Bihar Budget 2025: बजट पेश होने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही…’

Bihar Budget 2025: बजट पेश होने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही…’

<p class=”abp-live-blog-slug” style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Budget:</strong> नीतीश सरकार की ओर से इस साल 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया, जिसमें बिहार के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गईं हैं. बजट को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने जहां सम्राट चोधरी की पीठ थपथपाई वहीं सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बजट को सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से पढ़ा गया भाषण करार दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएं तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है. इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की चिंता है लेकिन हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार सरकार ने आज बजट का सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा है। जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएँ तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।<br /><br />सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है। इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की&hellip; <a href=”https://t.co/Vpsg8toCWy”>pic.twitter.com/Vpsg8toCWy</a></p>
&mdash; Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1896511901770605002?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 3, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फ़्री का ऐलान नहीं करने पर तेजस्वी&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि “बीजेपी के लोगों को बिहार से घृणा है, नफ़रत करते हैं ये.<br />बिहार के लोगों के साथ देखिए कैसा व्यवहार है. बताएं कि गुजरात को क्या-क्या दिया और बिहार को क्यों नहीं” पलायन, बेरोजगारी और गरीबी जो सबसे ज़्यादा बिहार में है. उस पर चर्चा नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फ़ूड प्रोसेसिंग कैसे करेंगे. कारख़ाने कैसे लगाएंगे. IT पॉलिसी और जो हमारी सरकार में हुआ वही ज़िक्र है. नया कुछ नहीं. हमने तर्क दिया था कि 65% महिलाएं खून की कमी का शिकार हैं. उस पर कुछ नहीं कहा. 200 यूनिट बिजली फ़्री हमने कहा था करने को वो भी नहीं हुआ.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-budget-2025-cm-nitish-kumar-hugged-samrat-choudhary-in-assembly-2896224″>Bihar Budget 2025: सीएम नीतीश ने सदन में सबको चौंकाया, कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चोधरी को लगा लिया गले</a></strong></p> <p class=”abp-live-blog-slug” style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Budget:</strong> नीतीश सरकार की ओर से इस साल 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया, जिसमें बिहार के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गईं हैं. बजट को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने जहां सम्राट चोधरी की पीठ थपथपाई वहीं सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बजट को सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से पढ़ा गया भाषण करार दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएं तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है. इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की चिंता है लेकिन हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार सरकार ने आज बजट का सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा है। जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएँ तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।<br /><br />सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है। इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की&hellip; <a href=”https://t.co/Vpsg8toCWy”>pic.twitter.com/Vpsg8toCWy</a></p>
&mdash; Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1896511901770605002?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 3, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फ़्री का ऐलान नहीं करने पर तेजस्वी&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि “बीजेपी के लोगों को बिहार से घृणा है, नफ़रत करते हैं ये.<br />बिहार के लोगों के साथ देखिए कैसा व्यवहार है. बताएं कि गुजरात को क्या-क्या दिया और बिहार को क्यों नहीं” पलायन, बेरोजगारी और गरीबी जो सबसे ज़्यादा बिहार में है. उस पर चर्चा नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फ़ूड प्रोसेसिंग कैसे करेंगे. कारख़ाने कैसे लगाएंगे. IT पॉलिसी और जो हमारी सरकार में हुआ वही ज़िक्र है. नया कुछ नहीं. हमने तर्क दिया था कि 65% महिलाएं खून की कमी का शिकार हैं. उस पर कुछ नहीं कहा. 200 यूनिट बिजली फ़्री हमने कहा था करने को वो भी नहीं हुआ.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-budget-2025-cm-nitish-kumar-hugged-samrat-choudhary-in-assembly-2896224″>Bihar Budget 2025: सीएम नीतीश ने सदन में सबको चौंकाया, कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चोधरी को लगा लिया गले</a></strong></p>  बिहार धनंजय मुंडे देंगे इस्तीफा? पहली पत्नी करुणा शर्मा मुंडे का दावा, ‘दो दिन पहले ही अजित पवार ने…’