Bihar By Poll 2024: ‘दीपा मांझी का बाप और उसका शौहर…’, RJD पर बोलते हुए गारंटी की बात पर आ गए जीतन राम मांझी

Bihar By Poll 2024: ‘दीपा मांझी का बाप और उसका शौहर…’, RJD पर बोलते हुए गारंटी की बात पर आ गए जीतन राम मांझी

<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;Jitan Ram Manjhi Targeted RJD:</strong> गया में रविवार (10 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने आरजेडी पर जोपदार हमला बोला. यादव को जब भैंस नहीं पटक सका तो बीजेपी क्या करेगा तेजस्वी यादव के इस ब्यान पर उन्होंने कहा कि यही गंवारी ही भाषा बोलेंगे. भैंस को पटकना और यहां पटकने फर्क है ना. इमामगंज से तो लगातार पटका रहे हैं पहले 2015 में पटकाए फिर 2020 में पटकाए और अब 2024 में भी पटकाने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दीपा मांझी को लेकर क्या बोले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले यहां क्या हो रहा था. इमामगंज में शांति बहाल हुई है. इसी से यहां के सभी वर्ग खुश हैं. यादव जाति और मुस्लिम जाति के लोग भी वोट दे रहे हैं. सोच रहे हैं कि 9 महीने के लिए जीत रहे हैं तो क्या करेंगे, लेकिन दीपा मांझी अभी नई हैं, लेकिन उसका बाप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी है. उसका शौहर राज्य के मंत्री और उसकी मां विधायक है. इतना गारंटर है कि जो भी काम यहां का बचा है, वह तीनों मिलकर कर देगा. यही कारण है कि सभी लोग वोट दे रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव के 17 महीने में काम पर उन्होंने कहा कि वह कौन थे करने वाले, वही सीएम थे क्या ..? इतना भी संविधान का ज्ञान नहीं है. आज सम्राट चौधरी भी डिप्टी सीएम है तो यही काम कर रहे है क्या? जनता इतना मूर्ख है क्या कि नहीं समझती है कि मुख्यमंत्री का क्या काम है. तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. जनता समझती है कि वह मूर्खता पूर्ण बाते कर रहे हैं. जब बिहार का शिवहर एक प्रखंड का जिला हो सकता है तो इमामगंज जिला क्यों नहीं हो सकता है. 5 से 6 प्रखंड है. यह मांग नीतीश कुमार से भी रखी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उन्होंने कहा कि जब नीतीश आशीर्वाद देते हैं तो दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है. नारी का उत्थान और विकास के लिए नीतीश कुमार तीन दिन के चुनाव प्रचार में पहुंचे हैं. हम हजारों वोट से जीते थे. लुटुआ में जिग जैग रास्ता था कई सड़कों का निर्माण हुआ. छकरबंधा नक्सली क्षेत्र के रूप में था, वहां पुल और सड़कों सहित हजारों कार्य हुआ है. विकास का कार्य नीतीश की कृपा से किया गया है. 2015 से नीतीश कुमार के सहयोग से शांति बहाल हुई है. कुछ कार्य बचा है. जीविका दीदी ने नीतीश सरकार के काम किया है उसके नियमित मानदेय की मांग मंच से की है झारखंड में 1500 वृद्धा पेंशन मिलता है आचार संहिता है, इसको बढ़ाकर 1000 की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने ये भी कहा कि छोटा काम नीतीश कुमार के लिए कुछ नहीं है. कुछ बोल देते हैं यह अलग बात है, अगर सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता. छोटा-छोटा उद्योग के लिए बैंक को वित्त मंत्री ने कह दिया है कि टेक्नोलॉजी सेंटर लाने वाले हैं. 200 करोड़ की योजना है. 11 हजार लोगों को रोजगार और प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश की कृपा है तो कोई नहीं रोकेगा.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;Jitan Ram Manjhi Targeted RJD:</strong> गया में रविवार (10 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने आरजेडी पर जोपदार हमला बोला. यादव को जब भैंस नहीं पटक सका तो बीजेपी क्या करेगा तेजस्वी यादव के इस ब्यान पर उन्होंने कहा कि यही गंवारी ही भाषा बोलेंगे. भैंस को पटकना और यहां पटकने फर्क है ना. इमामगंज से तो लगातार पटका रहे हैं पहले 2015 में पटकाए फिर 2020 में पटकाए और अब 2024 में भी पटकाने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दीपा मांझी को लेकर क्या बोले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले यहां क्या हो रहा था. इमामगंज में शांति बहाल हुई है. इसी से यहां के सभी वर्ग खुश हैं. यादव जाति और मुस्लिम जाति के लोग भी वोट दे रहे हैं. सोच रहे हैं कि 9 महीने के लिए जीत रहे हैं तो क्या करेंगे, लेकिन दीपा मांझी अभी नई हैं, लेकिन उसका बाप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी है. उसका शौहर राज्य के मंत्री और उसकी मां विधायक है. इतना गारंटर है कि जो भी काम यहां का बचा है, वह तीनों मिलकर कर देगा. यही कारण है कि सभी लोग वोट दे रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव के 17 महीने में काम पर उन्होंने कहा कि वह कौन थे करने वाले, वही सीएम थे क्या ..? इतना भी संविधान का ज्ञान नहीं है. आज सम्राट चौधरी भी डिप्टी सीएम है तो यही काम कर रहे है क्या? जनता इतना मूर्ख है क्या कि नहीं समझती है कि मुख्यमंत्री का क्या काम है. तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. जनता समझती है कि वह मूर्खता पूर्ण बाते कर रहे हैं. जब बिहार का शिवहर एक प्रखंड का जिला हो सकता है तो इमामगंज जिला क्यों नहीं हो सकता है. 5 से 6 प्रखंड है. यह मांग नीतीश कुमार से भी रखी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उन्होंने कहा कि जब नीतीश आशीर्वाद देते हैं तो दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है. नारी का उत्थान और विकास के लिए नीतीश कुमार तीन दिन के चुनाव प्रचार में पहुंचे हैं. हम हजारों वोट से जीते थे. लुटुआ में जिग जैग रास्ता था कई सड़कों का निर्माण हुआ. छकरबंधा नक्सली क्षेत्र के रूप में था, वहां पुल और सड़कों सहित हजारों कार्य हुआ है. विकास का कार्य नीतीश की कृपा से किया गया है. 2015 से नीतीश कुमार के सहयोग से शांति बहाल हुई है. कुछ कार्य बचा है. जीविका दीदी ने नीतीश सरकार के काम किया है उसके नियमित मानदेय की मांग मंच से की है झारखंड में 1500 वृद्धा पेंशन मिलता है आचार संहिता है, इसको बढ़ाकर 1000 की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने ये भी कहा कि छोटा काम नीतीश कुमार के लिए कुछ नहीं है. कुछ बोल देते हैं यह अलग बात है, अगर सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता. छोटा-छोटा उद्योग के लिए बैंक को वित्त मंत्री ने कह दिया है कि टेक्नोलॉजी सेंटर लाने वाले हैं. 200 करोड़ की योजना है. 11 हजार लोगों को रोजगार और प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश की कृपा है तो कोई नहीं रोकेगा.&nbsp;</p>  बिहार BJP और AIMIM में तीखी हुई जुबानी जंग, देवेंद्र फडणवीस के बयान पर ओवैसी बोले- ‘तुम्हारे ख्वाब…’