<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Assembly By-Election 2024:</strong> बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपनी चारों सीटों का ऐलान कर दिया है. तरारी से माले उम्मीदवार राजू यादव, बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से आरजेडी उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह और इमामगंज से आरजेडी उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी उम्मीदवार होंगे. महागठबंधन ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. </p>
<p> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Assembly By-Election 2024:</strong> बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपनी चारों सीटों का ऐलान कर दिया है. तरारी से माले उम्मीदवार राजू यादव, बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से आरजेडी उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह और इमामगंज से आरजेडी उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी उम्मीदवार होंगे. महागठबंधन ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. </p>
<p> </p> बिहार पंजाब उपचुनाव के लिए तैयार AAP, चारों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Related Posts
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम की सूचना, पुलिस जांच में मिली तार जैसी चीज
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम की सूचना, पुलिस जांच में मिली तार जैसी चीज <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Bomb Threat News:</strong> दिल्ली के नांगलोई में शनिवार (27 जुलाई) की रात सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर डीटीसी (DTC) कलस्टर बस में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंची. इसकी जानकारी होते ही फायर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, बम की सूचना पर जांच के बाद डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने बताया कि हमें रात 9.53 बजे कॉल मिली थी कि रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में एक संदिग्ध वस्तु है. इसके बाद तुरंत बम स्क्वायड बुलाकर इसकी जांच की गई, हालांकि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. वहीं एनएसजी की टीम और पायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: DCP Outer Jimmi Chiram says, “We got the call at 9.53 pm that there is a suspicious item in the bus. It has been checked, no such thing has been recovered…” <a href=”https://t.co/Q5RRhamnin”>https://t.co/Q5RRhamnin</a> <a href=”https://t.co/FZYnhycI8v”>pic.twitter.com/FZYnhycI8v</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1817302466419114212?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस को कॉल करने वाले बस कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे. तिलंगपुर कोटला में 10-12 यात्री उतरे, तभी उनकी सीट के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा. हमने बस रोकी और बाकी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा. इसके बाद हमने 100 नंबर डायल किया, जिसके बाद सूचना पर पीसीआर पहुंची और उन्होंने बम डिफ्यूजर टीम को बुलाया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Nangloi-Najafgarh Bomb threat call | Delhi: Deewan Singh, the bus conductor who called the police, says, “We started from Nangloi. 10-12 passengers got off at Tilangpur Kotla. Under their seats, we saw something bomb-like… We stopped the bus, asked the remaining… <a href=”https://t.co/30BU8WvryV”>pic.twitter.com/30BU8WvryV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1817334624131207178?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है. बीडीएस टीमें जांच कर रही हैं कि वो क्या चीज है. वहीं जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि नरेला इलाके में चंचल पार्क, बकरवाला सीएनजी पंप के पास, नांगलोई से नजफगढ़ रोड पर बम की धमकी वाली कॉल आई थी. जिसमें रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह जताया गया था.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p><strong><a title=”आसमान छूती कीमतों के बीच टमाटर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली-NCR में सिर्फ इतने रुपये में होगी बिक्री” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/nccf-to-sell-tomato-rs-60-per-kg-from-july-29-in-delhi-ncr-amid-soaring-price-2747425″ target=”_blank” rel=”noopener”>आसमान छूती कीमतों के बीच टमाटर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली-NCR में सिर्फ इतने रुपये में होगी बिक्री</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “> </div>
</div>
Chirag Paswan: ‘आरजेडी को बोलने का अधिकार नहीं…’, बोले चिराग पासवान- वो खुद भ्रष्टाचारी हैं
Chirag Paswan: ‘आरजेडी को बोलने का अधिकार नहीं…’, बोले चिराग पासवान- वो खुद भ्रष्टाचारी हैं <p style=”text-align: justify;”><strong>Chirag Paswan News:</strong> मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल खड़ा किया है. आरजेडी का कहना है कि 252 करोड़ रुपये का दुरुपयोग करने के लिए मुख्यमंत्री यात्रा पर जा रहे हैं. अब इस पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को बोलने का अधिकार नहीं है. वो खुद भ्रष्टाचारी हैं, किनके समय में चारा घोटाला हुआ यह बताना होगा. राष्ट्रीय जनता दल को भ्रष्टाचार और पैसे के दुरुपयोग पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस पर भी साधा निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के ये कहे जाने पर की संविधान खतरे में है, इस पर उन्होंने कहा कि कहां संविधान खतरे में है. जनता क्या चाह रही है, ये विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा. अगर संविधान खतरे में होता तो जनता एनडीए गठबंधन को दो-दो राज्यों में बड़ी जीत नहीं देती. सही में अगर संविधान खतरे में था तो वो साल 1975 में था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान ने चेतन आनंद के यह कहे जाने पर कि जिंदा कौम हम हैं और इसका बदला लिया जाएगा. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यहां मुर्दा कौम कोई नहीं है. छोड़िए किन की बात करते हैं. एनडीए के सभी दल के नेताओं ने मेरे पार्टी की स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने यह बता दिया कि कौन सही है, कौन गलत है और कौन किसके साथ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली सरकार को बताया भ्रष्टाचारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी कोई पार्टी है तो वह आम आदमी पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनके दल में जितना भ्रष्टाचार हुआ उतना कहीं नहीं हुआ और यही कारण है कि उनके नेता जेल गए और उनके सबसे बड़े नेता भी जेल गए. दिल्ली की जनता जान चुकी है, क्या करना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में आनी तय है, क्योंकि जनता वहां के सरकार के भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-leader-mrityunjay-tiwari-on-nitish-kumar-mahila-sanvad-yatra-2833961″>Bihar Politics: ‘2025 में बिहार से NDA सरकार जा रही है’- मृत्युंजय तिवारी ने बता दी बड़ी वजह</a></strong></p>
लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध
लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध लुधियाना में चाइनीज डोर को लेकर विधवा महिला और उसके बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विधवा महिला के गर में ही कपडे़ फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। महिला द्वारा पुलिस चौकी मे शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो लोगों द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने विधवा महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहारा इलाके की है घटना घटना लुधियाना के लोहारा इलाके में पड़ते सतगुरू नानक नगर वार्ड नंबर-33 की है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। छुट्टी होने के कारण कुछ लोग मोहल्ले में चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाते समय एक छोटे बच्चे के गले में डोर फंस गई। जिसके बाद रोता चिल्लाता बच्चा घर पहुंचा। पहले बाइक में तो फिर बच्चे के गले में फंसी थी डोर मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसके बडे भाई शिव कुमार का छोटा बच्चा शिवम जोकि गली में बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था और वहीं पास ही कुछ बाकी लोग पतंगबाजी कर रहे थे। डोर पहले बाइक में फंसी और बाद में शिवम के गले में फंस गई। विजय ने बताया कि वह पतंगबाजी कर रहे लोगों को रोकने गया तो उसे गाली गलौच करने लगे। मां ने टोका तो हथियारों से लैस होकर किया हमला विजय कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पतंगबाजी करने वाले लोगों को वह व उसकी मां शकुंतला ने जब टोका तो देर शाम को इसी बात की रंजिश रखते कुछ लोग घर में घुसे और घुसते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठियां व अन्य हथियार थे। जब उसकी मां शकुंतला बीच बचाव करने लगी तो उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसकी मां के कपडे़ तक फाड़ दिए। शंकुतला ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे को पीटा तो बाद में उसे। उसके कपडे़ तक फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। बाद में वीडियो भी बनाने लगे। हमलावरों की संख्या 15-20 थी जोकि पीटकर फरार हो गए। डेनबोर्क में करता है नौकरी पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह साइकिल की कंपनी डेनबोर्क में नौकरी करता है। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। यहां वह अपनी मां के साथ ही रहता है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जोकि पुलिस को दे दी है। पुलिस नहीं कर रही कारवाई पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों में रामदयाल व उसका बेटा अभय को पहचानता है, जोकि बाकी अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुसे थे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन पुलिस लारे लगा रही है। कंगनवाल चौकी पुलिस ने शुरू की जांच थाना कंगनवाल पुलिस चौकी के जांच अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी वीडियो उनके पास मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और महिला का मेडिकल भी करवा रहे हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।