<p style=”text-align: justify;”><strong>Nawadw News:</strong> नवादा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 19 लाख रुपये की लूट के मामले में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पटना जिले के बख्तियारपुर के करनौती थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार और मोगलचक थाना क्षेत्र के बेलछी गांव निवासी शशि राज को पकड़ा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मवेशी व्यापारियों से 19 लाख रुपये की हुई थी लूट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि 27 जनवरी को शाहपुर के पास 8 मवेशी व्यापारियों से 19 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी. लूट के दौरान की गई गोलीबारी में एक ड्राइवर घायल हो गया था. आरोपियों से 2 लाख 96 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और दो-तीन हेलमेट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले का खुलासा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस लूट की शेष राशि की बरामदगी के लिए भी प्रयास कर रही है. दिनदहाड़े हुई. लूट की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. एसपी की देखरेख में गठित विशेष टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शाहपुर इलाके में हुई लूट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 27 जनवरी को सुबह 7:30 बजे की है, जब अपराधियों ने पशु व्यवसायी के ड्राइवर को गोली मारकर रुपये लूट लिए थे. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी महेश चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. पुलिस ने जांच के दौरान 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कुछ युवक बाइक पर भागते हुए दिखाई दिए. जांच में पता चला कि आरोपी पटना जिले के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी के निर्देश पर डीएसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस बल ने पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 27 जनवरी को घटनास्थल से पुलिस ने 8 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था. इस घटना के बाद शाहपुर इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल पुलिस विशेष छापामारी कर रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawadw News:</strong> नवादा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 19 लाख रुपये की लूट के मामले में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पटना जिले के बख्तियारपुर के करनौती थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार और मोगलचक थाना क्षेत्र के बेलछी गांव निवासी शशि राज को पकड़ा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मवेशी व्यापारियों से 19 लाख रुपये की हुई थी लूट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि 27 जनवरी को शाहपुर के पास 8 मवेशी व्यापारियों से 19 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी. लूट के दौरान की गई गोलीबारी में एक ड्राइवर घायल हो गया था. आरोपियों से 2 लाख 96 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और दो-तीन हेलमेट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले का खुलासा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस लूट की शेष राशि की बरामदगी के लिए भी प्रयास कर रही है. दिनदहाड़े हुई. लूट की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. एसपी की देखरेख में गठित विशेष टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शाहपुर इलाके में हुई लूट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 27 जनवरी को सुबह 7:30 बजे की है, जब अपराधियों ने पशु व्यवसायी के ड्राइवर को गोली मारकर रुपये लूट लिए थे. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी महेश चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. पुलिस ने जांच के दौरान 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कुछ युवक बाइक पर भागते हुए दिखाई दिए. जांच में पता चला कि आरोपी पटना जिले के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी के निर्देश पर डीएसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस बल ने पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 27 जनवरी को घटनास्थल से पुलिस ने 8 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था. इस घटना के बाद शाहपुर इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल पुलिस विशेष छापामारी कर रही है.</p> बिहार दिल्ली में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, लाखों की ड्रग्स के साथ अफ्रीकी तस्कर गिरफ्तार