<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar AQI Update:</strong> बिहार के 22 जिलों में आज (13 नवंबर) हवा खराब दिख रही है. इनमें से तीन जिलों में हवा की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. पटना सहित ये तीन जिले रेड जोन में हैं. सबसे खराब स्थिति हाजीपुर की बनी हुई है. प्रदूषण विभाग की ओर से जारी समीर एप के अनुसार हाजीपुर में आज (बुधवार) सुबह 6 बजे एक्यूआई (AQI) 422 रहा जो बहुत ज्यादा खराब माना जाता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर कोई बीमार व्यक्ति है तो उसके लिए यह ज्यादा घातक साबित हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजधानी पटना में एक्यूआई 322</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरे नंबर पर सहरसा है जहां का एक्यूआई 378 दर्ज किया गया है. यह भी बहुत ज्यादा खराब स्थिति वाले जिलों की लिस्ट में है. तीसरे नंबर पर राजधानी पटना है जहां का एक्यूआई 322 दर्ज किया गया है. पटना की हवा भी पिछले दो दिनों से लगातार ज्यादा खराब बनी हुई है. आज भी खराब हवा की स्थिति बरकरार है. सांस एवं घातक बीमारी वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑरेंज जोन में हैं प्रदेश के 13 जिले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश के 13 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इन जिलों का एक्यूआई 200 से 300 के बीच है. यह आंकड़े भी खराब स्थिति को दर्शाते हैं. नालंदा के राजगीर में एक्यूआई 292 रहा. पूर्णिया में 283, बेतिया में 279, मुंगेर में 272, अररिया में 268, बेगूसराय में 262, भागलपुर में 230, मुजफ्फरपुर में 223, गया में 218, कटिहार में 215, समस्तीपुर में 213, बक्सर में 213 और सीवान में एक्यूआई 204 रिकॉर्ड किया गया है. खराब हवा को देखते हुए इन जिले के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेड और ऑरेंज जोन के अलावा सात जिलों में खराब हवा को देखते हुए वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 100 से 200 के बीच एक्यूआई है. यह भी खराब हवा के ही संकेत हैं. इन जिलों की बात करें तो बिहारशरीफ में एक्यूआई 195, किशनगंज में 168, सासाराम में 165, छपरा में 164, मोतिहारी में 160, गोपालगंज में 135 और आरा में एक्यूआई 102 दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/kartik-purnima-kab-hai-patna-district-administration-on-alert-for-kartik-purnima-2024-ganga-snan-ann-2822107″>Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा कब है? पटना में बड़ी तैयारी, नाव के परिचालन पर रोक, अलर्ट किए गए अस्पताल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar AQI Update:</strong> बिहार के 22 जिलों में आज (13 नवंबर) हवा खराब दिख रही है. इनमें से तीन जिलों में हवा की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. पटना सहित ये तीन जिले रेड जोन में हैं. सबसे खराब स्थिति हाजीपुर की बनी हुई है. प्रदूषण विभाग की ओर से जारी समीर एप के अनुसार हाजीपुर में आज (बुधवार) सुबह 6 बजे एक्यूआई (AQI) 422 रहा जो बहुत ज्यादा खराब माना जाता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर कोई बीमार व्यक्ति है तो उसके लिए यह ज्यादा घातक साबित हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजधानी पटना में एक्यूआई 322</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरे नंबर पर सहरसा है जहां का एक्यूआई 378 दर्ज किया गया है. यह भी बहुत ज्यादा खराब स्थिति वाले जिलों की लिस्ट में है. तीसरे नंबर पर राजधानी पटना है जहां का एक्यूआई 322 दर्ज किया गया है. पटना की हवा भी पिछले दो दिनों से लगातार ज्यादा खराब बनी हुई है. आज भी खराब हवा की स्थिति बरकरार है. सांस एवं घातक बीमारी वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑरेंज जोन में हैं प्रदेश के 13 जिले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश के 13 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इन जिलों का एक्यूआई 200 से 300 के बीच है. यह आंकड़े भी खराब स्थिति को दर्शाते हैं. नालंदा के राजगीर में एक्यूआई 292 रहा. पूर्णिया में 283, बेतिया में 279, मुंगेर में 272, अररिया में 268, बेगूसराय में 262, भागलपुर में 230, मुजफ्फरपुर में 223, गया में 218, कटिहार में 215, समस्तीपुर में 213, बक्सर में 213 और सीवान में एक्यूआई 204 रिकॉर्ड किया गया है. खराब हवा को देखते हुए इन जिले के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेड और ऑरेंज जोन के अलावा सात जिलों में खराब हवा को देखते हुए वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 100 से 200 के बीच एक्यूआई है. यह भी खराब हवा के ही संकेत हैं. इन जिलों की बात करें तो बिहारशरीफ में एक्यूआई 195, किशनगंज में 168, सासाराम में 165, छपरा में 164, मोतिहारी में 160, गोपालगंज में 135 और आरा में एक्यूआई 102 दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/kartik-purnima-kab-hai-patna-district-administration-on-alert-for-kartik-purnima-2024-ganga-snan-ann-2822107″>Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा कब है? पटना में बड़ी तैयारी, नाव के परिचालन पर रोक, अलर्ट किए गए अस्पताल</a></strong></p> बिहार विजयपुर कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को साथ ले गई पुलिस, पत्नी ने बताया 4-5 गाड़ियां आईं और…