Bihar News: ‘जेडीयू छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति…’ नीतीश कुमार के मंत्री का बीमा भारती पर करारा हमला

Bihar News: ‘जेडीयू छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति…’ नीतीश कुमार के मंत्री का बीमा भारती पर करारा हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ratnesh Sada On Bima Bharti:</strong> बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी प्रत्याशी की हार के बाद बिहार सरकार में मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने रविवार (14 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां जेडीयू छोड़कर आरजेडी में गई बीमा भारती को उन्होंने निशाना बनाया वहीं जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार की समिक्षा करने की बात कही. सहरसा स्थित परिसदन में बातचीत के दौरान रत्नेश सदा ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार के सवाल पर जबाव देते हुए मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री ने समीक्षा कि बात कही, जबकि बीमा भारती पर उन्होंने कहा कि जेडीयू को छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीमा भारती का ना सिर्फ लोकसभा जीतने का ख्वाब मिटा बल्कि विधानसभा को भी गंवा दिया. आज वह दर-दर भटक रही हैं. उसे जनता कहीं सफल होने नहीं दे रही है. वहीं अपनी पार्टी की हार के संदर्भ में कहा कि पार्टी अपनी हार की समीक्षा करेगी और उसकी भरपाई 2025 के चुनाव में करेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते शनिवार को रुपौली उपचुनाव में जनता ने ना आरजेडी का साथ दिया ना जेडीयू का. इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई. यानी लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. ऐसा लगता है कि रुपौली की जनता को अब किसी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-jitan-ram-manjhi-on-demanding-special-status-for-bihar-ann-2736971″>Bihar News: ‘पत्थर पर सिर नहीं पटकें’, बिहार के नेताओं को मांझी ने ऐसा क्यों समझाया?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ratnesh Sada On Bima Bharti:</strong> बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी प्रत्याशी की हार के बाद बिहार सरकार में मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने रविवार (14 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां जेडीयू छोड़कर आरजेडी में गई बीमा भारती को उन्होंने निशाना बनाया वहीं जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार की समिक्षा करने की बात कही. सहरसा स्थित परिसदन में बातचीत के दौरान रत्नेश सदा ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार के सवाल पर जबाव देते हुए मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री ने समीक्षा कि बात कही, जबकि बीमा भारती पर उन्होंने कहा कि जेडीयू को छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीमा भारती का ना सिर्फ लोकसभा जीतने का ख्वाब मिटा बल्कि विधानसभा को भी गंवा दिया. आज वह दर-दर भटक रही हैं. उसे जनता कहीं सफल होने नहीं दे रही है. वहीं अपनी पार्टी की हार के संदर्भ में कहा कि पार्टी अपनी हार की समीक्षा करेगी और उसकी भरपाई 2025 के चुनाव में करेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते शनिवार को रुपौली उपचुनाव में जनता ने ना आरजेडी का साथ दिया ना जेडीयू का. इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई. यानी लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. ऐसा लगता है कि रुपौली की जनता को अब किसी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-jitan-ram-manjhi-on-demanding-special-status-for-bihar-ann-2736971″>Bihar News: ‘पत्थर पर सिर नहीं पटकें’, बिहार के नेताओं को मांझी ने ऐसा क्यों समझाया?</a></strong></p>  बिहार Bihar News: ‘पत्थर पर सिर नहीं पटकें’, बिहार के नेताओं को मांझी ने ऐसा क्यों समझाया?