<p style=”text-align: justify;”><strong>DGP RS Bhatti appointed As DG of CISF:</strong> केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बिहार के DGP आरएस भट्टी को CISF के DG के पद पर नियुक्त किया गया है. पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30.09.2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे. दलजीत सिंह चौधरी जो वर्तमान में SSB के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल BSF के पद पर किए गए तैनात. 30.11.2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>DGP RS Bhatti appointed As DG of CISF:</strong> केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बिहार के DGP आरएस भट्टी को CISF के DG के पद पर नियुक्त किया गया है. पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30.09.2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे. दलजीत सिंह चौधरी जो वर्तमान में SSB के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल BSF के पद पर किए गए तैनात. 30.11.2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे. </p> बिहार Bihar News: मोतिहारी में देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा आठवीं का छात्र, जांच हुई तो पुलिस भी रह गई हैरान
Related Posts
‘अरविंद केजरीवाल पर हमला’, CM आतिशी ने जारी की तस्वीर, अखिलेश यादव भी भड़के, BJP क्या बोली?
‘अरविंद केजरीवाल पर हमला’, CM आतिशी ने जारी की तस्वीर, अखिलेश यादव भी भड़के, BJP क्या बोली? <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की सीएम आतिशी ने आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित तौर पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर जारी की है. सीएम ने जिस शख्स की तस्वीर शेयर की है, सोशल मीडिया पर उसका नाम रोहित सेहरावत है. नाम के आगे बीजेपी लगाया हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जिस आदमी ने आज अरविंद केजरीवाल पर हमला किया वह बीजेपी का गुंडा है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The man who attacked Arvind Kejriwal today is a BJP goon. <a href=”https://twitter.com/hashtag/KejriwalAttackedByBJP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#KejriwalAttackedByBJP</a> <a href=”https://t.co/iPhH37f85c”>pic.twitter.com/iPhH37f85c</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1849848983281357191?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 25, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंसक होना हारने की निशाना है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी को घेरते हुए निशाना साधा. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली में पदयात्रा के दौरान श्री अरविंद केजरीवाल जी पर हमले का समाचार निंदनीय भी है और चिंतनीय भी. ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं. सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं. हिंसक होना हारने की निशानी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जनता अगर पूछे सवाल तो क्यों परेशान हैं केजरीवाल? आज विकासपुरी में वहां की स्थानीय जनता जमानती केजरीवाल से गंदे पानी की शिकायत कर रही थी. उनको वो गंदा पानी पीने के लिए कह रही थी. इससे केजरीवाल बौखला गए…जनता जब आपसे सवाल पूछ रही है तो आप उसे बीजेपी का हमला बता रहे हैं. आपने दिल्ली को सड़क, बिजली और पानी के नाम पर ठगा है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब केजरीवाल दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पदयात्रा कर रहे थे तभी उन पर हमले की कोशिश की गई. सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी, अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती इसलिए उनकी जान लेना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”80 लाख रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, पत्नी और सास भी गिरप्तार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-crime-man-arrested-with-worth-rs-80-lakh-274-grams-of-heroin-seized-ann-2810817″ target=”_blank” rel=”noopener”>80 लाख रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, पत्नी और सास भी गिरप्तार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस</a></strong></p>
हिमाचल के IAS प्रियतू मंडल सेंटर डेपुटेशन पर जाएंगे:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर-सेनिटेशन कोलकाता में डायरेक्टर बनाए गए; केंद्रीय कार्मिक विभाग ने दी हरी झंडी
हिमाचल के IAS प्रियतू मंडल सेंटर डेपुटेशन पर जाएंगे:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर-सेनिटेशन कोलकाता में डायरेक्टर बनाए गए; केंद्रीय कार्मिक विभाग ने दी हरी झंडी केंद्रीय कार्मिक विभाग ने हिमाचल कॉडर के एक और IAS अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दे दी है। कार्मिक विभाग ने साल 2006 बैच के IAS एवं सेक्रेटरी रेंक के प्रियतू मंडल को डायरेक्टर एंड हेड ऑफ इंस्टीट्यूट डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन कोलकाता में तैनाती दी है। इसे लेकर डायरेक्टर साक्षी मित्रा ने देर शाम आदेश जारी कर दिए है। प्रियतू मंडल अभी फिशरी के साथ साथ राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, तकनीकी शिक्षा, वोकेश्नल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के सचिव का जिम्मा संभाल रहे हैं। जाहिर है कि प्रियतू मंडल के जाने के बाद प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल होगा। इनके विभागों का दायित्व दूसरे आईएएस अधिकारियों को सौंपा जाएगा। बीते सप्ताह ही स्पेशल सेक्रेटरी रेंक के IAS आशुतोष गर्ग को केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का प्राइवेट सेक्रेटरी लगाया गया है। वह भी पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। वहीं 3 वरिष्ठ आईएएस अमनदीप गर्ग, शैनोमोल और मनीष गर्ग ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव से पहले ही प्रदेश सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति मांग रखी है। आखिर क्यों हिमाचल छोड़कर दिल्ली या दूसरे राज्यों में भाग रहे हैं आईएएस, पढ़िए इसकी वजह… इन्होंने ने भी सेंटर डेपुटेशन पर जाने की मांगी अनुमति अब तीन अन्य आईएएस रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय और अरिंदम चौधरी ने भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन दे दिया है। इन सभी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय है। सरकार पहले ही सीनियर IAS की कमी से जूझ रही है। इस बीच आईएएस अफसर हिमाचल छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 8 आईएएस पहले ही प्रदेश छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं। 7 और जाने की तैयारी में हैं। करीब 8 आईएएस पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। 16 आईएएस पहले ही दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों में सेवाएं दे रहे हिमाचल कॉडर के वरिष्ठ आईएएस अली रजा रिजवी, के. संजय मूर्ति, केके पंत, अनुराधा ठाकुर, भरत खेड़ा, डॉ. रजनीश, शुभाशीष पांडा, पुष्पेंद्र राजपूत, आर. सेलवम, रितेश चौहान, ऋगवेद ठाकुर, ललित जैन, देवश्वेता बनिक, पंकज राय और आशुतोष गर्ग सेंटर डेपुटेशन पर हैं। नंदिता गुप्ता और मीरा मोहंती भी इन दिनों दिल्ली में तैनात हैं। हिमाचल में IAS की सेंक्शन-स्ट्रेंथ 153 की है। अभी 111 राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। 8 IAS के जाने के बाद यह 103 रह जाएगी। इससे अफसरशाही का संकट और गहरा जाएगा। सीनियोरिटी में टॉप-10 ब्यूरोक्रेट्स में से 4 प्रदेश से बाहर चिंता इस बात की है कि सीनियोरिटी में टॉप-10 IAS में से 4 प्रदेश से बाहर हैं। सीनियोरिटी में तीसरे नंबर के IAS अली रजा रिजवी, 5वें नंबर के के. संजय मूर्ति, 7वें नंबर से केके पंत और 8वें नंबर की अनुराधा ठाकुर भी प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रही हैं।
परिणीति-राघव चड्ढा की काशी विजिट, देखें तस्वीरें:गंगा आरती में शामिल हुए, हाथ जोड़कर झूमते दिखे; विजिटर बुक में लिखा- हर हर महादेव
परिणीति-राघव चड्ढा की काशी विजिट, देखें तस्वीरें:गंगा आरती में शामिल हुए, हाथ जोड़कर झूमते दिखे; विजिटर बुक में लिखा- हर हर महादेव बॉलीवुड की ऐक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा और उनके सांसद पति राघव चड्ढा रविवार की शाम काशी की विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती में पहुंचे। यहां गंगा सेवा निधि द्वारा लगाईं गई कुर्सी पर राघव के माता-पिता बैठे तो संस्कारी बच्चों की तरह बेटा और बहु माता-पिता के चरणों में जमीन पर बैठे । श्रीविद्या मठ के बटुक भी मौजूद रहे। आरती शुरू होने के पहले गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा को बुलाकर परिणीति और राघव ने करीब से गंगा आरती देखने की इच्छा जताई तो। वो उन्हें मुख्य अर्चक के आसान के पास ले आए। यहां बैठकर दोनों पति-पत्नी ने गंगा आरती देखि और मंत्रमुग्ध दिखे। इस दौरान दोनों ने आरती के साथ ही साथ श्लोक भी गाया और हर-हर महादेव का जयघोष भी लगाया। इसके बाद विजिटर बुक पर बस दो शब्द लिखे- राघव चड्डा ने लिखा ‘जय गंगा, डिवाइन एक्सपीरियंस, हर-हर महादेव। वहीं परिणीति ने सिर्फ हर-हर महादेव लिखा। गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्रा ने बताया- दोनों गंगा आरती देखकर अभिभूत थे। दोनों ने जल्द ही दोबारा गंगा आरती में सम्मिलित होने की बात कही और वहां से विदा ली। दोनों को गंगा सेवा निधि की तरफ से प्रसाद और शॉल भेंट की गई। अब 10 फोटो में देखिये काशी की संध्या गंगा आरती में परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा…