लगने से टूटी स्कूटी की लाइट, जान से मारने की दी धमकी

हरियाणा के रेवाड़ी में क्रिकेट खेलने से रोकने पर पड़ोसी ने व्यक्ति की बैट से पिटाई कर दी। घायल व्यक्ति को CHC मीरपुर ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रेवाड़ी के रोजका गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। वह रोजका सुनारिया की ढाणी में अपने प्लॉट पर गया हुआ था। जहां पर वह सब्जी उगा रखी है। इसी दौरान मेहतावास निवासी पकंज वहां पर क्रिकेट खेल रहा था। उसकी स्कूटी पर बॉल आकर लगी तो, स्कूटी की लाइट टूट गई। उसने वहां पर क्रिकेट नहीं खेलने को बोला। जिस पर पंकज भड़क गया। मोहित ने बैट लेकर उसको पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने भी पीटा मोहित ने उस पर हमला कर उसे गिरा दिया। उसके बाद दोनों हाथों से मेरा गला घोट दिया। इसी दौरान पंकज की माता उर्मिला और पिता सतबीर घर से बाहर निकल कर आए। दोनों ने भी उसे पीटना चालू कर दिया। गला दबाने के कारण वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गया, जब उसे होश आया तो उसने 112 पर पुलिस सहायता के लिए फोन किया। इसी दौरान पंकज अपनी गाड़ी लेकर भाग गया, और जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी। हरियाणा के रेवाड़ी में क्रिकेट खेलने से रोकने पर पड़ोसी ने व्यक्ति की बैट से पिटाई कर दी। घायल व्यक्ति को CHC मीरपुर ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रेवाड़ी के रोजका गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। वह रोजका सुनारिया की ढाणी में अपने प्लॉट पर गया हुआ था। जहां पर वह सब्जी उगा रखी है। इसी दौरान मेहतावास निवासी पकंज वहां पर क्रिकेट खेल रहा था। उसकी स्कूटी पर बॉल आकर लगी तो, स्कूटी की लाइट टूट गई। उसने वहां पर क्रिकेट नहीं खेलने को बोला। जिस पर पंकज भड़क गया। मोहित ने बैट लेकर उसको पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने भी पीटा मोहित ने उस पर हमला कर उसे गिरा दिया। उसके बाद दोनों हाथों से मेरा गला घोट दिया। इसी दौरान पंकज की माता उर्मिला और पिता सतबीर घर से बाहर निकल कर आए। दोनों ने भी उसे पीटना चालू कर दिया। गला दबाने के कारण वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गया, जब उसे होश आया तो उसने 112 पर पुलिस सहायता के लिए फोन किया। इसी दौरान पंकज अपनी गाड़ी लेकर भाग गया, और जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर