<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> भागलपुर के नौगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान शनिवार को कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ में बह गए. फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैंप कर रहे हैं. ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान गंगा नदी की तेज धारा में बह गए. हालांकि तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया. चीफ इंजीनियर सुरक्षित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bjp-leader-satish-chandra-dubey-attacked-rjd-leaders-tejashwi-yadav-and-lalu-yadav-ann-2767932″> ‘बस का बस किडनैप…’, 90 के दशक की फाइल खोल तेजस्वी यादव पर सतीश चंद्र दुबे का पलटवार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> भागलपुर के नौगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान शनिवार को कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ में बह गए. फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैंप कर रहे हैं. ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान गंगा नदी की तेज धारा में बह गए. हालांकि तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया. चीफ इंजीनियर सुरक्षित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bjp-leader-satish-chandra-dubey-attacked-rjd-leaders-tejashwi-yadav-and-lalu-yadav-ann-2767932″> ‘बस का बस किडनैप…’, 90 के दशक की फाइल खोल तेजस्वी यादव पर सतीश चंद्र दुबे का पलटवार</a></strong></p> बिहार शहडोल में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों की छुट्टी, नदी-नाले उफान पर, घरों में भी घुसा पानी